ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले- हम बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाने वाले हैं, कांग्रेस धमका रही कि पाकिस्तान से डरो - PM Modi UP Rally

पीएम मोदी आज बुंदेलखंड में गरजे. 44 साल बाद कोई पीएम हमीरपुर की राठ तहसील में आए थे. इससे पहले इंदिरा गांधी ने यहां जनसभा की थी. राठ में पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के मौजूदा हालात पर जनता से बात की.

Etv Bharat
हमीरपुर के राठ में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी. (फोटो क्रेडिट; BJP Twitter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 3:19 PM IST

Updated : May 17, 2024, 7:19 PM IST

हमीरपुर: बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होने वाले लोग हैं. जिसको 4 जून के नतीजे जानने हों, वो बुंदेलखंड के ये दृश्य देख लें. बुंदेलखंड कह रहा है एक बार फिर मोदी सरकार. आप सबके बीच आने से पहले मैंने स्वामी ब्रह्मानंद को भी प्रणाम किया.

स्वामी ब्रह्मानंद जैसे महान सेनानी, महान राष्ट्र संत का अमृत महोत्सव के दौरान हम सबने पुण्य स्मरण किया था. हमारी सरकार ने उनके योगदान को इतिहास में दर्ज किया. लेकिन पिछली सरकारों ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया. वो सारा श्रेय केवल एक शाही परिवार को देना चाहते थे. दलितों, पिछड़ों को सम्मान मिले, ये उन्हें स्वीकार नहीं था.

आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं. सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है. इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं. कांग्रेस कह रही है कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी. फिर वो आपकी संपत्ति में से एक हिस्सा, उनके लिए वोट जिहाद करने वाले वोटबैंक को दे देंगे.

पीएम मोदी की जनसभा से संवाददाता अमित शुक्ला के रिपोर्ट. (Video Credit: Etv Bharat)

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का घोर विरोध किया था और संविधान सभा ने भी तय किया था कि हमारे देश में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन, जहां कांग्रेस सरकार है, वहां ये लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण कम करके मुसलमानों को दे रहे हैं.

अब ये लोग संविधान बदलकर SC-ST-OBC का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं. मैंने समाजवादी पार्टी से कहा था कि आप तो पिछड़ों की राजनीति करते हो, पिछले दरवाजे से पिछड़ों का आरक्षण लूटने का जो जाल बिछाया जा रहा है, जरा उसका विरोध तो कीजिए. लेकिन ये सपा वाले मुंह पर ऐसा ताला लगाकर बैठ गए कि वो बोलने को भी तैयार नहीं हैं.

हमारे कल्याण सिंह देश के महान नेता थे, उन्होंने पिछड़ों का सम्मान बढ़ाया. लेकिन जब उनका निधन हुआ तो सपा के मुखिया उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए. हमारे कल्याण सिंह रामभक्त थे, उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार बलिदान कर दी थी.

अगर ये बाबू जी को श्रद्धांजलि देने जाते, तो इनका वोटबैंक नाराज हो जाता. वोटबैंक को खुश करने के लिए ये लोग क्या करते हैं? जब UP में एक माफिया की मौत होती है, तो ये उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंच जाते हैं.

एक जमाना था, जब सूखा बुंदेलखंड की पहचान बन गया था. बूंद-बूंद पानी को हमारा बुंदेलखंड तरसता था. सपा-कांग्रेस की सरकारें क्या करती थीं? योजनाएं निकालती थीं...फिर उसका पैसा खा जाती थीं.

हमारी सरकार ने केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम शुरू कर दिया है. आपके लिए पानी की समस्या दूर करने के लिए हमारी सरकार इस परियोजना पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. जब ये योजना पूरी होगी, तो बुंदेलखंड के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू होगा.

यहां के विकास को नए पंख लग जाएंगे. ये योजना सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही पूरा कर सकती है. इसलिए बुंदेलखंड के तेज विकास के लिए, मैं भाजपा के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं.

पिछली सरकारें कहती थीं - बुंदेलखंड तो बीहड़ है! वहां कौन जाएगा? मैं कहता हूं, बुंदेलखंड वीरता और विकास की धरती है. यहां कौन नहीं आएगा. भाजपा सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है. मोदी ने तय किया कि एक डिफेंस कॉरिडोर वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा. हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर न जाना पड़े. हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केंद्र बने.

