ETV Bharat / bharat

मोदी ने दो सभा से पांच लोकसभा सीट पर लगाया निशाना, 18 प्वाइंट्स में समझिए पीएम का सियासी पंच - important points of Modi speech

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 8:40 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगातार दो बड़ी जनसभाएं की. जांजगीर चांपा और महासमुंद की इस रैली से उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर कई प्रहार किए. इसके साथ ही पीएम मोदी ने 24 की सियासी लड़ाई को नया धार देने का काम किया.

IMPORTANT POINTS OF MODI SPEECH
पीएम का सियासी पंच

जांजगीर चांपा/ महासमुंद: पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार में टॉप गेयर लगा दिया है. छत्तीसगढ़ में दो सभाओं के जरिए पीएम मोदी ने पांच लोकसभा सीट को कवर किया. उन्होंने अपने भाषण में नक्सलवाद, अयोध्या राम मंदिर और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर सीधा निशाना लगाया. पहली रैली उन्होंने जांजगीर चांपा के सक्ती में की. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनामी समुदाय के संतों का आशीर्वाद लिया. भगवान राम और अयोध्या राम मंदिर को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर राम विरोधी होने का आरोप लगा दिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया. जांजगीर चांपा और महासमुंद में ताबड़तोड़ रैली करने के बाद पीएम मोदी रायपुर पहुंच आए हैं. यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद 24 अप्रैल को फिर वह चुनावी सभा को सरगुजा में संबोधित करेंगे.

श्यामतराई में पीएम मोदी ने क्या कहा: महासमुंद और धमतरी के बीच स्थित श्याम तराई की सभा में पीएम मोदी ने नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर अटैक किया. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही उन राज्यों में हिंसा और नक्सलवाद चरम पर रही. नक्सलवाद और हिंसा की मूल वजह उन्होंने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को बताया. यहां पीएम मोदी ने सबसे बड़ी गारंटी देते हुए कहा कि तीसरी बार सत्ता मिलने पर वो नक्सलवाद का समूल नाश कर देंगे. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.

"कांग्रेस और विकास साथ-साथ नहीं चल सकते और जहां भी कांग्रेस सत्ता में रही, भ्रष्टाचार और हिंसा अपने चरम पर पहुंच गई. जब तक कांग्रेस उत्तर पूर्व में सत्ता में थी, हिंसक गतिविधियों पर काबू नहीं पाया जा सका. जब तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शासन किया, नक्सली हिंसा बढ़ती रही.कांग्रेस और हिंसा के बीच क्या संबंध है? इसका जवाब भ्रष्टाचार है. कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए हिंसा को बढ़ावा देती रही. लोग मरते रहे लेकिन कांग्रेस अपना खजाना भरती रही.छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से घट रहा है. मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दूंगा. मैं यहां की माताओं को भरोसा देता हूं कि अब उनका बच्चा अब नक्सलवाद की वजह से जंगल में भटकने को मजबूर नहीं होगा. मैं नक्सलवाद और माओवाद को खत्म कर दूंगा": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

गरीबों को विकास से दूर रखने का कांग्रेस पर मोदी ने लगाया आरोप: पीएम मोदी ने कहा देश में 60 सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस का एजेंडा गरीबों को विकास की मुख्यधारा से अलग रखना था. अब दलित ओबीसी और पिछड़े लोग आगे आ रहे जो कांग्रेस को नहीं पच रहा है. छत्तीसगढ़ पीछे रहा इसकी वजह भी कांग्रेस की सरकार ही रही है. राज्य के विकास को लेकर कभी कांग्रेस ने सही दिशा वाली नीति नहीं बनाई. मोदी ने कहा कि तीसरी बार हमारी सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमारा रोड मैप तैयार है. विष्णु देव साय की सरकार बनते ही हमने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे उसे पूरा करने का काम शुरू कर दिए हैं. पीएम मोदी के भाषण को इन 13 बिंदुओं में समझने का प्रयास करते हैं.

