ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, नीट-यूजी 2024 के नतीजे वापस लेने और फिर से परीक्षा कराने की मांग - NEET UG 2024 - NEET UG 2024

NEET UG 2024 : सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर नीट-यूजी 2024 के परिणाम वापस लेने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है.

NEET UG 2024
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर (ETV Bharat)
author img

By Sumit Saxena

Published : Jun 10, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 8:26 PM IST

नई दिल्ली : NEET-UG 2024 रिजल्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई है. वहीं, इस पूरे केस की जांच एसआईटी से कराने की भी मांग की गई है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर नीट-यूजी 2024 के परिणाम वापस लेने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है. यह याचिका अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और अन्य ने दायर की है, जो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के हैं.

याचिकाकर्ताओं ने NEET-UG 2024 परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप लगाया है. इस मामले में उनका तर्क है कि कई छात्रों द्वारा 720 में से 718 और 719 अंक लाना स्टैटिकली पॉसिबल ही नहीं है. उनका आरोप है कि परीक्षा में देरी के चलते ग्रेस मार्क्स देना कुछ छात्रों को पिछले दरवाजे से प्रवेश देने की दुर्भावनापूर्ण कवायद है. याचिकाकर्ताओं ने इस बात पर भी सवाल उठाया और शंका जताया है कि एक परीक्षा सेंटर के 67 परीक्षार्थियों को पूरे 720 नंबर मिले हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि NTA द्वारा 29 अप्रैल को जारी प्रोविजनल आंसर को लेकर कई कंप्लेन की गई हैं.

सुप्रीम कोर्ट में दायर नई पिटीशन में पांच मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा का पेपर लीक होने की व्यापक शिकायतों का भी हवाला दिया गया है. बता दें कि पेपर लीक होने के आधार पर परीक्षा कैंसिल करने की मांग वाली दो याचिकाएं शीर्ष अदालत में पहले ही दायर हो चुकी हैं. इधर 17 मई को शीर्ष अदालत ने ऐसी ही एक याचिका पर नोटिस जारी किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : NEET-UG 2024 रिजल्ट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की गई है. वहीं, इस पूरे केस की जांच एसआईटी से कराने की भी मांग की गई है. बता दें, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर नीट-यूजी 2024 के परिणाम वापस लेने और नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी हुई है. यह याचिका अब्दुल्ला मोहम्मद फैज और अन्य ने दायर की है, जो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के हैं.

याचिकाकर्ताओं ने NEET-UG 2024 परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने में मनमानी का आरोप लगाया है. इस मामले में उनका तर्क है कि कई छात्रों द्वारा 720 में से 718 और 719 अंक लाना स्टैटिकली पॉसिबल ही नहीं है. उनका आरोप है कि परीक्षा में देरी के चलते ग्रेस मार्क्स देना कुछ छात्रों को पिछले दरवाजे से प्रवेश देने की दुर्भावनापूर्ण कवायद है. याचिकाकर्ताओं ने इस बात पर भी सवाल उठाया और शंका जताया है कि एक परीक्षा सेंटर के 67 परीक्षार्थियों को पूरे 720 नंबर मिले हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि NTA द्वारा 29 अप्रैल को जारी प्रोविजनल आंसर को लेकर कई कंप्लेन की गई हैं.

सुप्रीम कोर्ट में दायर नई पिटीशन में पांच मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा का पेपर लीक होने की व्यापक शिकायतों का भी हवाला दिया गया है. बता दें कि पेपर लीक होने के आधार पर परीक्षा कैंसिल करने की मांग वाली दो याचिकाएं शीर्ष अदालत में पहले ही दायर हो चुकी हैं. इधर 17 मई को शीर्ष अदालत ने ऐसी ही एक याचिका पर नोटिस जारी किया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 10, 2024, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.