नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में जीत पर बधाई देने के लिए मिस्र और अर्जेंटीना के राष्ट्रपतियों को धन्यवाद दिया है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा-दिल्ली संबंधों के लिए नए आयाम खोलने के लिए आने वाले वर्षों में संयुक्त कार्य करने की देश की इच्छा व्यक्त की. वहीं, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने बधाई संदेश में 'भारतीय लोकतंत्र की ताकत' की सराहना की.
अब्देल फतह अल-सीसी ने कहा कि भारत और मिस्र के बीच सतत सहयोग ने हमारे संबंधों को नई गति प्रदान की है. उन्होंने कहा, 'मैं आने वाले वर्षों में अभूतपूर्व ऊंचाइयों को छूने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.' इस बीच अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली ने अपने पोस्ट में कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावों में जीत के लिए बधाई देता हूं. इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में 642 मिलियन से अधिक लोगों ने शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से भाग लिया. इससे भारतीय लोकतंत्र की ताकत और उत्साह की पुष्टि हुई.'
प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा, 'राष्ट्रपति माइली आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. जेवियर माइली ने कहा,'हमारे दो जीवंत लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.' नेताओं की शुभकामनाएं यहीं नहीं रुकीं, बल्कि लगातार आती रहीं. पूर्वी अफ्रीका का देश सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन ने 2024 के चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा.
उन्होंने बधाई संदेश में कहा, 'सेशेल्स की सरकार और जनता की ओर से तथा अपनी ओर से भी मैं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में आपके पुनः निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देता हूं. 'सेशेल्स और भारत के बीच विशेष संबंध पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुए हैं तथा हमारे दोनों देश आपसी हित और चिंता के विभिन्न मुद्दों पर और अधिक निकटता से काम कर रहे हैं.' संदेश में कहा गया, 'सेशेल्स के लिए एक प्रमुख विकास साझेदार और रणनीतिक सहयोगी के रूप में भारत की भूमिका अमूल्य रही है.'
इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं दीं. जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. रणनीतिक साझेदारी असाधारण विश्वास और भरोसे पर आधारित है. मैं अपने लोगों और दुनिया के लाभ के लिए हमारे क्षितिज 2047 विजन को साकार करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.'