ETV Bharat / bharat

बेतिया में 4 फरवरी को होने वाली PM मोदी की रैली स्थगित, ये है वजह - पीएम मोदी की बेतिया रैली टली

PM Modi Rally In Bettiah: बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 फरवरी की रैली स्थगित हो गई है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब पीएम फरवरी के दूसरे सप्ताह में बेतिया आ सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में पीएम मोदी की रैली
बेतिया में पीएम मोदी की रैली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 2:31 PM IST

बेतिया: बेतिया के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने जानकारी दी है कि बेतिया में पीएम मोदी की रैली 4 फरवरी को नहीं होगी. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को होने वाली जनसभा स्थगित हो गई है, लेकिन यह कार्यक्रम फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगा. प्रधानमंत्री बेतिया में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. जिसे अगले हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अभी इसकी नई तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन संजय जायसवाल ने बताया कि फरवरी में जैसे ही तारीख की जानकारी मिलेगी, उसे तुरंत साझा किया जाएगा.

"पीएम मोदी का 4 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम स्थगित हो गया है. अब पीएम, फरवरी के दूसरे सप्ताह में बेतिया आएंगे, लेकिन अभी तारीख की जानकारी नहीं है. जैसे ही तारीख पता चलेगा, उसे तुरंत बताया जाएगा."- डॉ संजय जायसवाल, सांसद, बीजेपी

पीएम के आगमन को लेकर तैयारी: पीएम मोदी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. टेंट पंडाल वालों के साथ अन्य सभी को सभा स्थल पर काम को तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन भी इस तैयारी में लगा हुआ है.

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम करेंगे शंखनाद: बताते चलें कि 2024 चुनाव का शंखनाद चंपारण की धरती से होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे. वहीं पूरे उत्तर बिहार को 19 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं.

सभा स्थल पर आला अधिकारियों की नजर: वहीं बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम हो रहा है. पीएम जिले में 6500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने आ रहे है, जिसको लेकर चंपारणवासी बेहद खुश हैं.

पढ़ें: बेतिया में 4 फरवरी को होगी पीएम मोदी की सभा, मुख्यमंत्री नीतीश भी साझा करेंगे मंच

बेतिया: बेतिया के बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने जानकारी दी है कि बेतिया में पीएम मोदी की रैली 4 फरवरी को नहीं होगी. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को होने वाली जनसभा स्थगित हो गई है, लेकिन यह कार्यक्रम फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगा. प्रधानमंत्री बेतिया में जनसभा को संबोधित करने वाले थे. जिसे अगले हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अभी इसकी नई तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन संजय जायसवाल ने बताया कि फरवरी में जैसे ही तारीख की जानकारी मिलेगी, उसे तुरंत साझा किया जाएगा.

"पीएम मोदी का 4 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम स्थगित हो गया है. अब पीएम, फरवरी के दूसरे सप्ताह में बेतिया आएंगे, लेकिन अभी तारीख की जानकारी नहीं है. जैसे ही तारीख पता चलेगा, उसे तुरंत बताया जाएगा."- डॉ संजय जायसवाल, सांसद, बीजेपी

पीएम के आगमन को लेकर तैयारी: पीएम मोदी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. हेलीपैड तैयार किया जा रहा है. टेंट पंडाल वालों के साथ अन्य सभी को सभा स्थल पर काम को तेजी से करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन भी इस तैयारी में लगा हुआ है.

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम करेंगे शंखनाद: बताते चलें कि 2024 चुनाव का शंखनाद चंपारण की धरती से होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे. वहीं पूरे उत्तर बिहार को 19 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं.

सभा स्थल पर आला अधिकारियों की नजर: वहीं बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम हो रहा है. पीएम जिले में 6500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने आ रहे है, जिसको लेकर चंपारणवासी बेहद खुश हैं.

पढ़ें: बेतिया में 4 फरवरी को होगी पीएम मोदी की सभा, मुख्यमंत्री नीतीश भी साझा करेंगे मंच

Last Updated : Jan 30, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.