वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के दूसरे दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा दीपावली से पहले बनारस ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अहम है. प्रधानमंत्री 32 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात बनारस को देंगे. इसके अलावा लगभग 3400 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देशभर के एयरपोर्ट समेत अन्य योजनाओं के लिए मिलेगी. पीएम मोदी करीब 2870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली बनारस के नए एयरपोर्ट की बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी कुल 5 घंटे काशी में रहेंगे. वह कुल 23 परियोजनाओं के 6611 करोड़ रुपये की सौगात पूरे देश को देंगे. इनमें यूपी 7 शहरों के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार की भी परियोजनाएं शामिल हैं.
नए एयरपोर्ट की बिल्डिंग के शिलान्यास के बाद बनारस के एयरपोर्ट की छवि बदल जाएगी. बनारस एयरपोर्ट देश के नामी ग्रामीण और बड़े एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा. वाराणसी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन समारोह भी होना है. इस दौरान वह कांची कामकोटि मठ की तरफ से तैयार किए गए 110 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से आरजे शंकरा नेत्रालय का भी उद्घाटन करेंगे. इसके लिए लोगों को बेंगलुरु जाना पड़ता था. अब लोगों को हाई-फाई नेत्रालय की सुविधा अब उनके शहर बनारस में मिलेगी. पूरे यूपी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
30 किमी तक सड़क यात्रा करेंगे पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 01:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत केंद्रीय व कैबिनेट मंत्री उनका स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री यहां से सीधे सड़क मार्ग से माधोपुर संदहा रोड पर बने शंकर नेत्रालय पहुंचेंगे. कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. इस दौरान यहां पर मौजूद वाराणसी के कुछ उद्योगपति और व्यापारी वर्ग के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. दौरे के दौरान पीएम मोदी लगभग 30 किमी तक सड़क यात्रा करेंगे. वह चार विधानसभा क्षेत्र से गुजरेंगे. हर मार्ग पर काशीवासियों की ओर से उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम : 20 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे. यहां से सड़क मार्ग से हरहुआ चौराहा होते माधोपुर में श्री कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट की ओर से निर्मित आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का शुभारम्भ करने जाएंगे. यहां पीएम करीब डेढ़ घंटे रहेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से ही तरना, शिवपुर, गिलट बाजार, भोजूबीर, जिला मुख्यालय, पुलिस लाइन, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, मलदहिया, सिगरा साजन चौराहा होते स्टेडियम आएंगे. यहां करीब 2 घंटे लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे.
खिलाड़ियों से भी मुलाकात करेंगे : प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से सिगरा स्टेडियम तक पिंडरा, शिवपुर, शहर उत्तरी और कैंट विस क्षेत्रों से गुजरेंगे. भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री यहां एक हजार से भी ज्यादा लोगों से संवाद करेंगे. फिर सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 6611 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. उनका अतुलानंद तिराहे से सिगरा स्टेडियम तक भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे. प्रधानमंत्री के यात्रा मार्ग और प्रमुख चौराहों को पार्टी के झंडों एवं पटकों से सजाया जा रहा है. जिले में 500 से अधिक छोटी बड़ी होर्डिंग लग रही हैं. उन पर प्रधानमंत्री को हरियाणा जीत की बधाई और काशीवासियों को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए धन्यवाद दिया गया है. पीएम खिलाड़ियों से भी मिलेंगे.