पीएम के भाषण को इन बिंदुओं से समझिए

  1. "हमारी सरकार बनते ही राज्य में सड़क,बिजली और इंटरनेट के विकास पर तेजी से काम होगा"
  2. "किसान को एमएसपी देने की बात कही"
  3. "साय सरकार हमें हर महीने आप के लिए हो रहे कामकाज की रिपोर्ट देती है"
  4. "माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेकूंगा"
  5. "हर मां को गारंटी दे रहा हूं कि आपका बेटा नक्सलवाद की भेंट नहीं चढ़ेगा"
  6. "18 लाख घर छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेंगे, जिनके घर कच्चे हैं उनके घर भी पक्के होंगे"
  7. "कांग्रेस की वजह से छत्तीसगढ़ की आबादी को विकास में भागीदारी नहीं मिली"
  8. "किसानों को धान के लिए 3100 की एमएसपी देने का वादा पूरा किया"
  9. "किसानों को दो साल का बकाया बोनस बीजेपी की साय सरकार ने दिया."
  10. "तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी गई हर गारंटी ईमानदारी से पूरी की जा रही है"
  11. "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने मेरी मरी हुई मां को गाली देने का काम किया"
  12. "कांग्रेस के नेता मोदी का सिर फोड़ने और मोदी के मरने की बात कर रहे हैं"
  13. "वह कौन सा पंजा है जो छत्तीसगढ़ का पैसा लूट लेता था, आप ने साथ दिया तो लूट की दुकान पर आगे भी ताला लगाने का काम करूंगा"
  14. "छत्तीसगढ़ के पास स्टील की ताकत है, वन संपदा और कोयले का प्रचुर भंडार है. यह राज्य विकास की रफ्तार में तेज गति से दौड़ेगा"
  15. "ओबीसी वर्ग के लोग पदों पर पहुंच रहे हैं तो कांग्रेस को संविधान खतरे में दिख रहा है. छत्तीसगढ़ के सीएम आदिवासी हैं और डिप्टी सीएम ओबीसी हैं. एमपी के सीएम ओबीसी है. इन्हें पद मिल रहा तो कांग्रेस को संविधान खतरे में लग रहा है."
  16. "महतारी वंदना योजना को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही थी कि बीजेपी इसे पूरा नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ की सरकार ने इसे पूरा करने का काम किया है."
  17. "आप का सपना ही मेरा संकल्प है और यही मेरा वादा है. मेरा पल-पल आप के लिए है, मेरा पल-पल देश के लिए है."
  18. "24x7 आपके लिए खप जाउंगा. 2047 तक के लिए आपके लिए खप जाउंगा"

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं और लोगों से कहा है कि हर घर में जाकर उनके संदेश को पहुंचाए. हर घर में जाकर मेरा जय जोहार और राम राम लोगों तक पहुंचाएं.पीएम मोदी ने जांजगीर चांपा और धमतरी में चुनावी सभा को संबोधित किया . उसके बाद वह रायपुर पहुंचे. यहां पर वह रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद 24 अप्रैल को सरगुजा में रैली करेंगे.

"नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दूंगा", छत्तीसगढ़ की धरती से पीएम मोदी ने दी सबसे बड़ी गारंटी

"कांग्रेस खुद को भगवान राम से बड़ा मानती है, मैं क्या संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता": पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के राजभवन में रुकने पर तेज हुआ सियासी बवाल, शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

जांजगीर चांपा/ महासमुंद: पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार में टॉप गेयर लगा दिया है. छत्तीसगढ़ में दो सभाओं के जरिए पीएम मोदी ने पांच लोकसभा सीट को कवर किया. उन्होंने अपने भाषण में नक्सलवाद, अयोध्या राम मंदिर और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर सीधा निशाना लगाया. पहली रैली उन्होंने जांजगीर चांपा के सक्ती में की. यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनामी समुदाय के संतों का आशीर्वाद लिया. भगवान राम और अयोध्या राम मंदिर को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर राम विरोधी होने का आरोप लगा दिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने का आरोप लगाया. जांजगीर चांपा और महासमुंद में ताबड़तोड़ रैली करने के बाद पीएम मोदी रायपुर पहुंच आए हैं. यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद 24 अप्रैल को फिर वह चुनावी सभा को सरगुजा में संबोधित करेंगे.

श्यामतराई में पीएम मोदी ने क्या कहा: महासमुंद और धमतरी के बीच स्थित श्याम तराई की सभा में पीएम मोदी ने नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस पर अटैक किया. उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि जहां जहां कांग्रेस की सरकार रही उन राज्यों में हिंसा और नक्सलवाद चरम पर रही. नक्सलवाद और हिंसा की मूल वजह उन्होंने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को बताया. यहां पीएम मोदी ने सबसे बड़ी गारंटी देते हुए कहा कि तीसरी बार सत्ता मिलने पर वो नक्सलवाद का समूल नाश कर देंगे. छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.

"कांग्रेस और विकास साथ-साथ नहीं चल सकते और जहां भी कांग्रेस सत्ता में रही, भ्रष्टाचार और हिंसा अपने चरम पर पहुंच गई. जब तक कांग्रेस उत्तर पूर्व में सत्ता में थी, हिंसक गतिविधियों पर काबू नहीं पाया जा सका. जब तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में शासन किया, नक्सली हिंसा बढ़ती रही.कांग्रेस और हिंसा के बीच क्या संबंध है? इसका जवाब भ्रष्टाचार है. कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए हिंसा को बढ़ावा देती रही. लोग मरते रहे लेकिन कांग्रेस अपना खजाना भरती रही.छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से घट रहा है. मैं गारंटी देता हूं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दूंगा. मैं यहां की माताओं को भरोसा देता हूं कि अब उनका बच्चा अब नक्सलवाद की वजह से जंगल में भटकने को मजबूर नहीं होगा. मैं नक्सलवाद और माओवाद को खत्म कर दूंगा": नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

