ETV Bharat / bharat

'मौज करने के लिए नहीं मेहनत करने के लिए जन्मा है मोदी', PM ने दिलाई बिहार में 'जंगलराज' की याद - Lok Sabha Election 2024

PM Modi Rally In Nawada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में दूसरी चुनावी रैली को संबोधित किया है. नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मैं देश से गरीबी नहीं हटा दूंगा, आराम से नहीं बैठूंगा. उन्होंने 'जंगलराज' का जिक्र करते हुए लालू यादव पर भी निशाना साधा है.

PM Modi Rally In Nawada
PM Modi Rally In Nawada
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 12:34 PM IST

नवादा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि लगातार तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि नवादा समेत बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है. पीएम ने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि देश की जनता ने वोट की ताकत से मजबूत सरकार बनाई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोगों को मोदी की गारंटी से दिक्कत हो रही है लेकिन उनको नहीं पता कि मोदी की गारंटी ही जीत की गारंटी है. इस पर लोग भरोसा करते हैं. उन्होंने राम मंदिर और धारा 370 को लेकर भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.

नवादा में मोदी की चुनावी रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जय छठी मइया' के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया. पीएम ने कहा कि भीड़ को देखकर कह सकता हूं कि नवादा समेत पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहरेगा.

'दुनिया में भारत का बज रहा डंका': पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है. उन्होंने लोगों से जवाब पूछा. वहीं, जब भीड़ ने कहा- 'मोदी के कारण' तो प्रधानमंत्री ने कहा- आपने गलत जवाब दे दिया. 'मोदी के कारण नहीं, बल्कि आपके वोट की ताकत के कारण यह सब हो रहा है.'

'गरीब कल्याण के लिए अनगिनत काम': पीएम ने कहा कि मैं भूल नहीं सकता कि 2014 से पहले देश की क्या हालत थी. न गरीबों को राशन मिलता था, न शौचालय था और न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था थी. बीते गरीब 10 सालों में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुए, वह आजादी के 60 वर्षों में भी नहीं हुए. जब तक गरीबी खत्म नहीं कर दूंगा, मोदी खामोश नहीं बैठेगा.

मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा: पीएम मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी अब आराम क्यों नहीं करते हैं तो मैं बताना चाहता हूं कि मोदी मौज करने के लिए नहीं जन्मा है. मोदी तो मेहनत करने के लिए जन्मा है. अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है. अभी तो देश को टॉप गियर पर ले जाना है.

मुश्किल से बिहार जंगलराज से निकला: बिहार में वो भी समय था जब बहनों को सड़क पर निकलने में डर लगता था. नीतीश जी और सुशील मोदी दी के प्रयास से बिहार जंगलराज से बाहर निकला है. अब हर बहन को उसके भाई मोदी की गारंटी भी है.

विपक्ष पर बरसे नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी सहयोग मिलता है. इसके लिए वह पीएम मोदी का आभार जताते हैं. सीएम ने फिर याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति कैसी थी, जबकि 2006 के बाद कैसे बिहार की तस्वीर बदल गई. लोगों को उस दौर को जरूर याद करना चाहिए कि कैसे लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. नई उम्र के लोगों को क्या पता है, इसलिए कोई भूलियेगा नहीं.

"पति-पत्नी को मौका मिला था लेकिन कोई काम नहीं किया था उनलोगों (लालू-राबड़ी) ने. अब कोई दंगा नहीं होता. इसलिए मुसलमानों को भी नहीं भूलना चाहिए कि हमलोगों ने कैसे उनके लिए काम किए हैं. उनलोगों (लालू) को वोट मत दीजिएगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

विवेक ठाकुर का श्रवण कुशवाहा से मुकाबला: नवादा लोकसभा सीट पर पहली बार बीजेपी चुनाव लड़ रही है. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. उनका मुख्य मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा से है. हालांकि इस सीट से आरजेडी नेता राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव और भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह भी मैदान में हैं. अभी वर्तमान में यहां से सूरज भान के भाई चंदन कुमार आरएलजेपीआर से सांसद हैं.

