ETV Bharat / bharat

सलमान खान पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक, कार की छत पर चढ़कर सलमान ने बचाई जान - Pitbull dog attacked on salman - PITBULL DOG ATTACKED ON SALMAN

पिटबुल डॉग खतरनाक होता है. कई बार ये डॉग अपने मालिक पर ही जानलेवा हमला बोल देता है. विदेशी नस्क के ये कुत्ते इतने खूंखार होते हैं कि मिनटों में इंसान की जान ले सकते हैं. बावजूद इसके खतरनाक नस्ल के पिटबुल डॉग को लेकर लोगों में क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लोग अपनी और दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं.

Pitbull dog attacked delivery boy
डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 13, 2024, 8:42 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 9:11 PM IST

रायपुर: खमारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में शुक्रवार को 2 पिटबुल डॉग्स ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा अटैक कर दिया. डिलीवरी बॉय सलमान खान पार्सल छोड़ने के लिए अनुपम नगर में एक डॉक्टर के घर गया था. इसी दौरान 2 पिटबुल डॉग्स ने सलमान खान नाम के युवक पर हमला बोल दिया. पिटबुल डॉग्स के हमले में डिलीवरी बॉय सलमान खान बुरी तरह से जख्मी हो गया. गनीमत रही की गेट के बाहर एक कार खड़ी थी. सलमान कुत्तों से बचने के लिए कार की छत पर चढ़ गया.

डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक (ETV Bharat)

सलमान खान पर पिटबुल डॉग्स ने किया जानलेवा अटैक: काली माता वार्ड के स्थानीय पार्षद अमितेश भारद्वाज ने बताया कि "यहां पर संध्या राव नाम की महिला रहती है, पेशे से डॉक्टर हैं. डॉ संध्या राव ने अपने घर में 3 डॉग्स पाल रखे हैं. तीन कुत्तों में से दो पिटबुल ब्रीड के हैं और एक दूसरे ब्रीड का कुत्ता है. शुक्रवार को डिलीवरी बॉय संध्या राव के घर पर वॉलपेपर छोड़ने के लिए ऑटो में आया हुआ था. घर के अंदर जाने के लिए दरवाजे के पास पहुंचते ही उस पर 2 पिटबुल डॉग ने अटैक कर दिया. डिलीवरी बॉय को हाथ और पैरों में कुत्तों ने बुरी तरह से काटा है.''

डिलीवरी बॉय का चल रहा इलाज: जानकारी के मुताबिक डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग के अटैक करने के बाद डॉक्टर संध्या राव घायल डिलीवरी बॉय का इलाज निजी अस्पताल में करा रही हैं. डिलीवरी बॉय सलमान की हालत कैसी है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब सलमान पर डॉग्स ने अटैक किया तो वो घायल होकर घर के बाहर भागा. गेट के बाहर खड़ी कार की छत पर चढ़ गया. अगर कार वहां पर नहीं होती तो युवक की जान को भी खतरा हो सकता था.

पिटबुल डॉग्स के हमले का लोगों ने बनाया वीडियो: जिस वक्त पिटबुल डॉग्स के जोड़े ने युवक पर हमला किया उस वक्त मोहल्ले के मौजूद लोगों ने घरों की खिड़कियों से घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने वाले लोगों ने युवक को बचाने की कोई जहमत नहीं उठाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके पहले भी इन कुत्तों ने लोगों पर हमला किया है. घटना के बाद काली माता वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर से भी की है. इसके साथ ही खमारडीह थाने में भी शिकायत की गई है. लोगों की मांग है कि पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक्शन लिया जाए.

घर के बाहर साइकिल चला रही मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला
Gorakhpur news : पिटबुल कुत्ते ने बच्चे काे काटकर किया जख्मी, पुलिस ने मालिक काे किया गिरफ्तार
Pitbull Attack: लखनऊ के बाद मेरठ में भी पिटबुल का हमला, नाबालिग को बेरहमी से नोंचा

रायपुर: खमारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में शुक्रवार को 2 पिटबुल डॉग्स ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा अटैक कर दिया. डिलीवरी बॉय सलमान खान पार्सल छोड़ने के लिए अनुपम नगर में एक डॉक्टर के घर गया था. इसी दौरान 2 पिटबुल डॉग्स ने सलमान खान नाम के युवक पर हमला बोल दिया. पिटबुल डॉग्स के हमले में डिलीवरी बॉय सलमान खान बुरी तरह से जख्मी हो गया. गनीमत रही की गेट के बाहर एक कार खड़ी थी. सलमान कुत्तों से बचने के लिए कार की छत पर चढ़ गया.

डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग ने किया अटैक (ETV Bharat)

सलमान खान पर पिटबुल डॉग्स ने किया जानलेवा अटैक: काली माता वार्ड के स्थानीय पार्षद अमितेश भारद्वाज ने बताया कि "यहां पर संध्या राव नाम की महिला रहती है, पेशे से डॉक्टर हैं. डॉ संध्या राव ने अपने घर में 3 डॉग्स पाल रखे हैं. तीन कुत्तों में से दो पिटबुल ब्रीड के हैं और एक दूसरे ब्रीड का कुत्ता है. शुक्रवार को डिलीवरी बॉय संध्या राव के घर पर वॉलपेपर छोड़ने के लिए ऑटो में आया हुआ था. घर के अंदर जाने के लिए दरवाजे के पास पहुंचते ही उस पर 2 पिटबुल डॉग ने अटैक कर दिया. डिलीवरी बॉय को हाथ और पैरों में कुत्तों ने बुरी तरह से काटा है.''

डिलीवरी बॉय का चल रहा इलाज: जानकारी के मुताबिक डिलीवरी बॉय पर पिटबुल डॉग के अटैक करने के बाद डॉक्टर संध्या राव घायल डिलीवरी बॉय का इलाज निजी अस्पताल में करा रही हैं. डिलीवरी बॉय सलमान की हालत कैसी है अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब सलमान पर डॉग्स ने अटैक किया तो वो घायल होकर घर के बाहर भागा. गेट के बाहर खड़ी कार की छत पर चढ़ गया. अगर कार वहां पर नहीं होती तो युवक की जान को भी खतरा हो सकता था.

पिटबुल डॉग्स के हमले का लोगों ने बनाया वीडियो: जिस वक्त पिटबुल डॉग्स के जोड़े ने युवक पर हमला किया उस वक्त मोहल्ले के मौजूद लोगों ने घरों की खिड़कियों से घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने वाले लोगों ने युवक को बचाने की कोई जहमत नहीं उठाई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके पहले भी इन कुत्तों ने लोगों पर हमला किया है. घटना के बाद काली माता वार्ड के पार्षद अमितेश भारद्वाज कॉलोनी वासियों के साथ मिलकर इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर से भी की है. इसके साथ ही खमारडीह थाने में भी शिकायत की गई है. लोगों की मांग है कि पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक्शन लिया जाए.

घर के बाहर साइकिल चला रही मासूम बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला
Gorakhpur news : पिटबुल कुत्ते ने बच्चे काे काटकर किया जख्मी, पुलिस ने मालिक काे किया गिरफ्तार
Pitbull Attack: लखनऊ के बाद मेरठ में भी पिटबुल का हमला, नाबालिग को बेरहमी से नोंचा
Last Updated : Jul 13, 2024, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.