अंबाला/सोनीपत : हरियाणा में 25 मई को मतदान होना है. ऐसे में हरियाणा में चुनाव प्रचार चरम पर है. पीएम मोदी ने शनिवार को हरियाणा की धरती से हुंकार भरी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सबसे पहले पीएम मोदी ने हरियाणा के अंबाला में जनसभा की और फिर सोनीपत के गोहाना में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर प्रहार किया.
मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर कांग्रेस वाले आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. कर्नाटक में कांग्रेस ये शुरू भी कर चुकी है. वहां जितने भी मुसलमान हैं, उन्हें रातों-रात ओबीसी घोषित कर दिया गया है. नतीजतन ओबीसी के आरक्षण में डाका डालते हुए बड़ा हिस्सा लूट लिया गया है. यही मॉडल कांग्रेस अब पूरे देश में लागू करना चाहती है. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आप ऐसे लोगों को सत्ता में आने देंगे क्या ? कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए सारे पैंतरे कर रही है. कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, वो मुस्लिम लीग वाला घोषणा पत्र है.
घर में घुसकर मारते हैं: मोदी ने कहा कि उनके फैसलों से कांग्रेस और INDI गठबंधन का कलेजा फट जा रहा है. उनसे पाकिस्तान की बुरी हालत देखी नहीं जा रही है. कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं. लगता है कि वे अब तक मोदी को पहचान नहीं पाए हैं. क्या पाकिस्तान से हमें डरना चाहिए. ये मोदी का दौर है. हम दुश्मनों को घर में घुसकर मारते हैं.
पाकिस्तान के हाथ में भीख का कटोरा : पीएम मोदी ने कहा कि जो पाकिस्तान पिछले 70 सालों से देश को परेशान कर रहा था, आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है. देश में धाकड़ सरकार हो तो दुश्मन कुछ करने से पहले सौ बार सोचता है.
सीमा पर हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के वक्त सीमा पर हर रोज फायरिंग होती थी. दुश्मन वही है लेकिन हालात बदल चुके हैं. आपके वोट की ताकत ने ये गोलियां बंद करवाई है. मोदी ने बस इतना किया है कि हरियाणा के जो छोरे सीमा पर खड़े हैं, उन्हें खुली छूट दे डाली है. अब गोलियां गिनने की जरूरत नहीं है. नतीजा आप देख पा रहे हैं.
कश्मीर में सिर्फ तिरंगा लहराएगा : पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि जो धारा 370 हटाई है, उसे वे कब्रिस्तान में गाड़ देंगे, यानि आतंकियों को फिर से खुली छूट. मैं हरियाणा की धरती से आज कह रहा हूं, कांग्रेसियों सुन लो, कश्मीर में सिर्फ तिरंगा लहराएगा. कांग्रेस देश विरोधी एजेंडे को छुपा नहीं रही है. कांग्रेस बोल रही है कि मोदी ने 10 साल में जो किया है उसे चौपट कर दिया जाएगा.
5 साल में 5 प्रधानमंत्री की योजना : मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनाने की योजना है. कल ही इंडी गठबंधन के एक नेता ने कहा कि 5 साल में 5 प्रधानमंत्री की योजना बनाई गई है. इनसे पूछिए कि प्रधानमंत्री का पद क्या मातूराम की जलेबी है.
कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के साथ विश्वासघात किया : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के साथ भी विश्वासघात किया है. 4 दशक तक कांग्रेस पूर्व सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन के लिए तरसाती रही. जबकि मोदी ने डंके की चोट पर वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया है. पहले हमारे सैनिकों को कपड़े, जूते और बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं दी जाती थी. उनके पास अच्छी राइफलें तक नहीं थी. उन्हें लाठी देकर आतंकियों से मुकाबले के लिए कहा जाता था. मोदी के आने पर आज सेना को मेड इन इंडिया हथियार दिए जा रहे हैं. कांग्रेस ने सेना में घोटाले किए. बोफोर्स घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हेलिकॉप्टर घोटाला किया गया और सेना को कमजोर बनाया गया. पीएम मोदी ने कहा कि नाम बदलने से असलियत नहीं बदलती है. इंडी गठबंधन वाले भ्रष्टाचारी और घोटालेबाजों की जमात है.
देश की संपत्ति पर पहला हक गरीबों का : पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के लोग लोगों की सारी संपत्ति वोट जिहाद वालों को बांटने की योजना बना रहे हैं. पिछली सरकारों के वक्त कांग्रेस के प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि इस देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है, लेकिन मैं कहता हूं कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार गरीबों का है. ये लोग आपकी कमाई को हड़पने की साज़िश रच रहे हैं. हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए कुछ छोड़कर जाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस वाले उसे छीनना चाहते हैं.
कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब : पीएम मोदी ने कहा कि 500 सालों की तपस्या के बाद अयोध्या में राम मंदिर बना है. पूरा देश राम मंदिर से खुश है, लेकिन कांग्रेस के नेता मंदिर नहीं गए. मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को किसानों, युवाओं और महिलाओं से कोई मतलब नहीं है, उसे तो सिर्फ वोट से ही मतलब है. कांग्रेस पार्टी के आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में बोल रहे हैं झाड़ू वाला चोर है. मोदी ने कहा कि बुजुर्ग लोगों को इलाज के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. 70 साल के बुजुर्ग का इलाज मोदी करवाएगा.
खेल के बजट में तीन गुना इजाफा : पीएम मोदी ने खेल बजट पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं में भरपूर क्षमता थी, इसे देखते हुए खेल के बजट में तीन गुना वृद्धि की गई. हमने खिलाड़ियों को सुविधाएं देने के लिए किसी का मुंह नहीं ताका. हर खिलाड़ी को सरकार 50 हजार रुपए देती है और इसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है. आगो बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही साल में देश में पहला ओलिंपिक होगा.
कांग्रेस बौखला चुकी है: पीएम मोदी ने कहा कि दस साल से कांग्रेस सत्ता से बाहर है और अब पूरी तरह से बौखला चुकी है. इनको पुराने दिन याद आ रहे हैं जब रिमोट कंट्रोल से सरकार चला करती थी. देश की सारी योजनाएं एक ही परिवार के नाम पर होती थी. करोड़ रुपए के घोटाले हुआ करते थे. इंडी गठबंधन वाले भ्रष्टाचारी हैं. इन्हें हर कीमत पर सत्ता चाहिए. मोदी ने कहा कि एक तरफ विकास की बात है तो दूसरी तरफ वोट जिहाद की बात है.
किसानों के लिए क्लस्टर बनेंगे : पीएम मोदी ने कहा कि आज हरियाणा के किसानों की फसलों को विदेश भेजा जा रहा है. आने वाले वक्त में आलू, प्याज, टमाटर पैदा करने वाले किसानों के लिए क्लस्टर बनाने वाले हैं. कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति करती है. पहले किसानों को पैसे मिलने में कई महीने लगते थे. अब सीधे किसानों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है. कांग्रेस ने किसानों को सिर्फ धोखा दिया है.
हरियाणा की रोटी खाई, धाकड़ सरकार चलाई : पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा यानी हिम्मत और हौसला, हरियाणा धाकड़ है. मोदी ने कई सालों तक हरियाणा की रोटी खाई है और 10 साल तक धाकड़ सरकार चलाई है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 मई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली, इन 3 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट
ये भी पढ़ें : हरियाणा में मोदी समेत बीजेपी दिग्गजों की 23 मई तक ताबड़तोड़ रैली, एक क्लिक में जानिए किस दिन कौन भरेगा हुंकार