ETV Bharat / bharat

पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की दूसरी रैली: सहारनपुर में आज गरजेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, नगीना में सीएम योगी करेंगे सभा - PM Narendra Modi rally - PM NARENDRA MODI RALLY

सहारनपुर में पीएम नरेंद्र मोदी आज रैली करेंगी. इस दौरान सीएम योगी और रालोद मुखिया जयंत चौधरी समेत कई नेता मंच पर मौजूद रहेंगे.

PM Narendra Modi rally in Saharanpur
PM Narendra Modi rally in Saharanpur
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Apr 6, 2024, 8:37 AM IST

सहारनपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग मैदान पर सुबह साढ़े 10 बजे रैली को संबोधित करेंगे. रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच साझा करेंगे. इसके अलावा रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद होंगे.

प्रधानमंत्री की रैली दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग मैदान में सुबह साढ़े 10 बजे होगी. रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने पूजा जोर लगा दिया है. बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण मुस्लिम मतदाताओं पर भी विशेष फोकस है.

पीएम मोदी करीब 10 बजे राजकीय विमान से सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. जहां से वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 10:30 बजे सभा स्थल पर आएंगे. हैलीपैड सभा स्थल के ठीक सामने बनाया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी रैली में भआग लेंगे.

पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की दूसरी रैली
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह पीएम मोदी ने मेरठ में चुनावी रैली कर यूपी में चुनावी शंखनाद किया था. उस दौरान रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने उनके साथ मंच साझा किया था. यह दूसरा ऐसा मौका है जब पीएम पश्चिमी यूपी में दूसरी रैली करने जा रहे हैं. भाजपा कहीं न कहीं इस बार पश्चिमी यूपी पर ज्यादा फोकस कर रही है. शायद यही वजह है कि रालोद जैसी पार्टी के साथ बीजेपी ने हाथ मिलाकर कही न कहीं सपा को बड़ा झटका दिया है. अब यह रणनीति कितनी कारगर होगी यह तो आने वाला चुनावी परिणाम ही बताएगा.

सीएम योगी और मायावती के भतीजे नगीना में करेंगे सभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चांदपुर और नगीना में चुनावी सभाएं करेंगे. बसपा की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद नगीना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढे़ंः कानपुर: झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन साल के बच्चे की जलकर हुई मौत

ये भी पढ़ेंः IIT कानपुर ने बनाया अनोखा डिवाइस, मिनट्स में देता है ओरल कैंसर की जानकारी

सहारनपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग मैदान पर सुबह साढ़े 10 बजे रैली को संबोधित करेंगे. रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मंच साझा करेंगे. इसके अलावा रालोद मुखिया जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद होंगे.

प्रधानमंत्री की रैली दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग मैदान में सुबह साढ़े 10 बजे होगी. रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने पूजा जोर लगा दिया है. बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण मुस्लिम मतदाताओं पर भी विशेष फोकस है.

पीएम मोदी करीब 10 बजे राजकीय विमान से सरसावा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. जहां से वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 10:30 बजे सभा स्थल पर आएंगे. हैलीपैड सभा स्थल के ठीक सामने बनाया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी रैली में भआग लेंगे.

पश्चिमी यूपी में पीएम मोदी की दूसरी रैली
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह पीएम मोदी ने मेरठ में चुनावी रैली कर यूपी में चुनावी शंखनाद किया था. उस दौरान रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने उनके साथ मंच साझा किया था. यह दूसरा ऐसा मौका है जब पीएम पश्चिमी यूपी में दूसरी रैली करने जा रहे हैं. भाजपा कहीं न कहीं इस बार पश्चिमी यूपी पर ज्यादा फोकस कर रही है. शायद यही वजह है कि रालोद जैसी पार्टी के साथ बीजेपी ने हाथ मिलाकर कही न कहीं सपा को बड़ा झटका दिया है. अब यह रणनीति कितनी कारगर होगी यह तो आने वाला चुनावी परिणाम ही बताएगा.

सीएम योगी और मायावती के भतीजे नगीना में करेंगे सभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चांदपुर और नगीना में चुनावी सभाएं करेंगे. बसपा की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद नगीना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढे़ंः कानपुर: झोपड़ी में लगी भीषण आग, तीन साल के बच्चे की जलकर हुई मौत

ये भी पढ़ेंः IIT कानपुर ने बनाया अनोखा डिवाइस, मिनट्स में देता है ओरल कैंसर की जानकारी

Last Updated : Apr 6, 2024, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.