कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले अंडरवॉटर मेट्रो रेल टनल का उद्घाटन करने के लिए 6 मार्च को बंगाल पहुंचेंगे. रेलवे सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम 6 मार्च को कोलकाता में देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो रेलवे नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मेट्रो सेवा की पहली सार्वजनिक सवारी भी करेंगे, रेलवे सूत्रों ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मेट्रो हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच चलती है.
बता दें कि यह टनल, ट्रेनों को हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे चलने की अनुमति वाली होगी, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा का समय कम हो जाएगा. यह सेक्टर V से हावड़ा तक चलेगी. हुगली के नीचे चलने वाली देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल नदी और हावड़ा को कोलकाता शहर से जोड़ती है. न्यू गरिया-हवाईअड्डा मार्ग का न्यू गरिया-रूबी अस्पताल क्रॉसिंग खंड और जोका-एस्प्लेनेड मेट्रो मार्ग पर तारातला-माझेरहाट खंड पूरा हो गया है और सार्वजनिक सेवा के लिए तैयार है. मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'हावड़ा मैदान-साल्ट लेक सेक्टर V पूर्व-पश्चिम कोलकाता मेट्रो कॉरिडोर पर हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड के साथ-साथ इन दो हिस्सों का भी उद्घाटन किया जाएगा.
कोलकाता मेट्रो के महाप्रबंधक पी उदय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि 'कोलकाता मेट्रो सभी तीन मेट्रो खंडों पर वाणिज्यिक सेवाएं शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है'. उन्होंने कहा 'इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री तीनों मार्गों का दौरा करेंगे या नहीं, डिटेल्स पर काम किया जा रहा है. भाजपा सूत्रों ने इस विषय में कहा कि पीएम उत्तर 24 परगना के बारासात में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री की एक और यात्रा होगी और इस बार यह उत्तर बंगाल में होगा. भाजपा के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष बापी गोस्वामी ने कहा 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह 9 और 11 मार्च के बीच किसी भी दिन उत्तर बंगाल पहुंचेंगे और जलपाईगुड़ी या सिलीगुड़ी में एक मेगा रैली आयोजित की जाएगी.