ETV Bharat / bharat

पीएम नरेंद्र मोदी का झारखंड दौराः घाटशिला में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित, एसपीजी से संभाली सुरक्षा की कमान - Lok Sabha Election 2024

PM Narendra Modi visit to Ghatshila. एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा होने जा रहा है. 19 मई को पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पीएम नरेंद्र मोदी जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए प्रचार करने के लिए यहां आ रहे हैं.

PM Narendra Modi visit to Ghatshila in East Singhbhum for election campaign in Jharkhand on May 19
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 12:12 PM IST

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः रविवार को घाटशिला में पीएम मोदी की चुनावी सभा (ETV Bharat)

घाटशिलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) का सुबह 11 बजे झारखंड आगमन हो रहा है. पीएम मोदी जमशेदपुर लोकसभा के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में चुनावी सभा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रदेश भाजपा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 19 मई को किसी भी हालत में कार्यक्रम स्थल पर दो घंटे पूर्व पहुंचने का प्रयास करें. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनावी सभा में पूरे कोल्हान से 1 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जुटेगी और प्रधानमंत्री को सुनेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर गोल्फ मैदान में उतारेगा. इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से सभा स्थल तक जाएंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सड़क के दोनों और बैरिकेड लगाए गए हैं और पुलिस जवान को भी तैनात की जाएगी. वहीं एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ने सभा स्थल से लेकर चॉपर की लैंडिंग स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है. एसपीजी ने शुक्रवार को गोल्फ मैदान एयरफोर्स की हेलीकॉप्टर की दो बार लैंडिंग कराकर स्थल की जांच की.

शनिवार की सुबह 11 बजे प्री-रिहर्सल

गोल्फ मैदान में शनिवार की सुबह 11 बजे प्री-रिहर्सल किया गया. रविवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के चॉपर की इसी स्थल पर लैंडिंग होनी है. शनिवार को गोल्फ ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के अलावा गोल्फ ग्राउंड से सभा स्थल तक सड़क मार्ग पर रिहर्सल की गयी. इस दौरान हर जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर गुरुवार को ही एसपीजी की टीम घाटशिला आ चुकी है. एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग लगातार सभा स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया है.

बता दें इस मैदान में इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने चुनावी सभा की थी. ये दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री घाटशिला के ताम्र मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले घाटशिला में बड़ा मसला ये है कि 10 साल से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई माइंस बंद पड़े हुए हैं. यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर पलायन करना पड़ रहा है. 5 साल से धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का मामला भी अधर में है. यहां के लोगों को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आने से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खुलने और एयरपोर्ट बनने की आशा जगेगी.

इसे भी पढ़ें- चोरों को चैन से सोने नहीं दूंगा, उनके खजाने भी खाली कर दूंगा, और भी खजाने खोज रहा हूं, झारखंड में मिले कैश पर पीएम मोदी का ऐलान - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है, पीएम मोदी ने गिरिडीह में दी एक और गारंटी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में एक मुख्यमंत्री जेल में, ऐसे लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - PM Modi Rally in Lohardaga

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः रविवार को घाटशिला में पीएम मोदी की चुनावी सभा (ETV Bharat)

घाटशिलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) का सुबह 11 बजे झारखंड आगमन हो रहा है. पीएम मोदी जमशेदपुर लोकसभा के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में चुनावी सभा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रदेश भाजपा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 19 मई को किसी भी हालत में कार्यक्रम स्थल पर दो घंटे पूर्व पहुंचने का प्रयास करें. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनावी सभा में पूरे कोल्हान से 1 लाख लोगों से ज्यादा की भीड़ जुटेगी और प्रधानमंत्री को सुनेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर गोल्फ मैदान में उतारेगा. इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से सभा स्थल तक जाएंगे. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सड़क के दोनों और बैरिकेड लगाए गए हैं और पुलिस जवान को भी तैनात की जाएगी. वहीं एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम ने सभा स्थल से लेकर चॉपर की लैंडिंग स्थल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है. एसपीजी ने शुक्रवार को गोल्फ मैदान एयरफोर्स की हेलीकॉप्टर की दो बार लैंडिंग कराकर स्थल की जांच की.

शनिवार की सुबह 11 बजे प्री-रिहर्सल

गोल्फ मैदान में शनिवार की सुबह 11 बजे प्री-रिहर्सल किया गया. रविवार की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के चॉपर की इसी स्थल पर लैंडिंग होनी है. शनिवार को गोल्फ ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के अलावा गोल्फ ग्राउंड से सभा स्थल तक सड़क मार्ग पर रिहर्सल की गयी. इस दौरान हर जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर गुरुवार को ही एसपीजी की टीम घाटशिला आ चुकी है. एसएसपी किशोर कौशल और ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग लगातार सभा स्थल की सुरक्षा का जायजा लिया है.

बता दें इस मैदान में इससे पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने चुनावी सभा की थी. ये दूसरा अवसर है जब प्रधानमंत्री घाटशिला के ताम्र मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में आने वाले घाटशिला में बड़ा मसला ये है कि 10 साल से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई माइंस बंद पड़े हुए हैं. यहां के लोगों को रोजगार के लिए बाहर पलायन करना पड़ रहा है. 5 साल से धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का मामला भी अधर में है. यहां के लोगों को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी के आने से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खुलने और एयरपोर्ट बनने की आशा जगेगी.

इसे भी पढ़ें- चोरों को चैन से सोने नहीं दूंगा, उनके खजाने भी खाली कर दूंगा, और भी खजाने खोज रहा हूं, झारखंड में मिले कैश पर पीएम मोदी का ऐलान - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है, पीएम मोदी ने गिरिडीह में दी एक और गारंटी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में एक मुख्यमंत्री जेल में, ऐसे लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - PM Modi Rally in Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.