अबू धाबी: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के अपने दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी स्थित जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी के लिए खासतौर पर 'अहलन मोदी' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए शेख जायद स्टेडियम में हजारों की संख्या में भारतीय पहुंचे.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अबु धाबी ने आपने एक नया इतिहास रच दिया है. आप यूएई के कोने-कोने से आए हैं और भारत के भी कोने-कोने से आए हैं, सबके दिल एक हैं. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद हर अवाज कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद. आज मैं अपने परिवार के लोगों से मिलने आया हूं.
उन्होंने कहा कि सालों पहले जिस जमीन पर आपने जन्म लिया, मैं उस जमीन की खुशबू लेकर आया हूं. उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश का गौरव हैं. आपका यह उत्साह और आपकी यह आवाज, एक भारत, श्रेष्ठ भारत को दर्शाता है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं भारतीयों के प्रेम और आशीर्वाद से अभिभूत हूं. ये शानदार यादें मेरे साथ सौगात बनकर रहेंगी. उन्होंने कहा कि शेख जायद नाहयान के अपनत्व से अभिभूत हूं. शेख जायद आज भी मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे, जैसे वह मुझे पहली बार रिसीव करने आए थे और उन्होंने उसी गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया. यह 10 साल में मेरी सातवीं यूएई यात्रा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी ने गारंटी दी है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. 1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र संयुक्त अरब अमीरात के स्कूलों में पढ़ रहे हैं. पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली परिसर में मास्टर कोर्स शुरू किया गया था और जल्द ही दुबई में एक नया सीबीएसई कार्यालय खोला जाएगा. ये संस्थान यहां भारतीय समुदाय को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सहायक होंगे.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है. अतीत में हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है. दोनों देश साथ-साथ चले हैं, साथ-साथ आगे बढ़े हैं. आज UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है. आज UAE सातवां सबसे बड़ा निवेशक है. ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश काफी सहयोग कर रहे हैं. आज भी हमारे बीच जो एमओयू साइन हुए हैं वे इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं. हम अपनी वित्तीय प्रणाली को एकीकृत कर रहे हैं. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है. समुदाय और संस्कृति के क्षेत्र में, भारत-यूएई ने जो हासिल किया है वह दुनिया के लिए एक मॉडल है.
उन्होंने कहा कि 2015 में जब मैंने आप सभी की ओर से उन्हें (शेख मोहम्मद बिन जायद) अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी. अब इस भव्य (BAPS) मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया है. मैं भाग्यशाली हूं कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया है. ये सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का, आप सभी का है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर के निर्माण के लिए जमीन देने में सहयोग के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह भारत के प्रति उनकी आत्मीयता को दर्शाता है. मोदी बुधवार को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर होगा.
दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरीखाह में स्थित बीएपीएस हिंदू मंदिर का निर्माण करीब 27 एकड़ क्षेत्र में हुआ है और निर्माण कार्य 2019 से जारी है. मंदिर के लिए भूमि यूएई सरकार ने दान दी थी.