गरीबों को विकास से दूर रखने का कांग्रेस पर मोदी ने लगाया आरोप: पीएम मोदी ने कहा देश में 60 सालों तक शासन करने वाली कांग्रेस का एजेंडा गरीबों को विकास की मुख्यधारा से अलग रखना था. अब दलित ओबीसी और पिछड़े लोग आगे आ रहे जो कांग्रेस को नहीं पच रहा है. छत्तीसगढ़ पीछे रहा इसकी वजह भी कांग्रेस की सरकार ही रही है. राज्य के विकास को लेकर कभी कांग्रेस ने सही दिशा वाली नीति नहीं बनाई. मोदी ने कहा कि तीसरी बार हमारी सरकार बनती है तो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए हमारा रोड मैप तैयार है. विष्णु देव साय की सरकार बनते ही हमने छत्तीसगढ़ की जनता से जो वादे किए थे उसे पूरा करने का काम शुरू कर दिए हैं. पीएम मोदी के भाषण को इन 13 बिंदुओं में समझने का प्रयास करते हैं.

पीएम के भाषण को इन बिंदुओं से समझिए

  1. "हमारी सरकार बनते ही राज्य में सड़क,बिजली और इंटरनेट के विकास पर तेजी से काम होगा"
  2. "किसान को एमएसपी देने की बात कही"
  3. "साय सरकार हमें हर महीने आप के लिए हो रहे कामकाज की रिपोर्ट देती है"
  4. "माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेकूंगा"
  5. "हर मां को गारंटी दे रहा हूं कि आपका बेटा नक्सलवाद की भेंट नहीं चढ़ेगा"
  6. "18 लाख घर छत्तीसगढ़ के लोगों को मिलेंगे, जिनके घर कच्चे हैं उनके घर भी पक्के होंगे"
  7. "कांग्रेस की वजह से छत्तीसगढ़ की आबादी को विकास में भागीदारी नहीं मिली"
  8. "किसानों को धान के लिए 3100 की एमएसपी देने का वादा पूरा किया"
  9. "किसानों को दो साल का बकाया बोनस बीजेपी की साय सरकार ने दिया."
  10. "तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी गई हर गारंटी ईमानदारी से पूरी की जा रही है"
  11. "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने मेरी मरी हुई मां को गाली देने का काम किया"
  12. "कांग्रेस के नेता मोदी का सिर फोड़ने और मोदी के मरने की बात कर रहे हैं"
  13. "वह कौन सा पंजा है जो छत्तीसगढ़ का पैसा लूट लेता था, आप ने साथ दिया तो लूट की दुकान पर आगे भी ताला लगाने का काम करूंगा"
  14. "छत्तीसगढ़ के पास स्टील की ताकत है, वन संपदा और कोयले का प्रचुर भंडार है. यह राज्य विकास की रफ्तार में तेज गति से दौड़ेगा"
  15. "ओबीसी वर्ग के लोग पदों पर पहुंच रहे हैं तो कांग्रेस को संविधान खतरे में दिख रहा है. छत्तीसगढ़ के सीएम आदिवासी हैं और डिप्टी सीएम ओबीसी हैं. एमपी के सीएम ओबीसी है. इन्हें पद मिल रहा तो कांग्रेस को संविधान खतरे में लग रहा है."
  16. "महतारी वंदना योजना को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही थी कि बीजेपी इसे पूरा नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ की सरकार ने इसे पूरा करने का काम किया है."
  17. "आप का सपना ही मेरा संकल्प है और यही मेरा वादा है. मेरा पल-पल आप के लिए है, मेरा पल-पल देश के लिए है."
  18. "24x7 आपके लिए खप जाउंगा. 2047 तक के लिए आपके लिए खप जाउंगा"

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं और लोगों से कहा है कि हर घर में जाकर उनके संदेश को पहुंचाए. हर घर में जाकर मेरा जय जोहार और राम राम लोगों तक पहुंचाएं.पीएम मोदी ने जांजगीर चांपा और धमतरी में चुनावी सभा को संबोधित किया . उसके बाद वह रायपुर पहुंचे. यहां पर वह रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद 24 अप्रैल को सरगुजा में रैली करेंगे.

"नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर दूंगा", छत्तीसगढ़ की धरती से पीएम मोदी ने दी सबसे बड़ी गारंटी

"कांग्रेस खुद को भगवान राम से बड़ा मानती है, मैं क्या संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता": पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के राजभवन में रुकने पर तेज हुआ सियासी बवाल, शिकायत करने चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.