पटनाः बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ी खबर सामने आयी है. रविवार की शाम अचानक पटना पुलिस की टीम तेजस्वी यादव के आवास में पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद को अगवा करने की शिकायत मिली थी. इसी सिलसिले में पुलिस तेजस्वी यादव के आवास पहुंची थी. बता दें कि चेतन आनंद के भाई अंशुमान आनंद ने यह शिकायत पाटलिपुत्र पुलिस से की थी. इसका आवेदन भी दिया गया है.
चेतन आनंद को कैद करने का आरोपः पुलिस के तेजस्वी यादव का आवास पर पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर इसका विरोध किया है. पटना पुलिस की टीम में पटना एसपी और एसडीएम भी पहुंचे हुए थे. लाव लश्कर के साथ जब तेजसवी यादव के आवास के अंदर जाना चाहे तो कार्यकर्ताओं ने जमकर इसका विरोध किया है. इस दौरान पुलिस को पीछे हटना पड़ा. हालांकि बाद में एसडीएम ने तेजस्वी आवास के अंदर जाकर चेतन आनंद से बाततीच की.
नीतीश कुमार पर मनमानी का आरोपः कार्यकर्ताओं का कहना है कि जानबूझकर नीतीश कुमार इस तरह का नाटक कर रहे है. विधायकों को तोड़ना चाहते है. नेताओं ने कहा कि इसका हम विरोध कर रहे है. अगवा करने के आरोप को लेकर कहा कि चेतन आनंद अंदर है. पुलिस उनसे पूछ सकती है. बता दें कि चेतन आनंद के भाई अंशुमान आनंद ने आरोप लगाया कि तेजस्वी आवास पर विधायक को कैद कर रखा गया है.
"नीतीश कुमार जानबूझकर परेशान कर रहे हैं. कल फ्लोर टेस्ट को लेकर सरकार डरी हुई है. इसलिए पुलिस का सहारा ले रही है. गलत आरोप लगाया जा रहा है." -कृष्ण यादव, राजद कार्यकर्ता
12 फरवरी को फ्लोर टेस्टः बता दें कि 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट है. इसको लेकर विधायकों को जोड़ तोड़ की कोशिश हो सकती है. इसी कारण राजद अपने विधायकों को पिछले 24 घंटे से तेजस्वी यादव के आवास में रखे हुए हैं. शनिवार से ही विधायक तेजस्वी आवास में हैं. कल भोजन के साथ साथ गीत संगीत का भी आयोजन किया था. रविवार को कांग्रेस विधायक भी पटना तेजस्वी यादव पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः JDU की बैठक से 7 MLA नदारद, विधायकों को आश्वस्त कर बोले नीतीश- 'चिंता की कोई बात नहीं'