देहरादून (उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली बार चुनावी जनसभा ऋषिकेश में होने जा रही है. हालांकि, उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव से जुड़े कई कार्यक्रम हो चुके हैं. लेकिन यह पहला मौका है जब चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ऋषिकेश में लोगों से रूबरू होंगे. ऋषिकेश में 11 अप्रैल का कार्यक्रम प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए तय किया गया है.
इस जनसभा के जरिए जहां पीएम मोदी हरिद्वार लोकसभा सीट के मतदाताओं को भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों से आह्वान करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री के दौरे का प्रभाव साथ में लगती लोकसभा गढ़वाल और टिहरी पर भी पड़ेगा. शायद यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी ने ऋषिकेश क्षेत्र का जनसभा के लिए चयन किया है.
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी तैयारी में जुट गई है. प्रधानमंत्री चार दिन बाद ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. लिहाजा पार्टी के नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दे दी गई है. इस पर हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार चुनाव प्रचार के लिए ऋषिकेश आ रहे हैं. वे आईडीपीएल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में पार्टी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री की रैली में बड़ी संख्या में लोग जुटने जा रहे हैं.
इससे पहले प्रधानमंत्री कुमाऊं में रुद्रपुर जनसभा को संबोधित कर चुके हैं और अब गढ़वाल मंडल में उनकी यह जनसभा लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम मानी जा रही है. राज्य में सभी पांच लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मांग रहे हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुद उत्तराखंड में जनसभा के लिए पहुंचना कार्यकर्ताओं को भी ताकत दे रहा है. प्रत्याशी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन दौरों से उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पीएम मोदी की दूसरी रैली, 11 अप्रैल को हरिद्वार से विपक्षियों पर करेंगे वार