आज आल्हा-ऊदल की धरती से मैं एक प्रश्न पूछना चाहता हूं. आप मुझे बताइए राष्ट्र के सम्मान से ऊपर भी कुछ हो सकता है क्या? मोदी ने कश्मीर से 370 हटाई, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, देश के स्वाभिमान के लिए मोदी दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतों से भिड़ा. लेकिन कांग्रेस इस पर पानी फेरने की बात कर रही है.

कांग्रेस कह रही है कि वो कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 वापस लाएंगे. कांग्रेस आजकल धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. मैं कांग्रेस से कहना चाहत हूं कि उन्हें बुंदेलखंड की इस धरती पर आकर देखना चाहिए कि वीरता क्या होती है.

वो कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन ये धमकी देने वालों को पता नहीं है कि उसके पास उसके रखरखाव का भी खर्चा नहीं है. वो कहते हैं कि उनके पास मिसाइलें हैं. हम बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं, वो पटाखे बनाने के लिए नहीं है, मिसाइल बनाने के लिए है.

यूपी की सभी सीटें भाजपा जीतेगीः ब्रजेश पाठक

लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों का प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां, सभाएं और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी शुक्रवार के दिन हमीरपुर लोकसभा सीट के राठ कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा में पुरैनी निवासी एक समर्थक ने कहा कि हम मोदी के बहुत बड़े भक्त हैं. ऐसा प्रधान मंत्री चाहते है, जो देश का नाम रोशन करें. मोदी इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. वहीं, पीएम की जनसभा के बाद के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ईटीवी भारत की संवादाता से बातचीत में कहा कि पुष्पेंद्र चंदेल तीसरी बार इकतरफा भारी मतों से चुनाव जीत रहे है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

महिलाओं ने युवकों को चप्पलों से पीटा
वहीं, महिलाओं के ब्लॉक में युवकों के घुसने पर महिलाओं ने उन्हें चप्पल से पीट दिया. जिससे पीएम मोदी ने बीच में भाषण रोक दिया. जब मामला शांत हुआ तब उन्होंने दोबारा भाषण देना शुरू किया. इसके साथ ही प्यास से जूझते हुए दो लोग गश खाकर गिर भी गए. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने पानी पिलाकर उन्हें वीवीआइपी में पड़े सोफों में लिटाया. वहीं, जनसभा समाप्त होते ही भीड़ मोदी, योगी सहित अन्य नेताओं की लगी कटआउटों को लूटने में जुट गई. बैरिकेडिंग को फांदकर जल्दबाजी में निकलने का प्रयास किया. जिससे अफरा तफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी हमीरपुर से साधेंगे बुंदेलखंड, इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री जो राठ में करेंगे सभा

हमीरपुर: बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होने वाले लोग हैं. जिसको 4 जून के नतीजे जानने हों, वो बुंदेलखंड के ये दृश्य देख लें. बुंदेलखंड कह रहा है एक बार फिर मोदी सरकार. आप सबके बीच आने से पहले मैंने स्वामी ब्रह्मानंद को भी प्रणाम किया.

स्वामी ब्रह्मानंद जैसे महान सेनानी, महान राष्ट्र संत का अमृत महोत्सव के दौरान हम सबने पुण्य स्मरण किया था. हमारी सरकार ने उनके योगदान को इतिहास में दर्ज किया. लेकिन पिछली सरकारों ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया. वो सारा श्रेय केवल एक शाही परिवार को देना चाहते थे. दलितों, पिछड़ों को सम्मान मिले, ये उन्हें स्वीकार नहीं था.

आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं. सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है. इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं. कांग्रेस कह रही है कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी. फिर वो आपकी संपत्ति में से एक हिस्सा, उनके लिए वोट जिहाद करने वाले वोटबैंक को दे देंगे.

पीएम मोदी की जनसभा से संवाददाता अमित शुक्ला के रिपोर्ट. (Video Credit: Etv Bharat)

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने धर्म के आधार पर आरक्षण का घोर विरोध किया था और संविधान सभा ने भी तय किया था कि हमारे देश में कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन, जहां कांग्रेस सरकार है, वहां ये लोग दलितों और पिछड़ों का आरक्षण कम करके मुसलमानों को दे रहे हैं.

अब ये लोग संविधान बदलकर SC-ST-OBC का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं. मैंने समाजवादी पार्टी से कहा था कि आप तो पिछड़ों की राजनीति करते हो, पिछले दरवाजे से पिछड़ों का आरक्षण लूटने का जो जाल बिछाया जा रहा है, जरा उसका विरोध तो कीजिए. लेकिन ये सपा वाले मुंह पर ऐसा ताला लगाकर बैठ गए कि वो बोलने को भी तैयार नहीं हैं.

