ETV Bharat / bharat

'ऐसा सिर्फ पाकिस्तान में ही होता है', ट्रक ड्राइवर की तरह विंडशील्ड साफ करता दिखा पायलट, नेटिजन्स ने ली मौज! - Passenger Shoot Pilot Video - PASSENGER SHOOT PILOT VIDEO

Pilot Cleaning Airplane Window: कुछ यात्रियों ने एक पायलट का खिड़की साफ करते हुए वीडियो शूट कर उसे एक्स पर शेयर किया. वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

विंडो साफ करता पायलट
विंडो साफ करता पायलट (viral Video)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2024, 3:08 PM IST

इस्लामाबाद: आमतौर पर आपने देखा होगा कि उड़ान भरने से पहले फ्लाइट की जांच और सफाई की जाती है, लेकिन पाकिस्तान में सेरेन एयर के एक पायलट को विमान की विंडो स्क्रीन साफ करते हुए देखा गया है. पायलट का खिड़की साफ करने का यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर गया.

कुछ लोगों ने बताया कि पायलटों का विंडो स्क्रीन साफ करने एक आम बात है, वहीं अन्य लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट का मजाक उड़ाया.वीडियो की शुरुआत में पायलट को विमान की विंडो से बाहर झुककर उसे बाहर से साफ करते हुए दिखाया गया है. काम पूरा करने के बाद वह वापस विमान के अंदर चला जाता है. यह वीडियो कुछ यात्रियों ने रिकॉर्ड किया था जो अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे.

'बेचारा पायलट कपड़ा मार रहा है'
क्लिप रिकॉर्ड करने वाले यात्रियों को पायलट द्वारा खिड़की साफ करने का मजाक उड़ाते हुए भी सुना गया. एक जगह, क्लिप में एक व्यक्ति ने कहा, "बेचारा पायलट कपड़ा मार रहा है. मेरी गाड़ी पर भी कपड़ा मार दे, इसकी मेहरबानी हो."

वीडियो पर कमेंट कर रहे लोग
इस वीडियो को 2 सितंबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब नौ लाख व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही इसे 6,700 से ज़्यादा लाइक्स भी मिले हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी प्रतिक्रियाए शेयर की हैं.

एक व्यक्ति ने लिखा, "काफी आम बात है. अगर पायलट ऐसा करना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं. वे हमेशा मदद मांग सकते हैं, लेकिन अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो कोई बात नहीं." एक अन्य एक्स यूजर विनय पटेल ने कमेंट किया कि, "हास्यास्पद! ऐसा केवल पाकिस्तान में ही हो सकता है."

दिव्या नाम की यूजर ने लिखा "यह क्या बकवास है? सच में?!" एक चौथे शख्स ने कहा, "यह बहुत आम बात है और अपने वाहन के शीशे साफ करना अपमानजनक नहीं है. हम सभी ऐसा करते हैं."

यह भी पढ़ें- जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी, अचानक मच गई भगदड़, 129 की मौत

इस्लामाबाद: आमतौर पर आपने देखा होगा कि उड़ान भरने से पहले फ्लाइट की जांच और सफाई की जाती है, लेकिन पाकिस्तान में सेरेन एयर के एक पायलट को विमान की विंडो स्क्रीन साफ करते हुए देखा गया है. पायलट का खिड़की साफ करने का यह वीडियो एक्स पर शेयर किया गया और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर गया.

कुछ लोगों ने बताया कि पायलटों का विंडो स्क्रीन साफ करने एक आम बात है, वहीं अन्य लोगों ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पायलट का मजाक उड़ाया.वीडियो की शुरुआत में पायलट को विमान की विंडो से बाहर झुककर उसे बाहर से साफ करते हुए दिखाया गया है. काम पूरा करने के बाद वह वापस विमान के अंदर चला जाता है. यह वीडियो कुछ यात्रियों ने रिकॉर्ड किया था जो अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे.

'बेचारा पायलट कपड़ा मार रहा है'
क्लिप रिकॉर्ड करने वाले यात्रियों को पायलट द्वारा खिड़की साफ करने का मजाक उड़ाते हुए भी सुना गया. एक जगह, क्लिप में एक व्यक्ति ने कहा, "बेचारा पायलट कपड़ा मार रहा है. मेरी गाड़ी पर भी कपड़ा मार दे, इसकी मेहरबानी हो."

वीडियो पर कमेंट कर रहे लोग
इस वीडियो को 2 सितंबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब नौ लाख व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही इसे 6,700 से ज़्यादा लाइक्स भी मिले हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है. कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जाकर अपनी प्रतिक्रियाए शेयर की हैं.

एक व्यक्ति ने लिखा, "काफी आम बात है. अगर पायलट ऐसा करना चाहते हैं, तो कोई बात नहीं. वे हमेशा मदद मांग सकते हैं, लेकिन अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो कोई बात नहीं." एक अन्य एक्स यूजर विनय पटेल ने कमेंट किया कि, "हास्यास्पद! ऐसा केवल पाकिस्तान में ही हो सकता है."

दिव्या नाम की यूजर ने लिखा "यह क्या बकवास है? सच में?!" एक चौथे शख्स ने कहा, "यह बहुत आम बात है और अपने वाहन के शीशे साफ करना अपमानजनक नहीं है. हम सभी ऐसा करते हैं."

यह भी पढ़ें- जेल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे कैदी, अचानक मच गई भगदड़, 129 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.