श्रीनगर: कश्मीर में सोमवार को मुहर्रम के आठवें जुलुस के दौरन कई जगहों पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने की खबर सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई सारे युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के मुताबिक, मुहर्रम जुलूस के दौरान मातम मना रहे भीड़ में से कुछ युवाओं ने अमेरिका और इजरायल विरोधी नारे लगाने के साथ-साथ फिलिस्तीन के झंडे लहराए. रविवार (14 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर एलजी प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष जुलूस की अनुमति देने के बाद घाटी में मुहर्रम जुलूस निकाला गया.
The JK police has arrested a number of youths for raising slogans in favour of the people of Palestine and carrying Palestine flag in a Moharram procession yesterday in Srinagar. This is an assault on freedom of expression and that too an expression in favour of the oppressed…
— Ruhullah Mehdi (@RuhullahMehdi) July 16, 2024
वहीं, कश्मीर में युवाओं की हुई गिरफ्तारी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता संसद सदस्य सैयद रुहुल्ला मेहदी ने उनकी रिहाई की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दावा करते इसे उत्पीड़ित लोगों के पक्ष में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया.
उन्होंने युवाओं की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि,पुलिस को उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने से बचना चाहिए. वहीं, पुलिस ने अभी तक कश्मीर में युवाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.
सोमवार को 8वें मुहर्रम जुलूस श्रीनगर से करण नगर इलाके के गुरु बाजार से शुरू हुआ और डलगेट में जाकर खत्म हुआ. इस दौरान खबर मिली कि, मुहर्रम के जुलूस के दौरान शोक मनाने वालों को गाजा के समर्थन में फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए उन्हें इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा का उल्लंघन कर बैनर फहराए