ETV Bharat / bharat

'हर हाल में लक्ष्य को पाना है' बीजेपी सदस्यता अभियान की धीमी रफ्तार पर नड्डा ने जताई चिंता - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

JP NADDA ON MEMBERSHIP CAMPAIGN: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार में पार्टी के सदस्यता अभियान की धीमी रफ्तार पर चिंता जताई और निर्देश दिए कि 20 अक्टूबर तक हर हाल में 1 करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य हासिल करना है. लेकिन सवाल ये है कि अभी तक लक्ष्य का 25 फीसदी हासिल करनेवाली बीजेपी 1 करोड़ का लक्ष्य पा सकेगी ? पढ़िये पूरी खबर

बीजेपी सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक
बीजेपी सदस्यता अभियान पर समीक्षा बैठक (ETV BHARAT)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दंगल में पूरी मजबूती से उतरने के इरादे के साथ बीजेपी ने 1 सितंबर से बड़े जोर-शोर से प्रदेश में 1 करोड़ नये सदस्य बनाने के अभियान की शुरुआत की, लेकिन इस अभियान को लेकर निर्धारित समय सीमा 20 अक्टूबर में अब सिर्फ 22 दिन बचे हैं और अभी सिर्फ 25 लाख नये सदस्य ही जुड़ पाए हैं. सदस्यता अभियान लेकर पटना में आयोजित समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस धीमी रफ्तार पर चिंता जताई और किसी भी कीमत पर इसे पूरा करने के निर्देश दिए.

20 अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करने की चुनौतीः सदस्यता अभियान की रफ्तार पर चिंता जताते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में मौजूद तमाम सांसदों, विधायकों, विधानपार्षदों को सदस्यता अभियान को लेकर और ज्यादा मेहनत करने के निर्देश दिए. जेपी नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रफ्तार बेहद धीमी है लेकिन 20 अक्टूबर तक किसी भी सूरत में निर्धारित एक करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करना है.

सदस्यता अभियान पर नड्डा की समीक्षा बैठक (ETV BHARAT)

स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों की मदद लेने की सलाहः बैठक में नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का ध्यान कई समस्याओं की ओर दिलाया.नेताओं ने मोबाइल नेटवर्क में समस्या होने की बात कही तो दुर्गा पूजा के दौरान भी सदस्यता अभियान में कैसे तेजी लाई जाए इसे लेकर सवाल उठाया. इस पर नड्डा ने स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों की मदद लेने और उनकी भी भूमिका सुनिश्चित करने का सुझाव दिया.

"राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए नेताओं से कहा है. हम हर हाल में एक करोड़ का लक्ष्य हासिल करेंगे इसका मुझे पूरा भरोसा है.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम लोगों का मार्गदर्शन भी किया है."- प्रदीप सिंह, सांसद, अररिया

कैसे पूरा होगा 1 करोड़ का लक्ष्य ?
कैसे पूरा होगा 1 करोड़ का लक्ष्य ? (ETV BHARAT GFX)

"मुख्य रूप से ये बैठक सदस्यता अभियान को लेकर थी. सदस्यता और तेज गति से हो इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के ने कई निर्देश दिए हैं.तमाम कार्यकर्ता और नेता मिलकर लक्ष्य को पूरा करेंगे. बैठक में नेताओं ने कहा कि ओटीपी को लेकर भी कई लोग सवाल खड़े करते रहे हैं,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ओटीपी न कह कर इसे रेफरल कोड कहा जाए."- मुरारी मोहन झा, विधायक, बीजेपी

सबके लिए निर्धारित है लक्ष्यः सदस्यता अभियान के तहत पार्टी ने हर विधायक को व्यक्तिगत तौर पर 5 हजार सदस्य बनाने और विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. वहीं हर सांसद को व्यक्तिगत तौर पर 11 हजार सदस्य और संसदीय क्षेत्र में 3 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

सदस्यता अभियान की रफ्तार धीमी क्यों ?
सदस्यता अभियान की रफ्तार धीमी क्यों ? (ETV BHARAT GFX)

सबसे आगे चल रहे हैं नितिन नवीनः बीजेपी के सदस्यता अभियान में फिलहाल बिहार सरकार के मंत्री और पटना के बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. नितिन नवीन ने अभी तक 30 हजार नये सदस्य बनाने में सफलता हासिल की है. सबसे सबसे आगे होने के सवाल पर नीतिन नवीन ने कहा कि पार्टी आगे चल रही है.

"सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई.बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जो अभियान चल रहा है उस अभियान के बचे 20 दिनों में किस तरीके से निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाए उसे लेकर चर्चा हुई. हम लोग लक्ष्य पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."- नितिन नवीन, नगर विकास मंत्री, बिहार सरकार

1000 सदस्य बनाने वाले 'मोदी मित्र':आपको बता दें कि 1000 सदस्य बना लेनेवाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को मोदी मित्र कहा जाता है और पार्टी की ओर से एक पहचान पत्र जारी किया जाता है. बिहार बीजेपी में कई कार्यकर्ता 1000 का लक्ष्य पूरा कर चुके हैं.

20 अक्टूबर तक कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?: बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर किस कदर गंभीर है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार आकर इसकी समीक्षा की. बैठक में पार्टी के कई सांसद, विधायक और विधानपार्षद मौजूद रहे और सभी ने लक्ष्य पूरा करने की बात कही. लेकिन सवाल ये है कि करीब 1 महीने में 25 फीसदी पूरा होने के बाद बचे हुए 22 दिनों में शेष 75 फीसदी कैसे हासिल होगा ?