हमारे कल्याण सिंह देश के महान नेता थे, उन्होंने पिछड़ों का सम्मान बढ़ाया. लेकिन जब उनका निधन हुआ तो सपा के मुखिया उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए. हमारे कल्याण सिंह रामभक्त थे, उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार बलिदान कर दी थी.

अगर ये बाबू जी को श्रद्धांजलि देने जाते, तो इनका वोटबैंक नाराज हो जाता. वोटबैंक को खुश करने के लिए ये लोग क्या करते हैं? जब UP में एक माफिया की मौत होती है, तो ये उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंच जाते हैं.

एक जमाना था, जब सूखा बुंदेलखंड की पहचान बन गया था. बूंद-बूंद पानी को हमारा बुंदेलखंड तरसता था. सपा-कांग्रेस की सरकारें क्या करती थीं? योजनाएं निकालती थीं...फिर उसका पैसा खा जाती थीं.

हमारी सरकार ने केन-बेतवा लिंक परियोजना पर काम शुरू कर दिया है. आपके लिए पानी की समस्या दूर करने के लिए हमारी सरकार इस परियोजना पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. जब ये योजना पूरी होगी, तो बुंदेलखंड के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू होगा.

यहां के विकास को नए पंख लग जाएंगे. ये योजना सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही पूरा कर सकती है. इसलिए बुंदेलखंड के तेज विकास के लिए, मैं भाजपा के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं.

पिछली सरकारें कहती थीं - बुंदेलखंड तो बीहड़ है! वहां कौन जाएगा? मैं कहता हूं, बुंदेलखंड वीरता और विकास की धरती है. यहां कौन नहीं आएगा. भाजपा सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है. मोदी ने तय किया कि एक डिफेंस कॉरिडोर वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा. हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर न जाना पड़े. हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केंद्र बने.

आज आल्हा-ऊदल की धरती से मैं एक प्रश्न पूछना चाहता हूं. आप मुझे बताइए राष्ट्र के सम्मान से ऊपर भी कुछ हो सकता है क्या? मोदी ने कश्मीर से 370 हटाई, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, देश के स्वाभिमान के लिए मोदी दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतों से भिड़ा. लेकिन कांग्रेस इस पर पानी फेरने की बात कर रही है.

कांग्रेस कह रही है कि वो कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 वापस लाएंगे. कांग्रेस आजकल धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. मैं कांग्रेस से कहना चाहत हूं कि उन्हें बुंदेलखंड की इस धरती पर आकर देखना चाहिए कि वीरता क्या होती है.

वो कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, लेकिन ये धमकी देने वालों को पता नहीं है कि उसके पास उसके रखरखाव का भी खर्चा नहीं है. वो कहते हैं कि उनके पास मिसाइलें हैं. हम बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं, वो पटाखे बनाने के लिए नहीं है, मिसाइल बनाने के लिए है.

यूपी की सभी सीटें भाजपा जीतेगीः ब्रजेश पाठक

लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों का प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी दलों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां, सभाएं और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी शुक्रवार के दिन हमीरपुर लोकसभा सीट के राठ कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा में पुरैनी निवासी एक समर्थक ने कहा कि हम मोदी के बहुत बड़े भक्त हैं. ऐसा प्रधान मंत्री चाहते है, जो देश का नाम रोशन करें. मोदी इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे. वहीं, पीएम की जनसभा के बाद के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ईटीवी भारत की संवादाता से बातचीत में कहा कि पुष्पेंद्र चंदेल तीसरी बार इकतरफा भारी मतों से चुनाव जीत रहे है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी.

महिलाओं ने युवकों को चप्पलों से पीटा
वहीं, महिलाओं के ब्लॉक में युवकों के घुसने पर महिलाओं ने उन्हें चप्पल से पीट दिया. जिससे पीएम मोदी ने बीच में भाषण रोक दिया. जब मामला शांत हुआ तब उन्होंने दोबारा भाषण देना शुरू किया. इसके साथ ही प्यास से जूझते हुए दो लोग गश खाकर गिर भी गए. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने पानी पिलाकर उन्हें वीवीआइपी में पड़े सोफों में लिटाया. वहीं, जनसभा समाप्त होते ही भीड़ मोदी, योगी सहित अन्य नेताओं की लगी कटआउटों को लूटने में जुट गई. बैरिकेडिंग को फांदकर जल्दबाजी में निकलने का प्रयास किया. जिससे अफरा तफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी हमीरपुर से साधेंगे बुंदेलखंड, इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री जो राठ में करेंगे सभा

Last Updated : May 17, 2024, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.