नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद में सांसद के रूप में शपथ ली. इस दौरान उनके हाथ में संविधान की कॉपी दिखाई दी. इस दौरान राहुल गांधी ने जय हिंद, जय संविधान का नारा लगाया. शपथ लेने के बाद उन्होंने ने चेयर के पीछे खड़े मार्शल से हाथ भी मिलाया. वहीं, कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव भी संविधान की कॉपी हाथ में लेकर शपथ लेने पहुंचे.
शपथ लेने के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'संविधान की रक्षा करना हर देशभक्त भारतीय का कर्तव्य है, हम इस कर्तव्य को पूरी तरह से निभाएंगे.'
To protect the Constitution is the duty of every patriotic Indian.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 25, 2024
We will fulfill this duty in full measure. pic.twitter.com/8O1JA24cBa
शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी ने कहा, 'मैं राहुल गांधी, लोक सभा का सदस्य निर्वाचित होकर पूरी निष्ठा से प्रतिज्ञा लेते हूं कि मैं भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा, मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा. मैं जिस दायित्व को ग्रहण करने वाला हूं, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा.
ओवैसी ने लगाया जय फिलिस्तीन का नारा
इस बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के लोकसभा में शपथ लेने के दौरान जय फिलिस्तीन कहने पर हंगामा हो गया. दरअसल, ओवैसी ने शपथ लेने के बाद य भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन का नारा लगाया.
बीजेपी ने जताया विरोध
इसके चलते बीजेपी के सांसदों ने अपना विरोध दर्ज कराया और कार्यवाही से 'जय फिलिस्तीन' शब्द को हटाने की मांगी. बीजेपी के विरोध को देखते हुए प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि ओवैसी के शपथ भाषण में अगर कोई आपत्तिजनक बात पाई गई तो उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाया जाएगा.
बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले दिन यानी सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी समेत कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने शपथ ली थी, जबकि बाकी बचे सांसदों का शपथ ग्रहण मंगलवार को हुआ.
यह भी पढ़ें- 'जय शाह का नाम भी ले लो', BJP सांसद ने शपथ के बाद लगाए नारे तो विपक्ष ने ली चुटकी