जगदलपुर: जगदलपुर में नाबालिक लड़के के ऊपर ऑनलाइन पबजी गेम का ऐसा नशा चढ़ गया था कि उसने अपने माता-पिता के मना करने पर आत्महत्या कर ली. नाबालिग ने पहले एक सुसाइड नोट लिखा. नदी से बच्चे की लाश मिली है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जगदलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां एक नाबालिग लड़के के गुम होने की शिकायत उसके परिजनों ने थाने में दी थी. शिकायत के अनुसार नाबालिग सुसाइड नोट लिखकर गुम हो गया था. इसके बाद कोतवाली थाने की टीम ने 2 विशेष टीम का गठन किया. एक टीम CCTV कैमरा के जरिए नजर बनाए हुए थी. दूसरी टीम सुसाइड नोट को ध्यान में रखते हुए नदी-नालों पर नजर बनाए हुए थी. इस बीच शनिवार सुबह पता चला कि आमागुड़ा के नजदीक इंद्रावती नदी पर बने बड़े पुल के नीचे एक बच्चे का शव मिला है. पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और शव को नदी के बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजनों से शव की पहचान कराई गई.
नाबालिग के सुसाइड नोट लिखकर गुम होने की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित की. दूसरे दिन जानकारी मिली कि एक बच्चे का शव नदी में तैरता मिला है. शव की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. नाबालिग पबजी गेम खेलने का आदी था. पिछले 15 दिनों से मोबाइल न मिलने से वो नाराज था. इसलिए उसने खौफनाक कदम उठाया. -सुरेश कुमार जांगड़े, कोतवाली थाना प्रभारी
पबजी गेम का आदी था नाबालिग: परिजनों का कहना है कि मृत नाबालिग पबजी गेम का आदि था. इससे परिजन काफी परेशान रहते थे. इससे पहले भी नाबालिग ने अपने घर यूपी में आत्महत्या की कोशिश की थी.