ETV Bharat / bharat

प्रिंसिपल ने आयुष को गटर में डाला था, मां बेटा गिरफ्तार, स्कूल में मिली थी 4 साल के आयुष की लाश - Patna Crime

Patna Crime : बिहार की राजधानी पटना के एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे ने एक मासूम को लगी चोट छुपाने के लिए उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. बजाय उसे अस्पताल ले जाने के उन्होंने उसे गटर में फेंककर मार डाला. दोनों ने अपना ये गुनाह पुलिस के सामने कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्रिंसिपल ने आयुष को गटर में डाला
प्रिंसिपल ने आयुष को गटर में डाला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 18, 2024, 8:16 AM IST

Updated : May 18, 2024, 3:22 PM IST

पटना : राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के निजी स्कूल के गटर से 4 साल के एक बच्चे का शव बरामद किया गया था. शव मिलने के मामले में पुलिस ने देर शाम शुक्रवार को स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे को गिरफ्तार है. गिरफ्तार दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने माना है कि बच्चे को स्कूल में काफी चोट लग गई थी, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने की जगह दोनों मां बेटे मिलकर स्कूल के सेप्टिक टैंक में डाल दिया, जिससे उस मासूम बच्चे मौत हो गई.

स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे ने कबूला गुनाह: दोनों आरोपियों ने पुलिस के ये भी बताया कि स्कूल में सीसीटीवी से लेकर खून के दाग-धब्बों को भी उन्होंने मैनेज किया. 10 मिनट के फुटेज को डिलीट किया वहीं खून के निशान को धो दिया. फिलहाल प्रिंसिपल और उसके बेटे दोनों को गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

4 साल के बच्चे का गटर से बरामद हुआ था शव : बता दें कि पटना में दीघा थाना क्षेत्र में निजी स्कूल के गटर से पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार (4 साल) का शव तड़के सुबह 3 बजे बरामद हुआ. वह मासूम बच्चा इसी स्कूल में पढ़ता था. जब बृहस्पतिवार को बच्चा देर रात तक इस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोज बीन शुरू की. वहीं बच्चे का शव को स्कूल के सेफ्टी टैंक से बरामद किया गया. शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की, बिल्डिंग में आग लगा दी.

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने स्कूल फूंका : हालांकि अग्निशमन विभाग में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पेट्रोल पंप के पास जाम लगा दिया. सड़क पर भी आगजनी की गई. कई घंटे तक गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग हंगामा करते रहे. हालांकि काफी देर के बाद स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

सबूत मिटाने की कोशिश में फेंका शव: पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और भीड़ को स्कूल से हटाया, साथ ही पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जुड़े 3 लोगों को हिरासत में लिया था. इस दौरान प्रिंसिपल ने पहले तो आयुष के स्कूल आने से ही इनकार किया, बाद में CCTV में वो दिखाई दिया. फुटेज के साथ छेड़छाड़ हुई है. 10 मिनट का फुटेज डिलीट किया गया है. दिशा के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल उसके बेटे से कड़ी पूछताछ की जिसे उन्होंने अपना गुनाह कबूला.

ये भी पढ़ें- पटना में गटर से मिला लापता 4 साल के मासूम का शव, आक्रोशितों ने स्कूल में लगायी आग - patna crime

पटना : राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के निजी स्कूल के गटर से 4 साल के एक बच्चे का शव बरामद किया गया था. शव मिलने के मामले में पुलिस ने देर शाम शुक्रवार को स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे को गिरफ्तार है. गिरफ्तार दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने माना है कि बच्चे को स्कूल में काफी चोट लग गई थी, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने की जगह दोनों मां बेटे मिलकर स्कूल के सेप्टिक टैंक में डाल दिया, जिससे उस मासूम बच्चे मौत हो गई.

स्कूल के प्रिंसिपल और उसके बेटे ने कबूला गुनाह: दोनों आरोपियों ने पुलिस के ये भी बताया कि स्कूल में सीसीटीवी से लेकर खून के दाग-धब्बों को भी उन्होंने मैनेज किया. 10 मिनट के फुटेज को डिलीट किया वहीं खून के निशान को धो दिया. फिलहाल प्रिंसिपल और उसके बेटे दोनों को गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

4 साल के बच्चे का गटर से बरामद हुआ था शव : बता दें कि पटना में दीघा थाना क्षेत्र में निजी स्कूल के गटर से पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय के बेटे आयुष कुमार (4 साल) का शव तड़के सुबह 3 बजे बरामद हुआ. वह मासूम बच्चा इसी स्कूल में पढ़ता था. जब बृहस्पतिवार को बच्चा देर रात तक इस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोज बीन शुरू की. वहीं बच्चे का शव को स्कूल के सेफ्टी टैंक से बरामद किया गया. शव मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की, बिल्डिंग में आग लगा दी.

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने स्कूल फूंका : हालांकि अग्निशमन विभाग में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को बाटागंज पेट्रोल पंप के पास जाम लगा दिया. सड़क पर भी आगजनी की गई. कई घंटे तक गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग हंगामा करते रहे. हालांकि काफी देर के बाद स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

सबूत मिटाने की कोशिश में फेंका शव: पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और भीड़ को स्कूल से हटाया, साथ ही पुलिस ने स्कूल प्रशासन से जुड़े 3 लोगों को हिरासत में लिया था. इस दौरान प्रिंसिपल ने पहले तो आयुष के स्कूल आने से ही इनकार किया, बाद में CCTV में वो दिखाई दिया. फुटेज के साथ छेड़छाड़ हुई है. 10 मिनट का फुटेज डिलीट किया गया है. दिशा के आधार पर पुलिस ने प्रिंसिपल उसके बेटे से कड़ी पूछताछ की जिसे उन्होंने अपना गुनाह कबूला.

ये भी पढ़ें- पटना में गटर से मिला लापता 4 साल के मासूम का शव, आक्रोशितों ने स्कूल में लगायी आग - patna crime

Last Updated : May 18, 2024, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.