ETV Bharat / bharat

वंदे भारत ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे यात्रियों ने बताए अपने अनुभव, धनबाद के लिए की हवाई अड्डे की मांग - Gaya Howrah Vande Bharat train - GAYA HOWRAH VANDE BHARAT TRAIN

Vande Bharat train in Jharkhand. पीएम मोदी ने झारखंड को चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी. जिसके बाद गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद और कोडरमा पहुंची. जहां यात्रियों ने ट्रेन का जोरदार स्वागत किया.

Vande Bharat train
वंदे भारत में सफर करते यात्री (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 15, 2024, 5:12 PM IST

धनबाद/कोडरमा: पीएम मोदी ने जमशेदपुर टाटा से देश को छह वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है. इनमें से चार झारखंड के लिए हैं. ये चार वंदे भारत एक्सप्रेस जसीडीह से बनारस, टाटा से पटना, टाटा से राउरकेला और गया से हावड़ा के लिए चलेंगी. गया से हावड़ा जा रही वंदे भारत ट्रेन का धनबाद और कोडरमा स्टेशन पर भी ठहराव होगा. धनबाद और कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया. जहां से फिर ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो गई. ईटीवी भारत संवाददाता ने चलती ट्रेन में यात्रियों और स्कूली छात्राओं से बात की.

धनबाद को मिली बड़ी सौगात

यात्रियों ने बताया कि जिस तरह देश के अन्य हिस्सों को वंदे भारत मिली, आज धनबाद कोयलांचल को भी यह सौगात मिली है. आज का दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. आज हम ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं. वंदे भारत कोच में सफर कर रहे छात्रों ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. हमें काफी अच्छा लग रहा है.

वंदे भारत ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे यात्रियों ने साझा किए अपने अनुभव (ईटीवी भारत)

शिक्षक ने कहा कि पीएम मोदी ने धनबाद कोयलांचल को बड़ी सौगात दी है. जब पीएम पहले देश के अन्य हिस्सों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे चुके हैं तो धनबाद को इससे कैसे वंचित रख सकते थे. कोयलांचल के लोगों की भारत के निर्माण में अहम भूमिका है. आज धनबाद वासियों को हवाई जहाज जैसी ट्रेन मिली है. हमें उम्मीद है कि धनबाद से हवाई यात्रा का सौभाग्य हमें मिलेगा. पीएम मोदी से उम्मीद है कि धनबाद में जल्द ही एयरपोर्ट बनेगा.

कोडरमा में भी ट्रेन का जोरदार स्वागत

गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का कोडरमा पहुंचने पर भी जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर रेलवे की ओर से विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सैकड़ों स्कूली बच्चों ने ट्रेन में पारसनाथ स्टेशन तक सफर किया. वंदे भारत ट्रेन से यात्रा के दौरान स्कूली छात्रों ने ट्रेन में मौजूद सुविधाओं की सराहना की और कहा कि इस ट्रेन के जरिए विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है. छात्रों ने वंदे भारत की यात्रा को सुखद बताया और इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस किया. पारसनाथ स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल हुए गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि वंदे भारत की दोनों ट्रेनें उनके लोकसभा क्षेत्र से भी गुजरेंगी. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.

वंदे भारत ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे यात्रियों ने साझा किए अपने अनुभव (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

देवघर से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, पीएम मोदी ने ऑनलाइन दिखायी हरी झंडी - Vande Bharat Express

PM Modi Jharkhand Visit Live: पीएम मोदी ने रांची से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, लोगों में उत्साह - PM Modi Jharkhand Visit Live

झारखंड की धरती से देश को एक साथ 6 वंदे भारत की सौगात, रांची से पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी - Pm modi flags off Vande Bharat

धनबाद/कोडरमा: पीएम मोदी ने जमशेदपुर टाटा से देश को छह वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है. इनमें से चार झारखंड के लिए हैं. ये चार वंदे भारत एक्सप्रेस जसीडीह से बनारस, टाटा से पटना, टाटा से राउरकेला और गया से हावड़ा के लिए चलेंगी. गया से हावड़ा जा रही वंदे भारत ट्रेन का धनबाद और कोडरमा स्टेशन पर भी ठहराव होगा. धनबाद और कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया. जहां से फिर ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो गई. ईटीवी भारत संवाददाता ने चलती ट्रेन में यात्रियों और स्कूली छात्राओं से बात की.

धनबाद को मिली बड़ी सौगात

यात्रियों ने बताया कि जिस तरह देश के अन्य हिस्सों को वंदे भारत मिली, आज धनबाद कोयलांचल को भी यह सौगात मिली है. आज का दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. आज हम ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं. वंदे भारत कोच में सफर कर रहे छात्रों ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. हमें काफी अच्छा लग रहा है.

वंदे भारत ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे यात्रियों ने साझा किए अपने अनुभव (ईटीवी भारत)

शिक्षक ने कहा कि पीएम मोदी ने धनबाद कोयलांचल को बड़ी सौगात दी है. जब पीएम पहले देश के अन्य हिस्सों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे चुके हैं तो धनबाद को इससे कैसे वंचित रख सकते थे. कोयलांचल के लोगों की भारत के निर्माण में अहम भूमिका है. आज धनबाद वासियों को हवाई जहाज जैसी ट्रेन मिली है. हमें उम्मीद है कि धनबाद से हवाई यात्रा का सौभाग्य हमें मिलेगा. पीएम मोदी से उम्मीद है कि धनबाद में जल्द ही एयरपोर्ट बनेगा.

कोडरमा में भी ट्रेन का जोरदार स्वागत

गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का कोडरमा पहुंचने पर भी जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर रेलवे की ओर से विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सैकड़ों स्कूली बच्चों ने ट्रेन में पारसनाथ स्टेशन तक सफर किया. वंदे भारत ट्रेन से यात्रा के दौरान स्कूली छात्रों ने ट्रेन में मौजूद सुविधाओं की सराहना की और कहा कि इस ट्रेन के जरिए विकसित भारत का संकल्प साकार हो रहा है. छात्रों ने वंदे भारत की यात्रा को सुखद बताया और इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस किया. पारसनाथ स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल हुए गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि वंदे भारत की दोनों ट्रेनें उनके लोकसभा क्षेत्र से भी गुजरेंगी. इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.

वंदे भारत ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे यात्रियों ने साझा किए अपने अनुभव (ईटीवी भारत)

यह भी पढ़ें:

देवघर से वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, पीएम मोदी ने ऑनलाइन दिखायी हरी झंडी - Vande Bharat Express

PM Modi Jharkhand Visit Live: पीएम मोदी ने रांची से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, लोगों में उत्साह - PM Modi Jharkhand Visit Live

झारखंड की धरती से देश को एक साथ 6 वंदे भारत की सौगात, रांची से पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी - Pm modi flags off Vande Bharat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.