ये भी पढ़ेंः2025 की चुनावी तैयारियों का श्रीगणेश, 1 करोड़ नये सदस्य के लक्ष्य के साथ बिहार बीजेपी ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत - BIHAR BJP

बिहार में 1 करोड़ से अधिक नये सदस्य बनाएगी BJP, एक सितंबर से शुरू होगा अभियान - Bihar BJP meeting

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दंगल में पूरी मजबूती से उतरने के इरादे के साथ बीजेपी ने 1 सितंबर से बड़े जोर-शोर से प्रदेश में 1 करोड़ नये सदस्य बनाने के अभियान की शुरुआत की, लेकिन इस अभियान को लेकर निर्धारित समय सीमा 20 अक्टूबर में अब सिर्फ 22 दिन बचे हैं और अभी सिर्फ 25 लाख नये सदस्य ही जुड़ पाए हैं. सदस्यता अभियान लेकर पटना में आयोजित समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस धीमी रफ्तार पर चिंता जताई और किसी भी कीमत पर इसे पूरा करने के निर्देश दिए.

20 अक्टूबर तक लक्ष्य पूरा करने की चुनौतीः सदस्यता अभियान की रफ्तार पर चिंता जताते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक में मौजूद तमाम सांसदों, विधायकों, विधानपार्षदों को सदस्यता अभियान को लेकर और ज्यादा मेहनत करने के निर्देश दिए. जेपी नड्डा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रफ्तार बेहद धीमी है लेकिन 20 अक्टूबर तक किसी भी सूरत में निर्धारित एक करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करना है.

सदस्यता अभियान पर नड्डा की समीक्षा बैठक (ETV BHARAT)

स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों की मदद लेने की सलाहः बैठक में नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का ध्यान कई समस्याओं की ओर दिलाया.नेताओं ने मोबाइल नेटवर्क में समस्या होने की बात कही तो दुर्गा पूजा के दौरान भी सदस्यता अभियान में कैसे तेजी लाई जाए इसे लेकर सवाल उठाया. इस पर नड्डा ने स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों की मदद लेने और उनकी भी भूमिका सुनिश्चित करने का सुझाव दिया.

"राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान को तेज करने के लिए नेताओं से कहा है. हम हर हाल में एक करोड़ का लक्ष्य हासिल करेंगे इसका मुझे पूरा भरोसा है.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हम लोगों का मार्गदर्शन भी किया है."- प्रदीप सिंह, सांसद, अररिया

कैसे पूरा होगा 1 करोड़ का लक्ष्य ?
कैसे पूरा होगा 1 करोड़ का लक्ष्य ? (ETV BHARAT GFX)

"मुख्य रूप से ये बैठक सदस्यता अभियान को लेकर थी. सदस्यता और तेज गति से हो इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के ने कई निर्देश दिए हैं.तमाम कार्यकर्ता और नेता मिलकर लक्ष्य को पूरा करेंगे. बैठक में नेताओं ने कहा कि ओटीपी को लेकर भी कई लोग सवाल खड़े करते रहे हैं,राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ओटीपी न कह कर इसे रेफरल कोड कहा जाए."- मुरारी मोहन झा, विधायक, बीजेपी

सबके लिए निर्धारित है लक्ष्यः सदस्यता अभियान के तहत पार्टी ने हर विधायक को व्यक्तिगत तौर पर 5 हजार सदस्य बनाने और विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. वहीं हर सांसद को व्यक्तिगत तौर पर 11 हजार सदस्य और संसदीय क्षेत्र में 3 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

सदस्यता अभियान की रफ्तार धीमी क्यों ?
सदस्यता अभियान की रफ्तार धीमी क्यों ? (ETV BHARAT GFX)

सबसे आगे चल रहे हैं नितिन नवीनः बीजेपी के सदस्यता अभियान में फिलहाल बिहार सरकार के मंत्री और पटना के बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं. नितिन नवीन ने अभी तक 30 हजार नये सदस्य बनाने में सफलता हासिल की है. सबसे सबसे आगे होने के सवाल पर नीतिन नवीन ने कहा कि पार्टी आगे चल रही है.

"सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई.बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जो अभियान चल रहा है उस अभियान के बचे 20 दिनों में किस तरीके से निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाए उसे लेकर चर्चा हुई. हम लोग लक्ष्य पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."- नितिन नवीन, नगर विकास मंत्री, बिहार सरकार

1000 सदस्य बनाने वाले 'मोदी मित्र':आपको बता दें कि 1000 सदस्य बना लेनेवाले कार्यकर्ताओं और नेताओं को मोदी मित्र कहा जाता है और पार्टी की ओर से एक पहचान पत्र जारी किया जाता है. बिहार बीजेपी में कई कार्यकर्ता 1000 का लक्ष्य पूरा कर चुके हैं.

20 अक्टूबर तक कैसे पूरा होगा लक्ष्य ?: बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर किस कदर गंभीर है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार आकर इसकी समीक्षा की. बैठक में पार्टी के कई सांसद, विधायक और विधानपार्षद मौजूद रहे और सभी ने लक्ष्य पूरा करने की बात कही. लेकिन सवाल ये है कि करीब 1 महीने में 25 फीसदी पूरा होने के बाद बचे हुए 22 दिनों में शेष 75 फीसदी कैसे हासिल होगा ?

ये भी पढ़ेंः2025 की चुनावी तैयारियों का श्रीगणेश, 1 करोड़ नये सदस्य के लक्ष्य के साथ बिहार बीजेपी ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत - BIHAR BJP

बिहार में 1 करोड़ से अधिक नये सदस्य बनाएगी BJP, एक सितंबर से शुरू होगा अभियान - Bihar BJP meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.