नई दिल्ली/मॉस्को: मोरक्को में पंजीकृत एक DF-10 विमान रविवार सुबह बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और जिबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सात रूसी सवार थे, जिनकी मौत हो गई. अफगानिस्तान स्थित समाचार पोर्टल टोलोन्यूज ने पहले दावा किया था कि दुर्भाग्यपूर्ण विमान एक भारतीय यात्री उड़ान थी. हालांकि, देश में उड़ान सेवाओं के शीर्ष नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह भारतीय विमान नहीं था. विमान में सात रूसी सवार थे जिनकी मौत हो गई.
मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यह यह विमान थाईलैंड से मॉस्को के लिए उड़ान भरने वाली एक एयर एम्बुलेंस थी. इस विमान में भारत में बिहार के गया हवाई अड्डे पर ईंधन भरा था.
-
The unfortunate plane crash that has just occurred in Afghanistan is neither an Indian Scheduled Aircraft nor a Non-Scheduled (NSOP)/Charter aircraft. It is a Moroccan-registered small aircraft. More details are awaited: Ministry of Civil Aviation pic.twitter.com/tjY3GA8NEW
— ANI (@ANI) January 21, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The unfortunate plane crash that has just occurred in Afghanistan is neither an Indian Scheduled Aircraft nor a Non-Scheduled (NSOP)/Charter aircraft. It is a Moroccan-registered small aircraft. More details are awaited: Ministry of Civil Aviation pic.twitter.com/tjY3GA8NEW
— ANI (@ANI) January 21, 2024The unfortunate plane crash that has just occurred in Afghanistan is neither an Indian Scheduled Aircraft nor a Non-Scheduled (NSOP)/Charter aircraft. It is a Moroccan-registered small aircraft. More details are awaited: Ministry of Civil Aviation pic.twitter.com/tjY3GA8NEW
— ANI (@ANI) January 21, 2024
डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि जो विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और जिबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वह मोरक्को में पंजीकृत डीएफ-10 विमान था. अधिकारी ने कहा कि हमें दुर्घटना में शामिल विमान के संबंध में एयर ट्रैफिक कंट्रोल और अन्य विमानन निकायों से पुष्टि मिल गई है. इसकी पहचान मोरक्को-पंजीकृत डीएफ-10 विमान के रूप में की गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी बताया कि अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान न तो 'भारतीय अनुसूचित विमान था और न ही गैर-अनुसूचित (एनएसओपी)/चार्टर विमान' था. इसकी पुष्टि हुई कि यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है.
तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद रेयान ने कहा कि दुर्घटना इंजन में खराबी के कारण हुई. अब्दुल वाहिद रेयान ने एक्स पर लिखा, 'इंजन की खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सात रूसी सवार थे. विमान मोरक्को की एक कंपनी का था.' टोलो न्यूज ने बताया कि स्थानीय सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा कि इलाके में एक खोज दल भेजा गया है.
रूसी संघीय वायु परिवहन एजेंसी या रोसावियात्सिया ने कहा है कि विमान फाल्कन 10 कॉर्पोरेट जेट था और एक रूसी कंपनी के साथ पंजीकृत था. रोसावियात्सिया ने कहा, 'विमान भारत के गया से उज़्बेक राजधानी ताशकंद होते हुए मास्को के ज़ुकोवस्की हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था. विमान शुरू में थाईलैंड के उटापाओ हवाई अड्डे से रवाना हुआ. रोसावियात्सिया ने कहा कि बैंकॉक में रूसी वाणिज्य दूतावास के अनुसार, विमान एक रूसी महिला को थाई शहर पटाया से चिकित्सा के लिए ले जा रहा था, जिसमें महिला का पति भी था. इसमें कहा गया कि फाल्कन 10 फ्रांसीसी विमान निर्माता डसॉल्ट एविएशन का बिजनेस जेट है. इसका निर्माण 1971 और 1989 के बीच हुआ था, लेकिन यह लोकप्रिय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें - टोक्यो विमान दुर्घटना में 379 लोगों का बचना 'महज किस्मत' या 40 साल की 'सतत मेहनत' का परिणाम