नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में शपथ ली थी, जबकि बाकी बचे 281 नए सदस्य मंगलवार को शपथ ले रहे हैं. इस दौरान सांसदों ने अलग-अलग भाषा में शपथ ली. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद डॉ महेश शर्मा ने संस्कृति में भी आज शपथ ली, जबकि असदुद्दीन ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली.
वहीं, गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने भी सांसद के रूप में शपथ ली. शपथ लेने के बाद उन्होंने बीजेपी नेताओं के नाम का जयाकारा लगाया. उन्होंने शपथ लेने के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिंदाबाद, दीनदयाल उपाध्याय जिंदाबाद, अटल बिहारी वाजपेयी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाया.
विपक्ष ने ली चुटकी
इस पर विपक्ष ने चुटकी उनकी चुटकी ली और कहा है कि वे जय शाह का भी नारा लगाएं. इसके बाद अतुल एक बार फिर माइक की तरफ लौटे और डॉ हेडगावर जिंदाबाद का नारा लगाया. इसी तरह असदुद्दीन ओवैसी ने भी शपथ लेने के बाद जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन का नारा लगाया. इतना ही नहीं ओवैसी ने सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद अल्लाह ओ अकबर के नारे भी लगाए.
बीजेपी सांसदों का विरोध
इसके बाद भाजपा सांसदों ने विरोध दर्ज कराया और कार्यवाही से उनके 'जय फिलिस्तीन' शब्द को हटाने की मांगी. भाजपा सांसदों के विरोध के बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि ओवैसी के शपथ भाषण में अगर कोई आपत्तिजनक बात पाई गई तो उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाया जाएगा.
बता दें कि भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने सांसदों को शपथ दिलाई. सोमवार को पद की शपथ लेने वाले प्रमुख सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह , किरेन रिजिजू, नितिन गडकरी, मनसुख मंडाविया और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल थे.
यह भी पढ़ें- शपथ समारोह में क्यों गूजे मणिपुर-मणिपुर के नारे? अपनी सीट से खड़े हो गए राहुल गांधी