वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया. सीएम योगी ने उनकी अगुवानी की. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप के गेस्ट हाउस तक लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पीएम मोदी ने गाड़ी में बैठकर धीरे-धीरे पूरी की. फुलवरिया फ्लाईओवर पर पीएम ने अचानक काफिला रुकवा लिया. इसके बाद गाड़ी से उतर गए. यह देखकर एसपीजी और पुलिस अधिकारी भागने-दौड़ने लगे. पीएम मोदी सीएम के साथ धीरे-धीरे पैदल ही आगे बढ़ने लगे. पीएम ने जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया.
काशी के लिए अहम है फुलवरिया फ्लाईओवर : फुलवरिया फ्लाईओवर हाल ही में तैयार किया गया है. यहां पीएम ने गाड़ी छोड़कर कुछ दूरी तक पैदल ही रास्ता तय किया. 2018 में फुलवरिया फ्लाईओवर के निर्माण की शुरुआत हुई थी. यह फ्लाईओवर काफी महत्वपूर्ण है. इसका काम साल 2023 में पूरा हुआ. पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी ने ही इस फ्लाईओवर की सौगात दी थी. एयरपोर्ट से आते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी रास्ते से बनारस लोको मोटिव वर्कशॉप की तरफ बढ़ रहे थे. जैसे ही उनका काफिला फुलवरिया फ्लाईओवर से लहरतारा की तरफ बढ़ा, अचानक पीएम ने अपनी गाड़ी रुकवा दी.
पैदल ही आगे बढ़ने लगे पीएम मोदी : पीएम मोदी गाड़ी से उतरकर पैदल ही आगे बढ़ने लगे. सीएम योगी भी उनके पीछे-पीछे थे. दोनों पैदल चलते हुए लहरतारा की तरफ आगे बढ़े. इस दौरान फ्लाईओवर से सटे मकानों में रहने वाले लोग अपनी बालकनी और छतों से पीएम मोदी को देखकर हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. पीएम मोदी ने भी हाथ हिला कर इन सभी का अभिवादन स्वीकार किया.
पीएम ने तस्वीरें भी खिंचवाई : पीएम मोदी ने फ्लाईओवर पर तस्वीरें भी खिंचवाई. उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद थे. लगभग 5 से 7 मिनट तक पीएम मोदी पैदल ही फ्लाईओवर पर चलते नजर आए. थोड़ी देर बाद गाड़ी में बैठकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. फुलवरिया फ्लाईओवर बनारस को वरुणा पार से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. बाबतपुर एयरपोर्ट और गाजीपुर समेत अन्य जिलों से बनारस आने में लगभग 45 मिनट से ज्यादा के समय की इससे बचत होती है.
सबसे बड़ी बात यह है कि बाहर से आने वाले लोग रिंग रोड से सीधे फ्लाईओवर के जरिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल पहुंचा जा सकता है. एंबुलेंस को भी काफी कम वक्त में अस्पताल तक पहुंचाना आसान हो चुका है.
यह भी पढ़ें : PM मोदी वाराणसी दौरा : प्रधानमंत्री की सीएम योगी ने की आगवानी, एयरपोर्ट पर सैकड़ों लोगों ने बरसाए फूल