बनारस पहुंचा नए एयरपोर्ट का मॉडल : 2870 करोड़ की लागत से लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का 75 हजार वर्गमीटर एरिया और सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही रनवे का भी विस्तार होगा. प्रथम चरण में 100 करोड़ की लागत से बनने वाली न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे. रनवे का विस्तार होने से यहां अमेरिकी राष्ट्रपति के खास विमान अमेरिकी एयर फोर्स-वन के साथ बोइंग 777 जैसे बड़े विमान भी आसानी से लैंड कर सकेंगे. एयरपोर्ट विस्तारीकरण से सात गांवों का नाम मिट जाएगा. इंटीग्रेटेड टर्मिनल में गंगा घाट, मंदिर और सारनाथ के प्रतीक दिखेंगे. कुल मिलाकर नया लुक विकसित देशों के एयरपोर्ट की तरह हाईटेक होने के साथ भारतीय संस्कृीति का संदेश देगा. नए एयरपोर्ट भवन की छत स्टील और फर्श ग्रेनाइट की होगी. पोर्टिको में वेद मंत्र लिखे दिखेंगे तो पूरे भवन में काशी की ऐतिहासिकता और पौराणिकता दिखेगी.
ये है एयरपोर्ट की खासियत : एयरपोर्ट के रनवे के नीचे टनल से गुजरेगा एनएच-56 हाईवे. नए एयरपोर्ट के बनने के बाद इसकी क्षमता एक करोड़ यात्री हो जाएगी. 20 विमान एक साथ पार्क हो सकेंगे एप्रेन में. 1500 चार पहिया वाहनों की पार्किंग क्षमता. दुनिया के सभी देशों से बड़े विमानों हो सकेगी आवाजाही.
वेंडिंग कार्ट का होगा वितरण : प्रधानमंत्री के हाथों प्रो पुअर प्रोजेक्ट योजना के उद्घाटन के साथ ही सारनाथ में 286 वेंडरों को वेंडिंग कार्ट बांटी जाएगी. वीडीए की ओर से शुक्रवार को पुरातात्विक संग्रहालय के पास कैंप लगाकर लाभार्थियों का सत्यापन किया गया है. संग्रहालय के मुख्य द्वार से सारनाथ मुख्य चौराहे तक वेंडिंग जोन में आने वाले वेंडिंग लाभार्थियों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रो पुअर प्रोजेक्ट के तहत वेंडिंग कार्ट दी जाएगी.
सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगी कोचों की तैनाती : सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संचालन का जिम्मा पीएम के आगमन से पहले जिला खेल समिति और क्षेत्रीय खेल अधिकारी को दे दिया गया है. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि अलग-अलग खेलों के अलग-अलग कोच नियुक्त किए जाएंगे. उनके द्वारा चयनित खिलाड़ियों को सुबह शाम तीन- तीन घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इनमें फुटबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती, जुडो, स्विमिंग, वॉलीबाल, बास्केटबॉल आदि शामिल होंगे. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) की ओर से नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, इंडोर और आउटडोर के विभिन्न खेलों के कोच तैनात होंगे.
राष्ट्रीय खिलाड़ियों के कैंप शुरू होंगे. उन खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल और कोच की पूरी व्यवस्था हो गई है. स्टेडियम में सुबह-शाम टहलने वालों के लिए पहले की ही व्यवस्था लागू रहेगी. उनका और खिलाड़ियों का आईडी कार्ड बनेगा. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को अब वाराणसी खेल संकुल के नाम अब जाना जाएगा. संचालन की जिम्मेदारी दिल्ली की कम्पनी की जगह अब जिला खेल समिति और क्षेत्रीय खेल अधिकारी को दे दी गई है.
खेल विभाग और जिला खेल समिति पर रख-रखाव की जिम्मेदारी : कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने बताया कि सिगरा स्टेडियम के सुंदरीकरण और पुनर्विकास के बाद खेल संकुल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए तैयार है. जिला खेल समिति और आरएसओ के समन्वय से जल्द ही कोच के जरिए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शुरू होगा. पूर्व की तरह ही यहां खेल व्यवस्था होगी. जिसे नवंबर में पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा. स्टेडियम का रख-रखाव खेल विभाग और जिला खेल समिति से ही कराया जाएगा. स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से भी छह माह तक इसके लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.
