ETV Bharat / bharat

85 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग कर सकेंगे घर से वोट - LOK SABHA ELECTIONS

Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग ने कहा कि 85 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग कर घर से वोट कर सकेंगे. जानिए इसके लिए क्या करना होगा.

ECI draws focus to four Ms to ensure free and fair polls
लोकसभा चुनाव
author img

By IANS

Published : Mar 16, 2024, 6:35 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 12:07 PM IST

नई दिल्ली : वर्ष 2024 के लिए होने जा रहे लोकसभा चुनाव में 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले व्यक्ति घर से ही अपना वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं.

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, देश भर में 85 वर्ष से अधिक के कुल 82 लाख मतदाता हैं. 100 साल से ज्यादा उम्र के 2.18 लाख मतदाता हैं और दिव्यांगजनों की संख्या 88.4 लाख है.

एक नजर
एक नजर

फॉर्म भरना होगा : आयोग के मुताबिक घर से वोट डालने के इच्छुक ऐसे मतदाताओं को एक फॉर्म भरना होगा. इसके लिए एक ऐप का उपयोग किया जा सकता है. फॉर्म भर कर जमा करवाने के बाद बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे.

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए यह सुविधा प्रदान करने के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह देखा गया है कि बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करना अधिक पसंद करते हैं. यही कारण है कि मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों की सहायता के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी मतदान केंद्रो पर पीने के पानी, टॉयलेट, साइनेज, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, रैंप, सहायता केंद्र, वोटर फैसिलिटेशन सेंटर, पर्याप्त बिजली और शेड की व्यवस्था की जाएगी.

भारतीय चुनाव आयोग ने इस बार जो सुविधा बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए की है, वह बेहद अलग है. उन्होंने सभी 10 लाख 48 हजार मतदाता केंद्रों पर वॉलिंटियर्स और व्हीलचेयर का होना सुनिश्चित किया है. इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी भी प्रोवाइड कराए जाने की बात की गई है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि 'सक्षम' ऐप के जरिए दिव्यांगजन ये सभी सुविधाएं ले सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि सभी पोलिंग स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए कि जब वहां कोई भी बुजुर्ग या दिव्यांग पहुंचे तो वहां पर वॉलिंटियर मौजूद हो और पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की मौजूदगी भी सुनिश्चित की जाए.

गौरतलब है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश भर में 7 चरणों में चुनाव होंगे. भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को ये घोषण की. मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि देशभर के सभी 10 लाख 48 हजार मतदान केंद्रों पर सभी बेसिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

85 साल से अधिक के मतदाता घर से कर सकेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ' 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की दिव्यांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं...' इलेक्शन कमीशन के अनुसार भारत में 85 साल से ज्यादा उम्र के कुल 82 लाख वोटर्स हैं. वहीं, 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 2 लाख से ज्यादा है. इसके साथ-साथ दिव्यांगजनों की संख्या 88.4 लाख है.

क्या है पूरी प्रक्रिया
जो भी बुजुर्ग व्यक्ति यह चाहते हैं कि वे घर बैठे ही मतदान करें, तो उन्हें चुनाव आयोग द्वारा फॉर्म 12डी उपलब्ध करवाया जाता है. इसे भरकर आप जमा कर सकते हैं. या फिर सक्षम ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग डाक मतपत्र के जरिए उन मतदाताओं तक पहुंचता है. बुजुर्ग व्यक्तियों के घरों पर चुनाव अधिकारी पहुंचते हैं. उनकी उपस्थिति में मतदान होता है. मतदान के बाद लिफाफा सील कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 : सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024: 97 करोड़ से अधिक मतदाता, सभी मतदान में हिस्सा लें: राजीव कुमार

गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष व्यवस्था

नई दिल्ली : वर्ष 2024 के लिए होने जा रहे लोकसभा चुनाव में 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांगता वाले व्यक्ति घर से ही अपना वोट डाल सकेंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए विशेष प्रबंध किए हैं.

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, देश भर में 85 वर्ष से अधिक के कुल 82 लाख मतदाता हैं. 100 साल से ज्यादा उम्र के 2.18 लाख मतदाता हैं और दिव्यांगजनों की संख्या 88.4 लाख है.

एक नजर
एक नजर

फॉर्म भरना होगा : आयोग के मुताबिक घर से वोट डालने के इच्छुक ऐसे मतदाताओं को एक फॉर्म भरना होगा. इसके लिए एक ऐप का उपयोग किया जा सकता है. फॉर्म भर कर जमा करवाने के बाद बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अपने घर से ही मतदान कर सकेंगे.

बुजुर्ग मतदाताओं के लिए यह सुविधा प्रदान करने के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह देखा गया है कि बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान करना अधिक पसंद करते हैं. यही कारण है कि मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों की सहायता के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी मतदान केंद्रो पर पीने के पानी, टॉयलेट, साइनेज, दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, रैंप, सहायता केंद्र, वोटर फैसिलिटेशन सेंटर, पर्याप्त बिजली और शेड की व्यवस्था की जाएगी.

भारतीय चुनाव आयोग ने इस बार जो सुविधा बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए की है, वह बेहद अलग है. उन्होंने सभी 10 लाख 48 हजार मतदाता केंद्रों पर वॉलिंटियर्स और व्हीलचेयर का होना सुनिश्चित किया है. इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी भी प्रोवाइड कराए जाने की बात की गई है.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि 'सक्षम' ऐप के जरिए दिव्यांगजन ये सभी सुविधाएं ले सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि सभी पोलिंग स्टेशन पर सुनिश्चित किया जाए कि जब वहां कोई भी बुजुर्ग या दिव्यांग पहुंचे तो वहां पर वॉलिंटियर मौजूद हो और पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की मौजूदगी भी सुनिश्चित की जाए.

गौरतलब है कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश भर में 7 चरणों में चुनाव होंगे. भारतीय चुनाव आयोग ने शनिवार को ये घोषण की. मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि देशभर के सभी 10 लाख 48 हजार मतदान केंद्रों पर सभी बेसिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

85 साल से अधिक के मतदाता घर से कर सकेंगे वोट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, ' 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की दिव्यांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं...' इलेक्शन कमीशन के अनुसार भारत में 85 साल से ज्यादा उम्र के कुल 82 लाख वोटर्स हैं. वहीं, 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या करीब 2 लाख से ज्यादा है. इसके साथ-साथ दिव्यांगजनों की संख्या 88.4 लाख है.

क्या है पूरी प्रक्रिया
जो भी बुजुर्ग व्यक्ति यह चाहते हैं कि वे घर बैठे ही मतदान करें, तो उन्हें चुनाव आयोग द्वारा फॉर्म 12डी उपलब्ध करवाया जाता है. इसे भरकर आप जमा कर सकते हैं. या फिर सक्षम ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद चुनाव आयोग डाक मतपत्र के जरिए उन मतदाताओं तक पहुंचता है. बुजुर्ग व्यक्तियों के घरों पर चुनाव अधिकारी पहुंचते हैं. उनकी उपस्थिति में मतदान होता है. मतदान के बाद लिफाफा सील कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 : सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहला चरण, 4 जून को आएंगे नतीजे

लोकसभा चुनाव 2024: 97 करोड़ से अधिक मतदाता, सभी मतदान में हिस्सा लें: राजीव कुमार

गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर रहेगी विशेष व्यवस्था

Last Updated : Apr 4, 2024, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.