नागपुर: चुनाव के पहले चरण में विदर्भ की पांच लोकसभा सीटें शामिल हैं. इनमें नागपुर, रामटेक, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली शामिल हैं. 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रपुर और गढ़चिरौली के भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए चंद्रपुर में एक सार्वजनिक बैठक की. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की दूसरी सभा आज (10 अप्रैल) रामटेक लोकसभा क्षेत्र के कन्हान में होगी. लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अब आखिरी चरण में पहुंच गया है.
इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दो दिन पहले चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होने के बाद अब नरेंद्र मोदी की सभा नागपुर जिले में है. यह जनसभा रामटेक लोकसभा क्षेत्र के कन्हान में होगी, जहां पर काफी कड़ा मुकाबला हो रहा है. उसके लिए भारतीय जनता पार्टी तंत्र ने काम करना शुरू कर दिया है.
जहां बैठक होनी है वह पूरा इलाका सुरक्षा एजेंसियों के नियंत्रण में है और हर आने-जाने वाले की गहन जांच और पूछताछ की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रामटेक से ग्रैंड अलायंस के उम्मीदवार राजू परवे के लिए प्रचार करने के लिए एक बैठक करेंगे.
तो वहीं नागपुर में नितिन गडकरी और कांग्रेस के विकास ठाकरे के बीच सीधी टक्कर है. इससे पहले मुख्यमंत्री रामटेक में शिवसेना उम्मीदवार राजू परवे की प्रचार सभा में शामिल हुए. नरेंद्र मोदी की सभा के बाद माहौल बदलेगा. महाराष्ट्र में एनडीए को फायदा है. हालांकि उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद अनुकूलता और बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बीजेपी ने विदर्भ में प्रचार के लिए उतारा है. पहले चरण में विदर्भ की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें से वर्धा, नागपुर और भंडारा पांच सीटों पर योगी आदित्यनाथ की विधानसभा का पहला चरण पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में भी योगी आदित्यनाथ की रैलियां जारी रहेंगी. नागपुर, रामटेक, वर्धा समेत पूर्वी विदर्भ में सोमवार रात भर भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई. अगर बेमौसम बारिश हुई तो रामटेक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा बाधित होने की आशंका है.