नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक दशक से संविधान पर व्यवस्थित हमला किया. इस दौरान उन्होंने नीट पेपर लीक, बेरोजगारी, अग्निवीर, नोटबंदी, जीएसटी और किसानों से जुड़े मुद्दे उठाए.
राहुल गांधी के भाषण के दौरान निचले सदन में एक अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण को दौरान एक नहीं लगभग आधा दर्जन बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी. इनमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.
#WATCH | Speaking on the Agniveer scheme for entry into Armed Forces, LoP Lok Sabha Rahul Gandhi says, " one agniveer lost his life in a landmine blast but he is not called a 'martyr'... 'agniveer' is a use & throw labourer..." pic.twitter.com/9mItAlHS72
— ANI (@ANI) July 1, 2024
पीएम मोदी ने किया हस्तक्षेप
जब कांग्रेस सांसद ने कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं. वह हिंदू हो ही नहीं सकते. इस पीएम मोदी ने हस्तक्षेप किया और कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि हर हिंदू हिंसक होता है. पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना गंभीर मामला है.
अमित शाह ने दिया जवाब
वहीं, इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह भी राहुल गांधी को जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग हिंदू होने पर गर्व करते हैं. क्या राहुल गांधी को लगता है कि वे सभी हिंसा करने वाले हैं. राहुल गांधी को अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.
राजनाथ सिंह ने जताई आपत्ति
इसके बाद राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अग्निवीरों को न तो शहीद का दर्जा मिला और न ही पेंशन. इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आपत्ति जताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष सदन को गुहराह कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि युद्ध में जान गंवाने वाले अग्निवीरों को एक करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाते हैं.
#WATCH | After LoP Lok Sabha Rahul Gandhi attacks him, PM Modi responds by saying, " calling the entire hindu community violent is a very serious matter." pic.twitter.com/HrpCvLg3hF
— ANI (@ANI) July 1, 2024
क्या बोले किरेन रिजिजू ?
वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि चूंकि यह विषय गंभीर है और गृह मंत्री ने इस पर अपनी बात रखी है. उन्होंने बोला कि रक्षा मंत्री के बोलने से किया फर्क पड़ता है. नेता विपक्ष इस तरह के बयान कैसे दे सकते हैं.
भूपेंद्र यादव स्पीकर से आग्रह किया
कांग्रेस नेता ने सरकार पर NEET जैसे प्रोफेशनल एग्जाम को कमर्शियल एग्जाम में बदलने का आरोप भी लगाया. उन्होंने NEET परीक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे लगता है कि ये परीक्षाएं अमीरों के लिए बनाई गई हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्पीकर से आग्रह किया कि वह विपक्ष के नेता को बार-बार अप्रासंगिक मुद्दे उठाने से रोकें.
शिवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया
वहीं, जब राहुल गांधी ने किसानों और एमएसपी का मुद्दा उठाया तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोप लगाया कि नेता विपक्ष गलत बयान कर रहे हैं और सरकार उत्पादन की लागत पर कम से कम 50 प्रतिशत एमसीपी दी जा रही है.
निशिकांत दुबे ने क्या कहा ?
इसके बाद कांग्रेस सांसद ने बेरोजगारी, नोट बंदी और जीएसटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार ने नोट बंदी और जीएसटी लागू कर दी. इसके चलते रोजगार सृजन नहीं हो सकते. इन्हें अडाणी और अंबानी जैसे लोगों के लिए लाया गया. इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि आपका निर्देश है कि कोई भी मेंबर अपनी बात कहना चाहता है तो उन्हें अपनी बातों को प्रमाणित करना होगा या फिर माफी मांगनी होगी.