प्रतापगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रतापगढ़ में इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. पीएम ने जीआईसी मैदान में बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप है. ये वीरों और बलिदानियों की भूमि है और आज हमारे भारत का प्रताप पूरी दुनिया देख रही है, आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.
पीएम कहा कि 10 साल पहले जो असंभव था वो आज संभव हुआ है. कैसे? ये सब बदलाव कैसे आया? ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है. ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन में वही लोग हैं, जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं. इनका एजेंडा क्या है? ये कह रहे हैं कि कश्मीर में फिर से धारा 370 लगा देंगे. ये CAA का जो कानून मोदी ने बनाया है, उसे रद्द कर देंगे. ये फिर से पाकिस्तान के पास गुलाब लेकर जाएंगे, कबूतर उड़ाएंगे और इसलिए आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि INDI गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे. 2014 से पहले देश को उन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची हुई थी. 2014 में आपने जब हमें सेवा करने का मौका दिया तो पहले तो हमारी पूरी ताकत इन गड्ढों को भरने में लग गई, बर्बादी से देश को बाहर निकालने में लग गई. ये कैसे लोग थे. देश जब आजाद हुआ था तब दुनिया में हम 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थे. इन लोगों ने देश को ऐसे चलाया, ऐसे चलाया कि हम 6 से 11 पर पहुंच गए. आज हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में नंबर 5 पर ले आए हैं.
जो पहले असंभव था, आज वो संभव हो पाया है. ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं बल्कि आपके एक वोट के कारण मिली है, ये आपके वोट की ताकत है. इसलिए आज पूरा देश कह रहा है- इस सरकार का तीसरा कार्यकाल होगा और दमदार. उन्होंने कहा कि ये एनडीए की स्थिर सरकार को हटाना चाहते हैं, लेकिन इनका (इंडी अलायंस) सरकार चलाने का फॉर्मूला है- हर साल एक नया पीएम. ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले. ये आपको मंजूर है क्या?
आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है. इंडी गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता से गए थे. 2014 से पहले देश को इन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची थी, देश निराशा के गर्त में डूबा हुआ था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के विकास का मजाक बना दिया है. सपा और कांग्रेस कहती है कि देश का विकास तो अपने-आप हो जाएगा, मेहनत करने की क्या जरूरत है? सपा-कांग्रेस की मानसिकता के दो ही किनारे हैं. एक ये कहते हैं कि अपने-आप हो जाएगा और दूसरा ये कहते हैं कि क्या होगा? कांग्रेस ने 60 साल देश पर राज किया. वर्षों तक समाजवादी पार्टी सरकार में रही और हालत ये थी कि देश में 85 प्रतिशत घरों में नल से जल नहीं आता था. हमने 14 करोड़ परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाने का काम किया. इस पर भी सपा-कांग्रेस कहती है कि इससे क्या होगा?
पीएम ने राहुल और अखिलेश पर निशाना साधा. कहा- इन शहजादों को न मेहनत की आदत है और न ही नतीजे लाने की... इसलिए ये कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा. देश का विकास खटाखट होगा. ये सोचते हैं कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा और पूछो तो कहते हैं- खटाखट...खटाखट. ये कहते हैं कि भारत की गरीबी हम दूर कर देंगे- खटाखट-खटाखट. लेकिन अब इनको मालूम होना चाहिए कि रायबरेली की जनता भी खटाखट-खटाखट भेजेगी घर. अमेठी से गए और अब ये रायबरेली से भी जाएंगे. देश चलाना सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं है.
गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे शहजादे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले. गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे खटाखट-खटाखट. मैं गारंटी देता हूं कि आपकी सेवा के लिए दिन-रात एक करके काम करूंगा. मेरा पल-पल आपके नाम, मेरे शरीर का कण-कण आपके नाम.
आपका वोट तय करेगा विकास
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी का विकास, देश का भविष्य आपके एक वोट से तय होगा. आप संगमलाल जी को भारी बहुमत से विजयी बनाइए. आपका एक-एक वोट मोदी की ताकत बढ़ाएगा. इसलिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करिए और मतदान के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दीजिए.