पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना के पाटलिपुत्र में बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को अपने निशाने पर लिया. पाटलिपुत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस तथा आरजेडी दोनों पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का हितैषी बताया.
'जब तक मोदी जिंदा है..' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र के मैदान से घोषणा की जब तक मोदी जिंदा है, तब तक वो बाबा साहेब के संविधान और एससी-एसटी और ओबीसी के हक को हड़पने नहीं देंगे. उन्होंने आरजेडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव के लालटेन ने सिर्फ बिहार के एक घर को रोशनी दी.
'लालटेन ने अपना घर रोशन कर अंधेरा फैलाया' : नरेंद्र मोदी ने ललकारते हुए कहा कि लालटेन ने बिहार में सिर्फ एक घर को रोशनी दी. अपने घर को रोशन करके उन्होंने पूरे बिहार में अंधेरा फैलाया. धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कह कर एससी-एसटी और ओबीसी का हक मारा गया. इससे फायदा वोट जिहाद करने वालों को हुआ.
''इंडी गठबंधन वाले अपने वोट बैंक की गुलामी करते हैं तो करें, उनके सामने मुजरा करते हैं तो करें. लेकिन जब तक मोदी जिंदा है धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देगा. एससी, एसटी और ओबीसी के हक को किसी और को नहीं लेने देगा.''- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
पाटलिपुत्र में चाचा Vs भतीजी : पाटलिपुत्र में बीजेपी की ओर से रामकृपाल यादव चुनावी मैदान में हैं जबकि आरजेडी से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती यहां से चुनावी मैदान में है. मीसा भारती लगातार दो बार यहां से चुनाव हार चुकीं हैं एक बार फिर तीसरी बार लालू यादव ने मीसा भारती को मैदान में उतारा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बाद रामकृपाल यादव और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है.
1 जून को डालें जाएंगे पाटलिपुत्र में वोट : पाटलिपुत्र विधानसभा में 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होंगे. लगातार दो बार से रामकृपाल यादव चुनावी मैदान में जीत रहे हैं. अगर इस बार रामकृपाल यादव की विक्ट्री होती है तो ये उनकी हैट्रिक होगी. वहीं दूसरी ओर मीसा भारती अगर चुनाव जीततीं हैं तो पाटलिपुत्र सीट पर लालू परिवार का लंबे अरसे बाद खाता खुलेगा. नतीजे 4 जून को आएंगे.
ये भी पढ़ें-
- क्या चुनाव बाद गिरफ्तार होंगे तेजस्वी? काराकाट में बोले PM मोदी- जेल जाने का काउंटडाउन शुरू - PM Narendra Modi
- बक्सर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, BJP प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए मांगा वोट - PM Modi Rally
- 'घोर सांप्रदायिक, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी हैं इंडी गठबंधन के लोग', PM मोदी का विपक्ष पर हमला - PM Modi Rally
- PM नरेंद्र मोदी की पटना में रैली, BJP उम्मीदवार रामकृपाल यादव के लिए मांगा वोट - PM Modi Rally