लखनऊ : राजधानी के एक IRS अधिकारी ने अपनी पायलट पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. आरोप लगा है कि गुजरात में डिप्टी कस्टम कमिश्नर के पद पर तैनात IRS अधिकारी ने दहेज के लालच में दो वर्ष तक आपकी पत्नी की जिंदगी नर्क बना दी. उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए और जब पायलट पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसकी बुरी तरह पिटाई की. आईआरएस पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पायलट पत्नी ने लखनऊ के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला.
निकाह से पहले IRS अफसर ने दहेज में मांगे थे दो करोड़ रुपये
राजधानी की रहने वाली IRS अफसर की पत्नी पेशे से पायलट है. दोनों का निकाह सितंबर 2020 को हुआ था. पीड़िता ने लखनऊ के महिला थाने में अपने IRS पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता के मुताबिक, शादी से पहले ही आईआरएस अधिकारी के परिवार की ओर से दो करोड़ रुपये दहेज की मांग की गई थी. आखिरकार पचास लाख रुपये में बात पक्की हुई और दोनों का निकाह हो गया. निकाह के बाद ही पीड़िता अपने आईआरएस पति के साथ उसके पोस्टिंग क्षेत्र गुजरात चली गई. जहां हर छोटी-छोटी बात पर आईआरएस अफसर पायलट पत्नी की पिटाई करने लगा. इतना ही नहीं, बचे हुए डेढ़ करोड़ रुपये की मांग करने लगा.
अफसर पति देता है ED, IT की रेड करवाने की धमकी
पीड़िता के मुताबिक, निकाह से पहले ही वह पायलट थी और कोलकाता में तैनात थी. लिहाजा जब वह अपने IRS पति के साथ गुजरात चली गई तो उसने अपना ट्रांसफर अहमदाबाद में करवा लिया, लेकिन उसका पति उस पर किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध का आरोप लगाने लगा. पीड़िता के मुताबिक, जब वह अपने पति की यातनाओं का विरोध करती तब वह धौंस दिखाते हुए उसके पिता के घर पर कस्टम, आयकर विभाग व ईडी की रेड करवाने की धमकी देने लगता. जिसके कारण वह डर से नर्क की जिंदगी जीती रही.ट
पायलट पत्नी के साथ करता था अप्राकृतिक सेक्स, विरोध पर पिटाई
पीड़िता के मुताबिक, आईआरएस अफसर से निकाह के बाद जब वह अपने ऊंचे सपने लेकर ससुराल पहुंची थी, तब से लेकर अब तक उसका पति उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर रहा है. कभी उस पर अलग-अलग लोगों के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर पीटता तो कभी बेवजह नाराज होकर पीटने लगता था. हद तब हो गई जब पति उस पर अप्राकृतिक सेक्स का दबाव डालने लगा. जब वह इसके लिए मना करती तो पति पहले उसकी पिटाई करता, फिर जबरन अप्राकृतिक सेक्स करता था. महिला थाना प्रभारी पूनम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसके तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से घर से खींचकर रेप
यह भी पढ़ें : केजीएमयू डॉक्टर के फ्लैट में लगी आग, बिल्डिंग में मची भगदड़