नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर बीजेपी अपने प्रयास में कामयाब हो जाती है, तो भारत का संविधान बदलकर लोगों के अधिकारों को छीन लिया जाएगा. यह कोई मामूली चुनाव नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह बातें उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की महारैली में कही.
उन्होंने कहा, '400 सीट का नारा, बिना ईवीएम के, बिना मैच फिक्सिंग, सोशल मीडिया, प्रेस पर दबाव बनाए 180 के पार भी नहीं जा रहा है. जब अंपायर और कप्तान पर दबाव डाला जाता है, खिलाड़ियों को खरीदकर मैच जीत लिया जाता है, तो क्रिकेट में उसे मैच फिक्सिंग कहते हैं. लोकसभा चुनाव सिर पर है. इसमें अंपायरों का चयन किसने किया. मैच शुरू होने से पहले दो खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया. नरेंद्र मोदी इन चुनावों में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं.' साथ ही दावा किया कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सभी खातों को फ्रीज कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-गोपाल राय का भाजपा पर हमला, कहा- जेपी नड्डा को ईडी कब भेजेगी नोटिस
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'अब तक दो मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, यह कैसा चुनाव है. नरेंद्र मोदी द्वारा 3-4 कारोबारियों के साथ मिलकर मैच फिक्सिंग की जा रही है. संविधान लोगों की आवाज है और जिस दिन यह खत्म हुआ, देश भी खत्म हो जाएगा. साथ ही लोगों के अधिकार और आरक्षण भी खत्म हो जाएंगे.'
उन्होंने अनंतकुमार हेगड़े के बयान पर कहा, 'एक बीजेपी सांसद ने कहा है कि 400 सीट जीतने पर संविधान बदल दिया जाएगा. वो सोचते हैं कि पुलिस, सीबीआई और ईडी की धमकी से देश चलाया जा सकता है. आप देश की मीडिया को खरीदकर दबाव बना सकते हैं, लेकिन देश की आवाज को नहीं दबा सकते. कोई भी ताकत लोगों की आवाज को नहीं दबा सकती है.'
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल शेर हैं, ये ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे : सुनीता केजरीवाल