ETV Bharat / bharat

4 जून को पता लग जाएगा 'शक्ति' को ललकारने का मतलब क्या होता है : पीएम मोदी - PM Modi Shivamogga rally

PM Modi lashes out at Congress : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में दिए गए शक्ति वाले बयान का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि '4 जून को इनको पता लग जाएगा कि शक्ति को ललकारने का मतलब क्या होता है.'

PM Modi in Shivamogga
पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 18, 2024, 5:53 PM IST

सुनिए पीएम मोदी ने क्या कहा

शिवमोगा (कर्नाटक): लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सोमवार को शिवमोगा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्लामा प्रभु मैदान (फ्रीडम पार्क) में सभा को संबोधित किया. मोदी शिवमोगा के फ्रीडम पार्क में एक खुले वाहन में लोगों की भीड़ के बीच हाथ हिलाते हुए पहुंचे. प्रदेश बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी को मैसूर पेटा, शॉल आदि उपहार देकर सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ में 'शिवमोगा जनातेगे नन्ना नमस्कारगलु' (शिवमोगा के लोगों को मेरा नमस्कार) कहकर की. मोदी ने कहा '4 जून को 400 पार. इस मिशन में कर्नाटक के मतदाताओं की बड़ी जिम्मेदारी है. हम 400 सीटों की बात क्यों कर रहे हैं? विकसित भारत के लिए 400 पार, विकसित कर्नाटक.'

पीएम मोदी ने कहा कि 'कल (मुंबई में) शिवाजी पार्क से शक्ति को नष्ट करने की घोषणा की गई. इससे बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को कितनी ठेस पहुंची होगी. नारी शक्ति का यही आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा कवच है. I.N.D.I.A गठबंधन के लोग इस शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं.उन्हें मां भारती की बढ़ती शक्ति से नफरत है. शक्ति पर 'वार' का मतलब महिलाओं, बेटियों, मां भारती पर 'वार' है.'

पीएम ने कहा कि '4 जून को इनको पता लग जाएगा कि शक्ति को ललकारने का मतलब क्या होता है. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने 'फूट डालो और राज करो' की ब्रिटिश मानसिकता नहीं छोड़ी. कांग्रेस ने सबसे पहले देश को बांटा, जाति के आधार पर, संप्रदाय के आधार पर, धर्म, क्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी किया, लेकिन फिर भी अपनी विभाजनकारी मानसिकता वाली कांग्रेस संतुष्ट नहीं है.'

पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस ने फिर से देश को बांटने का खतरनाक खेल खेलना शुरू कर दिया है. अब वे अपने इरादों के बारे में खुलकर बोलने भी लगे हैं, हाल ही में कर्नाटक के कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर देश को बांटने वाला बयान दिया है. कांग्रेस पार्टी ऐसे सांसद को पार्टी से बाहर निकालने के बजाय उन्हें बचा रही है. कर्नाटक ऐसी राजनीति और ऐसी साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगा. कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में चुन चुन कर साफ कर देना चाहिए. 26 अप्रैल और 7 मई को आपको ये संकल्प लेकर आना है.'

ईश्वरप्पा अनुपस्थित रहे: जैसा कि अपेक्षित था, पूर्व डिप्टी सीएम, भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा, जो अपने बेटे के लिए हावेरी टिकट से इनकार करने के लिए पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और परिवार से नाराज हैं, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दूर रहे. ईश्वरप्पा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ शिवमोगा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. वह विभिन्न मठों का दौरा करने और स्वामीजी का समर्थन और आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें

तेलंगाना में पीएम मोदी बोले- मैं शक्ति का पुजारी हूं, आपका आशीर्वाद लेने आया हूं

सुनिए पीएम मोदी ने क्या कहा

शिवमोगा (कर्नाटक): लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सोमवार को शिवमोगा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्लामा प्रभु मैदान (फ्रीडम पार्क) में सभा को संबोधित किया. मोदी शिवमोगा के फ्रीडम पार्क में एक खुले वाहन में लोगों की भीड़ के बीच हाथ हिलाते हुए पहुंचे. प्रदेश बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी को मैसूर पेटा, शॉल आदि उपहार देकर सम्मानित किया.

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ में 'शिवमोगा जनातेगे नन्ना नमस्कारगलु' (शिवमोगा के लोगों को मेरा नमस्कार) कहकर की. मोदी ने कहा '4 जून को 400 पार. इस मिशन में कर्नाटक के मतदाताओं की बड़ी जिम्मेदारी है. हम 400 सीटों की बात क्यों कर रहे हैं? विकसित भारत के लिए 400 पार, विकसित कर्नाटक.'

पीएम मोदी ने कहा कि 'कल (मुंबई में) शिवाजी पार्क से शक्ति को नष्ट करने की घोषणा की गई. इससे बालासाहेब ठाकरे की आत्मा को कितनी ठेस पहुंची होगी. नारी शक्ति का यही आशीर्वाद मेरा सबसे बड़ा कवच है. I.N.D.I.A गठबंधन के लोग इस शक्ति को नष्ट करना चाहते हैं.उन्हें मां भारती की बढ़ती शक्ति से नफरत है. शक्ति पर 'वार' का मतलब महिलाओं, बेटियों, मां भारती पर 'वार' है.'

पीएम ने कहा कि '4 जून को इनको पता लग जाएगा कि शक्ति को ललकारने का मतलब क्या होता है. कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. अंग्रेज चले गए, लेकिन कांग्रेस ने 'फूट डालो और राज करो' की ब्रिटिश मानसिकता नहीं छोड़ी. कांग्रेस ने सबसे पहले देश को बांटा, जाति के आधार पर, संप्रदाय के आधार पर, धर्म, क्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों को बांटा और सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने देश का बंटवारा भी किया, लेकिन फिर भी अपनी विभाजनकारी मानसिकता वाली कांग्रेस संतुष्ट नहीं है.'

पीएम ने कहा कि 'कांग्रेस ने फिर से देश को बांटने का खतरनाक खेल खेलना शुरू कर दिया है. अब वे अपने इरादों के बारे में खुलकर बोलने भी लगे हैं, हाल ही में कर्नाटक के कांग्रेस सांसद ने एक बार फिर देश को बांटने वाला बयान दिया है. कांग्रेस पार्टी ऐसे सांसद को पार्टी से बाहर निकालने के बजाय उन्हें बचा रही है. कर्नाटक ऐसी राजनीति और ऐसी साजिशों को कभी सफल नहीं होने देगा. कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में चुन चुन कर साफ कर देना चाहिए. 26 अप्रैल और 7 मई को आपको ये संकल्प लेकर आना है.'

ईश्वरप्पा अनुपस्थित रहे: जैसा कि अपेक्षित था, पूर्व डिप्टी सीएम, भाजपा नेता केएस ईश्वरप्पा, जो अपने बेटे के लिए हावेरी टिकट से इनकार करने के लिए पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और परिवार से नाराज हैं, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से दूर रहे. ईश्वरप्पा ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ शिवमोगा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. वह विभिन्न मठों का दौरा करने और स्वामीजी का समर्थन और आशीर्वाद लेने में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें

तेलंगाना में पीएम मोदी बोले- मैं शक्ति का पुजारी हूं, आपका आशीर्वाद लेने आया हूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.