ETV Bharat / bharat

शपथ समारोह में क्यों गूजे मणिपुर-मणिपुर के नारे? अपनी सीट से खड़े हो गए राहुल गांधी - Lok Sabha Member Oath Ceremony

Parliament Session 18th Lok Sabha: मणिपुर के दो सासंदों ने आज सांसद के रूप में शपथ ली. जब वे शपथ लेने जा रहे थे, तो पूरा सदन मणिपुर-मणिपुर के नारों से गूंज उठा. राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हो गए.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 12:39 PM IST

Lok Sabha
मणिपुर के सांसद से हाथ मिलाते राहुल गांधी (Sansad TV)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में शपथ ली. शेष 281 नए सदस्य आज यानी मंगलवार को शपथ ले रहे हैं. इस बीच मणिपुर के सांसदों ने भी शपथ ली. इस दौरान कांग्रेस सांसदो ने नारेबाजी की और संसद का निचला सदन मणिपुर- मणिपुर के नारों से गूंज उठा.

पहले आंतरिक मणिपुर सीट से कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोइजम ने सांसद के रूप में शपथ ली. जब वह शपथ लेने जा रहे थे उस समय कांग्रेस समित विपक्षी दलों ने टेबल बजाकर उनका स्वागत किया.

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अकोइजम से हाथ मिलाया और उन्हे बधाई दी. इसके बाद जब मणिपुर बाहरी सीट से कांग्रेस सांसद अल्फ्रेड कनंगम एस आर्थर शपथ लेने पहुंचे इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी कुर्सी खडे़ होकर उनका अभिवादन किया और उनको बधाई दी.

भर्तृहरि महताब बने प्रोटेम स्पीकर
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई थी. सोमवार को पद की शपथ लेने वाले प्रमुख सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल थे.

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, किरेन रिजिजू, नितिन गडकरी और मनसुख मंडाविया के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह, भाजपा सांसद पीयूष गोयल और शिवराज सिंह चौहान ने भी 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

पीएम मोदी ने दी बधाई
नए संसद भवन के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा था कि नई सरकार हमेशा सभी को साथ लेकर चलने और देश की सेवा के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी.

यह भी पढ़ें- इमरजेंसी के 50 साल पर पीएम मोदी का ट्वीट- कांग्रेस ने भारत के संविधान को रौंद दिया था

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 262 नवनिर्वाचित सांसदों ने सोमवार को 18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में शपथ ली. शेष 281 नए सदस्य आज यानी मंगलवार को शपथ ले रहे हैं. इस बीच मणिपुर के सांसदों ने भी शपथ ली. इस दौरान कांग्रेस सांसदो ने नारेबाजी की और संसद का निचला सदन मणिपुर- मणिपुर के नारों से गूंज उठा.

पहले आंतरिक मणिपुर सीट से कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोइजम ने सांसद के रूप में शपथ ली. जब वह शपथ लेने जा रहे थे उस समय कांग्रेस समित विपक्षी दलों ने टेबल बजाकर उनका स्वागत किया.

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अकोइजम से हाथ मिलाया और उन्हे बधाई दी. इसके बाद जब मणिपुर बाहरी सीट से कांग्रेस सांसद अल्फ्रेड कनंगम एस आर्थर शपथ लेने पहुंचे इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी कुर्सी खडे़ होकर उनका अभिवादन किया और उनको बधाई दी.

भर्तृहरि महताब बने प्रोटेम स्पीकर
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भर्तृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई थी. सोमवार को पद की शपथ लेने वाले प्रमुख सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल थे.

इनके अलावा केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, किरेन रिजिजू, नितिन गडकरी और मनसुख मंडाविया के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह, भाजपा सांसद पीयूष गोयल और शिवराज सिंह चौहान ने भी 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली.

पीएम मोदी ने दी बधाई
नए संसद भवन के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा था कि नई सरकार हमेशा सभी को साथ लेकर चलने और देश की सेवा के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास करेगी.

यह भी पढ़ें- इमरजेंसी के 50 साल पर पीएम मोदी का ट्वीट- कांग्रेस ने भारत के संविधान को रौंद दिया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.