हल्द्वानी (उत्तराखंड): लोगों को जहां इलाज के लिए जेब ढीली करनी पड़ती है, वहीं उत्तराखंड में ऐसे हॉस्पिटल भी हैं, जहां मरीजों को सिर्फ दो रुपए की पर्ची में देखा जाता है और डॉक्टर परामर्श कर मुफ्त में दवा भी देते हैं. हम बात कर रहे हैं राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की, जहां मरीजों को बेहद कम खर्च पर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाता है. साथ ही कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों के इलाज के साथ ही अब पंचकर्म चिकित्सा भी शुरू करने जा रहा है.
हल्द्वानी के शहर के बीचों-बीच बने 50 बेड के राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों को आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाता है. कई मरीज एलोपैथिक चिकित्सा में इलाज कराते हैं तो कई मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सा पर विश्वास करते हैं. इसी के तहत उत्तराखंड सरकार ने आयुर्वेदिक इलाज के लिए लोगों को राहत देते हुए चिकित्सालय की पर्ची की फीस मात्र ₹2 निर्धारित की है. अस्पताल में रोजाना करीब 200 से 250 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जहां उनको मुफ्त में आयुर्वेदिक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं.
पढ़ें- कंधे पर सिस्टम! प्रसव पीड़िता को 6 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल, चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
यहां तक की अस्पताल प्रशासन अब पंचकर्म चिकित्सा भी शुरू करने जा रहा हैं. हल्द्वानी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा आयुर्वेद अस्पतालों में एक है. पहले शहर में आयुर्वेदिक चिकित्सालय नहीं होने से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता था. लेकिन अब शहर में अस्पताल खुलने से मरीजों को राहत मिल रही है. फिलहाल ₹2 इलाज और मुफ्त दवाइयां मिलने से लोग आयुर्वेद इलाज करा रहे हैं और उनको लाभ भी मिल रहा है.