इतने करोड़ की इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण : आरजे शकर नेत्र चिकित्सालय (90 करोड़), वाराणसी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स सिगरा का पुनर्विकास (216.29 करोड़), सारनाथ में प्रो-पुअर के अंतर्गत पर्यटन पुनर्विकास (90.20 करोड़), सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास (13.78 करोड़), डॉ. अम्बेडकर स्टेडियम लालपुर में 100 बेड के बालक-बालिका छात्रावास और पब्लिक पवेलियन (12.99 करोड़ ), वाराणसी शहर में 20 पार्कों का सुंदरीकरण और पुनर्विकास (7.85 करोड़), महिला आईटीआई चौकाघाट और आईटीआई करौंदी में हाईटेक लैब (7.08 करोड़), सेंट्रल जेल में बैरकों का निर्माण (6.67 करोड़), सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र (6.00 करोड़), बाणासुर मंदिर एवं गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास (6.02 करोड़), सेंट्रल जेल में 48 कर्मचारी आवास का निर्माण (5.16 करोड़), टाउनहाल शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण (2.51 करोड़), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरथरा में आवासीय भवन (2.16 करोड़), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईगांव (1.93 करोड़), ककरमत्ता फ्लाईओवर के नीचे एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग (1.49 करोड़).
दूसरे शहरों की इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : बागडोगरा एयरपोर्ट पर नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण (1550 करोड़), दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण (912 करोड़), आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण (579 करोड़), सहानरपुर सरसावा एयरपोर्ट में ए सिविल एन्क्लेव (54.56 करोड़).
दूसरे राज्यों की इन परियोजनाओं का भी होगा लोकार्पण : एमपी के रीवा एयरपोर्ट में नए टर्मिनल भवन (91 करोड़), छत्तीसगढ़ महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर में नया टर्मिनल भवन (80.32 करोड़), पश्चिम बंगाल बागडोगरा एयरपोर्ट सिविल एनक्लेव (1550 करोड़), बिहार दरभंगा एयरपोर्ट नया सिविल एन्क्लेव (912 करोड़)
यूपी के सबसे बड़े नेत्रालय का उद्घाटन करेंगे पीएम : पीएम हरहुआ स्थित हरिहरपुर में आर झुनझुनवाला शंकरा सुपर स्पेशलटी आई हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. यह 110 करोड़ की लागत से बना है. यह वाराणसी ही नहीं यूपी का सबसे बड़ा नेत्रालय है. जहां 30 हजार आंखों का सर्जरी साल भर में की जाएगी. गरीबों का निशुल्क इलाज किया जाएगा. वाराणसी के हरिहरपुर में कांची कामकोटि मेडिकल ट्रस्ट के सहयोग से निर्मित किया गया. यह अस्पताल देश में शंकरा नेत्रालय का 14वां अस्पताल है. अस्पताल में 9 ऑपरेशन थिएटर्स के साथ अन्य जरूरी सुविधाए हैं,रोजाना 200 से 250 मरीज देखें जाएंगे.
शंकरा नेत्रालय हॉस्पिटल के सेल्स हेड इंडिया नरेंद्र मराठे ने बताया कि हॉस्पिटल 1 लाख 26 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है. शंकरा हॉस्पिटल के पार्टनर शंकर फाउंडेशन यूएसए, आर झुनझुनवाला हैं. अस्पताल में हाई-टेक और आधुनिक मल्टीपल स्पेशलटीज होंगी. आंखों की विभिन्न समस्याओं जैसे मोतियाबिंद, कॉर्निया, रेटिना, ग्लुकोमा, पीडिएट्रिक ऑप्थेल्मोलोजी, ऑक्युलोप्लास्टी, आई बैंक और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट, क्लिनिकल एवं माइक्रो बायोलोजी लैबोरेटरी, फार्मेसी और ऑप्टिकल आदि के लिए आधुनिक सेवाएं भी मिलेंगी.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में भाजपा ने लगाया पीएम मोदी का 10 हाथों वाला पोस्टर, बना चर्चा का विषय