ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे, पदाधिकारियों से की मुलाकात - PM Narendra Modi - PM NARENDRA MODI

PM Modi Meets BJP office Bearers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय में सभी पदाधिकारियों से मुलाकात की. बताया गया है कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की और उनका मान बढ़ाया.

PM Modi Meets BJP office Bearers
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे और यहां कार्यरत पार्टी के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात की. पीएम मोदी के मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बंद कमरे में पदाधिकारियों से मुलाकात की.

भाजपा मुख्यालय से जानकारी देतीं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के बाद पीएम मोदी की मुख्यालय के पदाधिकारियों से यह पहली मुलाकात है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना के लिए उनसे मुलाकात की और उनका मान बढ़ाया. हालांकि, आम चुनाव के नतीजे आने के बाद भी पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे और चुनाव में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

बता दें, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी हर बार चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों से मिलते हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी इसी तरह से पदाधिकारियों का मान बढ़ाया था. इस बार भी उन्होंने उसी को परंपरा को आगे बढ़ाया. हालांकि, इस बार भाजपा को लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिला है. भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि एनडीए को 290 से अधिक सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े 272 से अधिक है.

यह भी पढ़ें- एक्स पर ट्रंप, बाइडेन जैसे नेताओं को पछाड़ा, इस नेता से मात खा गए पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे और यहां कार्यरत पार्टी के सभी पदाधिकारियों से मुलाकात की. पीएम मोदी के मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बंद कमरे में पदाधिकारियों से मुलाकात की.

भाजपा मुख्यालय से जानकारी देतीं ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना (ETV Bharat)

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के बाद पीएम मोदी की मुख्यालय के पदाधिकारियों से यह पहली मुलाकात है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना के लिए उनसे मुलाकात की और उनका मान बढ़ाया. हालांकि, आम चुनाव के नतीजे आने के बाद भी पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे और चुनाव में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

बता दें, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी हर बार चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में पदाधिकारियों से मिलते हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद भी इसी तरह से पदाधिकारियों का मान बढ़ाया था. इस बार भी उन्होंने उसी को परंपरा को आगे बढ़ाया. हालांकि, इस बार भाजपा को लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिला है. भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, जबकि एनडीए को 290 से अधिक सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े 272 से अधिक है.

यह भी पढ़ें- एक्स पर ट्रंप, बाइडेन जैसे नेताओं को पछाड़ा, इस नेता से मात खा गए पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.