ये भी पढ़ें:

'युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?', नवादा आने से पहले PM मोदी पर बरसे तेजस्वी - Lok Sabha Election 2024

मगध को साधने का जुगाड़, आज नवादा में PM मोदी भरेंगे हुंकार, विवेक ठाकुर के लिए करेंगे प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024

'सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए, बोल रहे हैं- मोदी आया', जमुई की धरती से नरेंद्र मोदी का संदेश - PM Narendra Modi

'मोदी जैसा कोई नहीं, प्रधानमंत्री को चाय पिलाना सपना', PM की सभा में मुजफ्फरपुर से पहुंचा चायवाला - pm modi big fan

नवादा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि लगातार तीसरी बार देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि नवादा समेत बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत तय है. पीएम ने कहा कि आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. ये इसलिए संभव हो पा रहा है, क्योंकि देश की जनता ने वोट की ताकत से मजबूत सरकार बनाई है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष के लोगों को मोदी की गारंटी से दिक्कत हो रही है लेकिन उनको नहीं पता कि मोदी की गारंटी ही जीत की गारंटी है. इस पर लोग भरोसा करते हैं. उन्होंने राम मंदिर और धारा 370 को लेकर भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.

नवादा में मोदी की चुनावी रैली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'जय छठी मइया' के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह और लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया. पीएम ने कहा कि भीड़ को देखकर कह सकता हूं कि नवादा समेत पूरे बिहार में एनडीए का परचम लहरेगा.

'दुनिया में भारत का बज रहा डंका': पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारत का डंका बज रहा है. उन्होंने लोगों से जवाब पूछा. वहीं, जब भीड़ ने कहा- 'मोदी के कारण' तो प्रधानमंत्री ने कहा- आपने गलत जवाब दे दिया. 'मोदी के कारण नहीं, बल्कि आपके वोट की ताकत के कारण यह सब हो रहा है.'

'गरीब कल्याण के लिए अनगिनत काम': पीएम ने कहा कि मैं भूल नहीं सकता कि 2014 से पहले देश की क्या हालत थी. न गरीबों को राशन मिलता था, न शौचालय था और न ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था थी. बीते गरीब 10 सालों में गरीब कल्याण के लिए जो काम हुए, वह आजादी के 60 वर्षों में भी नहीं हुए. जब तक गरीबी खत्म नहीं कर दूंगा, मोदी खामोश नहीं बैठेगा.

मोदी मेहनत करने के लिए जन्मा: पीएम मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी अब आराम क्यों नहीं करते हैं तो मैं बताना चाहता हूं कि मोदी मौज करने के लिए नहीं जन्मा है. मोदी तो मेहनत करने के लिए जन्मा है. अभी तो ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है. अभी तो देश को टॉप गियर पर ले जाना है.

मुश्किल से बिहार जंगलराज से निकला: बिहार में वो भी समय था जब बहनों को सड़क पर निकलने में डर लगता था. नीतीश जी और सुशील मोदी दी के प्रयास से बिहार जंगलराज से बाहर निकला है. अब हर बहन को उसके भाई मोदी की गारंटी भी है.

विपक्ष पर बरसे नीतीश: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी सहयोग मिलता है. इसके लिए वह पीएम मोदी का आभार जताते हैं. सीएम ने फिर याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति कैसी थी, जबकि 2006 के बाद कैसे बिहार की तस्वीर बदल गई. लोगों को उस दौर को जरूर याद करना चाहिए कि कैसे लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकल पाते थे. नई उम्र के लोगों को क्या पता है, इसलिए कोई भूलियेगा नहीं.

"पति-पत्नी को मौका मिला था लेकिन कोई काम नहीं किया था उनलोगों (लालू-राबड़ी) ने. अब कोई दंगा नहीं होता. इसलिए मुसलमानों को भी नहीं भूलना चाहिए कि हमलोगों ने कैसे उनके लिए काम किए हैं. उनलोगों (लालू) को वोट मत दीजिएगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

विवेक ठाकुर का श्रवण कुशवाहा से मुकाबला: नवादा लोकसभा सीट पर पहली बार बीजेपी चुनाव लड़ रही है. राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. उनका मुख्य मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा से है. हालांकि इस सीट से आरजेडी नेता राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव और भोजपुरी स्टार गुंजन सिंह भी मैदान में हैं. अभी वर्तमान में यहां से सूरज भान के भाई चंदन कुमार आरएलजेपीआर से सांसद हैं.

ये भी पढ़ें:

'युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?', नवादा आने से पहले PM मोदी पर बरसे तेजस्वी - Lok Sabha Election 2024

मगध को साधने का जुगाड़, आज नवादा में PM मोदी भरेंगे हुंकार, विवेक ठाकुर के लिए करेंगे प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024

'सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए, बोल रहे हैं- मोदी आया', जमुई की धरती से नरेंद्र मोदी का संदेश - PM Narendra Modi

'मोदी जैसा कोई नहीं, प्रधानमंत्री को चाय पिलाना सपना', PM की सभा में मुजफ्फरपुर से पहुंचा चायवाला - pm modi big fan

Last Updated : Apr 7, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.