नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से फोन पर बात की. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई. पीएम मोदी ने स्टारमर को कार्यभार संभालने और आम चुनाव में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी.
PM Narendra Modi spoke with Keir Starmer, United Kingdom PM today. PM Modi congratulated him on assuming charge as UK PM and a remarkable victory of the Labour Party in the election. PM Modi extended invitation to PM Starmer for an early visit to India: PMO pic.twitter.com/tasXAivRYq
— ANI (@ANI) July 6, 2024
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद किया और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने और आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
बयान में कहा गया है कि ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय समुदाय के सकारात्मक योगदान की सराहना करते हुए दोनों नेताओं ने लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भी सहमति जताई. पीएम मोदी ने स्टारमर को जल्द ही भारत आने का निमंत्रण भी दिया और दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति जताई.
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कीर स्टारमर से बात करके खुशी हुई. उन्हें यूके का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. हम अपने लोगों की प्रगति और समृद्धि तथा वैश्विक भलाई के लिए व्यापक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत भारत-यूके आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
लेबर पार्टी की 14 साल बाद सत्ता में वापसी
ब्रिटेन की सत्ता में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है. 4 जुलाई को हुए आम चुनाव में कीर स्टारमर के नेतृत्व में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत हुई है. वहीं, ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. संसद की 650 सीटों में से लेबर पार्टी को 400 से अधिक सीटें मिली हैं.
यह भी पढ़ें- कीर स्टारमर के लिए जरूरी होगा भारत के साथ मजबूत, दूरदर्शी और सामंजस्यपूर्ण संबंध: विशेषज्ञ