ETV Bharat / bharat

गुजरात से बीकानेर तक जुड़े हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश के तार, एक और गिरफ्तार - conspiracy to murder hindu leader - CONSPIRACY TO MURDER HINDU LEADER

Surat Crime Branch Another Accused: हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने के मामले में सूरत क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोजिया ने कहा कि आरोपी राजस्थान के बीकानेर से पकड़ा गया है. यह युवक लगातार सुरत के मौलवी सोहेल के साथ संपर्क में था.

Another accused arrested in conspiracy to murder Hindu leaders
हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश में एक और आरोपी बीकानेर से गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 21, 2024, 10:57 PM IST

सूरत: गुजरात में सूरत क्राइम ब्रांच ने सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की कथित साजिश के मामले में राजस्थान के बीकानेर से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक सुथार उर्फ अबू बकर के रूप में की गई है. सूत्रों ने बताया कि इलाके में उसकी मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद बीकानेर में एक विशेष टीम ने बकर को गिरफ्तार कर लिया. बीकानेर में बकर की मौजूदगी महाराष्ट्र के नांदेड़ के बीएससी छात्र शकील सत्तार शेख उर्फ रजा से पूछताछ के दौरान सामने आई, जिसे क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोजिया से मिली जानकारी के मुताबिक, हिंदू नेताओ की हत्या की साजिश रचने वाले इस युवक का नाम अशोक सुथार उर्फ ​​अबू बकर है. सुरत के मौलवी के साथ आरोपी लगातार संपर्क में था. वह इस्लाम धर्म अपना कर दिल्ली और बीकानेर में रहने लगा था. क्राइम ब्रांच को जांच में उसके मोबाइल फोन से पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं. क्राइम ब्रांच ने उसका मोबाइल फोन और कंप्यूटर जब्त कर लिया है. सूरत क्राइम ब्रांच ने पहले गिरफ्तार मौलवी मोहम्मद सोहेल अबुबकर टिमोल से पूछताछ के आधार पर बिहार के युवक मोहम्मद अली मोहम्मद साबिर को नेपाल सीमा के पास मुजफ्फरपुर से उठाया था.

प्रासंगिक रूप से, मौलवी मोहम्मद सोहेल अबुबकर टिमोल को सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की कथित साजिश के आरोप में सूरत अपराध शाखा ने 3 मई को गिरफ्तार किया था. सूरत क्राइम ब्रांच के मुताबिक, तिमोल ने राणा को कई बार फोन किया. उसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2019 में हत्या कर दी गई. उत्तर प्रदेश स्थित हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की तर्ज पर जान से मारने की धमकी दी. टिमोल पर सुदर्शन चैनल के मुख्य संपादक, पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा और तेलंगाना विधायक राजा सिंह को धमकी देने का भी आरोप है. सूत्रों ने बताया कि नेपाल और पाकिस्तान स्थित तिमोल के आकाओं ने उसे राणा की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.

पढ़ें: सूरत से मौलवी गिरफ्तार : चुनाव के दौरान नूपुर शर्मा, राजा सिंह समेत भाजपा के फायरब्रांड नेता निशाने पर थे

सूरत: गुजरात में सूरत क्राइम ब्रांच ने सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की कथित साजिश के मामले में राजस्थान के बीकानेर से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोजिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक सुथार उर्फ अबू बकर के रूप में की गई है. सूत्रों ने बताया कि इलाके में उसकी मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी मिलने के बाद बीकानेर में एक विशेष टीम ने बकर को गिरफ्तार कर लिया. बीकानेर में बकर की मौजूदगी महाराष्ट्र के नांदेड़ के बीएससी छात्र शकील सत्तार शेख उर्फ रजा से पूछताछ के दौरान सामने आई, जिसे क्राइम ब्रांच पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी भावेश रोजिया से मिली जानकारी के मुताबिक, हिंदू नेताओ की हत्या की साजिश रचने वाले इस युवक का नाम अशोक सुथार उर्फ ​​अबू बकर है. सुरत के मौलवी के साथ आरोपी लगातार संपर्क में था. वह इस्लाम धर्म अपना कर दिल्ली और बीकानेर में रहने लगा था. क्राइम ब्रांच को जांच में उसके मोबाइल फोन से पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं. क्राइम ब्रांच ने उसका मोबाइल फोन और कंप्यूटर जब्त कर लिया है. सूरत क्राइम ब्रांच ने पहले गिरफ्तार मौलवी मोहम्मद सोहेल अबुबकर टिमोल से पूछताछ के आधार पर बिहार के युवक मोहम्मद अली मोहम्मद साबिर को नेपाल सीमा के पास मुजफ्फरपुर से उठाया था.

प्रासंगिक रूप से, मौलवी मोहम्मद सोहेल अबुबकर टिमोल को सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की कथित साजिश के आरोप में सूरत अपराध शाखा ने 3 मई को गिरफ्तार किया था. सूरत क्राइम ब्रांच के मुताबिक, तिमोल ने राणा को कई बार फोन किया. उसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2019 में हत्या कर दी गई. उत्तर प्रदेश स्थित हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की तर्ज पर जान से मारने की धमकी दी. टिमोल पर सुदर्शन चैनल के मुख्य संपादक, पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा और तेलंगाना विधायक राजा सिंह को धमकी देने का भी आरोप है. सूत्रों ने बताया कि नेपाल और पाकिस्तान स्थित तिमोल के आकाओं ने उसे राणा की हत्या के लिए एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.

पढ़ें: सूरत से मौलवी गिरफ्तार : चुनाव के दौरान नूपुर शर्मा, राजा सिंह समेत भाजपा के फायरब्रांड नेता निशाने पर थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.