ETV Bharat / bharat

श्रीनगर पुलिस ने कई युवाओं को किया गिरफ्तार? मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का आरोप - Muharram procession in Srinagar

MUHARRAM PROCESSION IN SRINAGAR: कश्मीर में सोमवार को मुहर्रम के आठवें जुलुस के दौरन कई जगहों पर फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने और इजरायल,अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की खबरें प्राप्त हुईं. इस घटना के बाद खबर है कि, कश्मीर में कई युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने अभी तक कश्मीर में युवाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

ANI
कश्मीर में सोमवार को मुहर्रम का 8वां जुलुस निकाला गया (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 3:48 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर में सोमवार को मुहर्रम के आठवें जुलुस के दौरन कई जगहों पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने की खबर सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई सारे युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के मुताबिक, मुहर्रम जुलूस के दौरान मातम मना रहे भीड़ में से कुछ युवाओं ने अमेरिका और इजरायल विरोधी नारे लगाने के साथ-साथ फिलिस्तीन के झंडे लहराए. रविवार (14 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर एलजी प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष जुलूस की अनुमति देने के बाद घाटी में मुहर्रम जुलूस निकाला गया.

वहीं, कश्मीर में युवाओं की हुई गिरफ्तारी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता संसद सदस्य सैयद रुहुल्ला मेहदी ने उनकी रिहाई की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दावा करते इसे उत्पीड़ित लोगों के पक्ष में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया.

उन्होंने युवाओं की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि,पुलिस को उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने से बचना चाहिए. वहीं, पुलिस ने अभी तक कश्मीर में युवाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

सोमवार को 8वें मुहर्रम जुलूस श्रीनगर से करण नगर इलाके के गुरु बाजार से शुरू हुआ और डलगेट में जाकर खत्म हुआ. इस दौरान खबर मिली कि, मुहर्रम के जुलूस के दौरान शोक मनाने वालों को गाजा के समर्थन में फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए उन्हें इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा का उल्लंघन कर बैनर फहराए

श्रीनगर: कश्मीर में सोमवार को मुहर्रम के आठवें जुलुस के दौरन कई जगहों पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने की खबर सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई सारे युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है. खबर के मुताबिक, मुहर्रम जुलूस के दौरान मातम मना रहे भीड़ में से कुछ युवाओं ने अमेरिका और इजरायल विरोधी नारे लगाने के साथ-साथ फिलिस्तीन के झंडे लहराए. रविवार (14 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर एलजी प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे वर्ष जुलूस की अनुमति देने के बाद घाटी में मुहर्रम जुलूस निकाला गया.

वहीं, कश्मीर में युवाओं की हुई गिरफ्तारी पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर नेता संसद सदस्य सैयद रुहुल्ला मेहदी ने उनकी रिहाई की मांग की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दावा करते इसे उत्पीड़ित लोगों के पक्ष में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया.

उन्होंने युवाओं की रिहाई की मांग करते हुए कहा कि,पुलिस को उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार करने से बचना चाहिए. वहीं, पुलिस ने अभी तक कश्मीर में युवाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

सोमवार को 8वें मुहर्रम जुलूस श्रीनगर से करण नगर इलाके के गुरु बाजार से शुरू हुआ और डलगेट में जाकर खत्म हुआ. इस दौरान खबर मिली कि, मुहर्रम के जुलूस के दौरान शोक मनाने वालों को गाजा के समर्थन में फिलिस्तीनी झंडे लहराते हुए उन्हें इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा का उल्लंघन कर बैनर फहराए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.