ETV Bharat / bharat

धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, ऋषिकेश में की पूजा अर्चना - Jashodaben reached Rishikesh - JASHODABEN REACHED RISHIKESH

Jashodaben reached Rishikesh, Jashodaben Uttarakhand visit पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन उत्तराखंड के दौरे पर हैं. आज जशोदाबेन धार्मिक यात्रा पर ऋषिकेश पहुंची. यहां उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया.

Etv Bharat
उत्तराखंड पहुंची पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 15, 2024, 7:44 PM IST

ऋषिकेश(उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन मोदी एक बार फिर तीर्थ नगरी ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर आई हैं. यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में अपने भाई, भाभी के साथ अपने जन्मदिवस के उपलक्ष पर पूजा अर्चना की. जशोदाबेन मोदी अभी कुछ दिन तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ही रहेंगी.

Jashodaben reached Rishikesh
परिवार के संग जशोदाबेन (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदाबेन मोदी का ऋषिकेश से विशेष लगाव रहा है. उनके पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी महाराज का ऋषिकेश माया कुंड में श्री रामानंद संत आश्रम स्थित है. इस बार जशोदाबेन हरिद्वार रोड स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पहुंची. पूर्व दायित्वधारी भगत राम कोठारी परिवार की मेजबानी में उन्होंने अपना समय यहां बिताया. जशोदाबेन ने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया. गंगा मैया से आशीर्वाद प्राप्त किया.

Jashodaben reached Rishikesh
ऋषिकेश में जशोदाबेन ने की पूजा अर्चना (ईटीवी भारत)

कोठारी परिवार की ओर से भगतराम कोठारी और उनकी धर्मपत्नी चारु कोठारी ने उनका अंगवस्त्र पहनाकर जशोदाबेन का स्वागत किया. मिली जानकारी के अनुसार जशोदाबेन मोदी ऋषिकेश अपने भाई के साथ धार्मिक यात्रा पर पंहुची हैं. अभी कुछ दिन वे ऋषिकेश ऋषिकेश में ही प्रवास करेंगी.

बता दें जशोदाबेन अक्सर देशभर में धार्मिक यात्राएं करती रहती हैं. उत्तराखंड से जशोदाबेन का गहरा नाता है. जिसके कारण वे अक्सर यहां आती रहती हैं. जशोदाबेन के साथ ही उनका परिवार भी धार्मिक यात्राओं पर उनके साथ रहता है.

पढे़ं- Lord Jagannath darshan : पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने रथ यात्रा से पहले श्री गुंडिचा मंदिर में किए दर्शन

पढे़ं- आध्यात्मिक यात्रा पर देवभूमि पहुंचीं PM मोदी की पत्नी, गंगा आरती में लेंगी हिस्सा

पढे़ं- धर्मनगरी हरिद्वार पंहुचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, देखें वीडियो

ऋषिकेश(उत्तराखंड): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन मोदी एक बार फिर तीर्थ नगरी ऋषिकेश की धार्मिक यात्रा पर आई हैं. यहां उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर में अपने भाई, भाभी के साथ अपने जन्मदिवस के उपलक्ष पर पूजा अर्चना की. जशोदाबेन मोदी अभी कुछ दिन तीर्थ नगरी ऋषिकेश में ही रहेंगी.

Jashodaben reached Rishikesh
परिवार के संग जशोदाबेन (ईटीवी भारत)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदाबेन मोदी का ऋषिकेश से विशेष लगाव रहा है. उनके पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी महाराज का ऋषिकेश माया कुंड में श्री रामानंद संत आश्रम स्थित है. इस बार जशोदाबेन हरिद्वार रोड स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पहुंची. पूर्व दायित्वधारी भगत राम कोठारी परिवार की मेजबानी में उन्होंने अपना समय यहां बिताया. जशोदाबेन ने मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भगवान शिव का अभिषेक किया. गंगा मैया से आशीर्वाद प्राप्त किया.

Jashodaben reached Rishikesh
ऋषिकेश में जशोदाबेन ने की पूजा अर्चना (ईटीवी भारत)

कोठारी परिवार की ओर से भगतराम कोठारी और उनकी धर्मपत्नी चारु कोठारी ने उनका अंगवस्त्र पहनाकर जशोदाबेन का स्वागत किया. मिली जानकारी के अनुसार जशोदाबेन मोदी ऋषिकेश अपने भाई के साथ धार्मिक यात्रा पर पंहुची हैं. अभी कुछ दिन वे ऋषिकेश ऋषिकेश में ही प्रवास करेंगी.

बता दें जशोदाबेन अक्सर देशभर में धार्मिक यात्राएं करती रहती हैं. उत्तराखंड से जशोदाबेन का गहरा नाता है. जिसके कारण वे अक्सर यहां आती रहती हैं. जशोदाबेन के साथ ही उनका परिवार भी धार्मिक यात्राओं पर उनके साथ रहता है.

पढे़ं- Lord Jagannath darshan : पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने रथ यात्रा से पहले श्री गुंडिचा मंदिर में किए दर्शन

पढे़ं- आध्यात्मिक यात्रा पर देवभूमि पहुंचीं PM मोदी की पत्नी, गंगा आरती में लेंगी हिस्सा

पढे़ं- धर्मनगरी हरिद्वार पंहुचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.