नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एमपी के नर्मदापुरम जिला स्थित पिपरिया पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने चुनावी आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा पीएम ने क्षेत्र के आदिवासियों, दलित पिछड़े वर्ग को भी साधने की कोशिश की. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि 'कांग्रेस ने बाबा साहब को सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब ने जो संविधान बनाया, उसी के कारण देश की राष्ट्रपति आज एक आदिवासी बेटी है. प्रधानमंत्री ने कहा बाबा साहब ने आधुनिक भारत को पहचान दी.
पीएम ने बताया कि आप जो मोबाइल से डिजिटल पेमेंट यूपीआई का काम करते हैं. उसका नाम हमने बाबा साहब के नाम पर भीम एप रखा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में आदिवासियों ने सम्मान कमाया है. पीएम ने क्षेत्र के जननायक भभूत सिंह को भी नमन किया.
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज नर्मदापुरम के पिपरिया में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। आपका सारगर्भित उद्बोधन विकसित भारत के निर्माण के साथ गरीब, किसान, महिला और युवा को समृद्ध बनाने का मार्गदर्शन रहा, जो जन आकांक्षाओं की पूर्ति करता है। माननीय प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/c4zfSHGrOp
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 14, 2024
तीसरी बार मोदी पीएम बना तो कांग्रेस को आग लग जाएगी
पीएम मोदी ने कहा 'कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी भी स्वीकार नहीं किया है. हमने बिरसा मुंडा का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस के एक ही परिवार ने रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है. उन्होंने इमरजेंसी लगाई, लोकतंत्र लोकतांत्रिक सरकार को खत्म करने का प्रयास किया. वह तो ठीक था, लेकिन गरीब घर का बेटा जब प्रधानमंत्री बना तो, अफवाह फैलाई की बाबा साहब का संविधान खतरे में है, लेकिन बाबा साहब ने जो संविधान बनाया उसी के कारण मोदी आज यहां है. तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बना तो, इन्हें आग लग जाएगी.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि आग उनके दिल और दिमाग में लगी हुई है. मोदी के कारण नहीं बल्कि 140 करोड़ देशवासियों के कारण लगी है. जिन्होंने मुझे यहां पहुंचाया है. यह लोग 10 साल से सत्ता से बाहर थे, झटपटा रहे हैं. कांग्रेस वालों का तौर तरीका ऐसा ही जलने वाला रहा तो देश मौका नहीं देगा. पीएम ने कहा कि आज दुनिया कांप रही है. ऐसी दुनिया के लिए शक्तिशाली भारत चाहिए. स्वार्थी गठबंधन इंडी क्या कर सकता है. उन्होंने कहा कि शक्तिशाली भारत आपका एक वोट कर सकता है.
इतने सालों से कहां छुपा था शाही जादूगर
प्रधानमंत्री ने दिल्ली में जारी हुए संकल्प पत्र के बारे में कहा की इसमें मोदी की गारंटी है. जबकि इंडी गठबंधन तय नहीं कर पा रहे, की उनकी सरकार को क्या करना है. सब एक से बढ़कर एक घोषणा पत्र ला रहे हैं. जिसमें आपको हंसी आ जाएगी. जिसमें घोषणा कर रहे हैं कि भारत से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे. मोदी ने कहा कि क्या परमाणु हथियार खत्म होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने घोषणा पत्र जारी किया. जिस पर सभी को हंसी आ रही है. घोषणा पत्र में कहा गया कि एक झटके में देश की गरीबी मिटा दूंगा. ये तो हैरान करने वाली बात है. ऐसे लोगों पर कौन भरोसा करेगा. पीएम ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं कि ये शाही जादूगर इतने सालों से कहां छुपा हुआ था."
यहां पढ़ें... एमपी के पिपरिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बोले-कांग्रेस ने हमेशा किया अंबेडकर का अपमान |
इन लोगों की ऐसी ही घातक सोच है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले समय में हमने 3 करोड़ घर बनाने का संकल्प लिया है. आने वाले समय 5 साल में पीएम किसान निधि चालू रहेगी. गरीबों को 5 साल ऐसे ही मुफ्त राशन मिलता रहेगा. 5 लाख तक मुफ्त इलाज चालू रहेगा. 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों का जिम्मा हमारा रहेगा. बुजुर्गों की 5 लाख तक की जिम्मेदारी मोदी उठाएगा. उन्होंने कहा कि 30 करोड़ बहनों का लखपति बनाना चाहता हूं. इसके अलावा मुद्रा योजना, रोजगार गरीब दलित आदिवासियों को आर्थिक मदद नव जवानों को रोजगार के लिए आर्थिक मदद एकलव्य स्कूलों की संख्या 750 तक पहुंचाने सहित दूसरे संकल्पों के बारे में जानकारी दी.