नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत और रूस के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने रूस में भारतीय अभिनेता राज कपूर और मिथुन चक्रवर्ती की लोकप्रियता का जिक्र किया. भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत-रूस संबंध आपसी विश्वास और सम्मान के मजबूत स्तंभ पर टिके हैं.
प्रधानमंत्री ने रूस के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की और रूस को अपना सदाबहार दोस्त कहा. उन्होंने पिछले दो दशकों में भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सराहना की.
#WATCH | Moscow, Russia: Prime Minister Narendra Modi says " the song was once sung in every household here, 'sir pe lal topi russi, phir bhi dil hai hindustani.' this song may have become old, but the sentiments are ever-green. artists like raj kapoor, mithoon da have… pic.twitter.com/0xkaly61sR
— ANI (@ANI) July 9, 2024
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का भी किया जिक्र
इस दौरान उन्होंने राज कपूर पर फिल्माए गए लोकप्रिय हिंदी गीत 'सिर पे लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' को गुनगुनाया और कहा कि इसकी भावनाएं आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने भारतीय अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का भी जिक्र किया, जिनके रूस में बड़ी संख्या में फैन हैं.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लंबे समय से दुनिया ने इन्फ्लुएंस ओरिएंटेड ग्लोबल सिस्टम देखा है, लेकिन, दुनिया को अभी प्रभाव नहीं बल्कि संगम की जरूरत है और यह संदेश भारत से बेहतर कोई नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि जब शांति, संवाद और कूटनीति की बात होती है, तो पूरी दुनिया सुनती है.
'सुख-दुख का साथी'- पीएम मोदी
उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को लेकर कहा कि रूस 'सुख-दुख का साथी" (हर मौसम का दोस्त) है. रूस शब्द सुनते ही, हर भारतीय के दिमाग में सबसे पहला शब्द भारत का 'सुख-दुख का साथी' और एक भरोसेमंद सहयोगी के रूप में आता है. चाहे रूस में सर्दियों के दौरान तापमान शून्य डिग्री से कितना भी नीचे चला जाए, भारत-रूस की दोस्ती हमेशा 'प्लस' में रही है और गर्मजोशी से भरी रही है. यह रिश्ता आपसी विश्वास और आपसी सम्मान की मजबूत नींव पर बना है.
बता दें कि पीएम मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. 2021 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री रूस के दौरे पर पहुंचे हैं.