श्रीनगर: चुनाव आयोग (ECI) की एक टीम जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आई. यह टीम आगामी चुनावों को लेकर अध्ययन करने आई. इस दौरान विपक्षी पैंथर्स पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग की टीम उनसे नहीं मिली. पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर केंद्र में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के दो दिवसीय दौरे पर आई भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की टीम विपक्षी पैंथर्स पार्टी से नहीं मिली. पैंथर्स पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उसके अध्यक्ष हर्षदेव सिंह ने किया. उनका कहना है कि उन्हें आज एक बैठक के लिए चुनाव आयोग की टीम द्वारा आमंत्रित किया गया था. सिंह ने मीडिया को निमंत्रण पत्र भी दिखाया. बैठक स्थल एसकेआईसीसी में रखी गई थी. हर्षदेव सिंह का आरोप है कि उन्हें बैठक स्थल तक जाने की अनुमति नहीं दी गई. वहां तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.
हर्षदेव सिंह ने आगे कहा कि आखिरी समय तक किसी ने बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा कि मिलने की अनुमति नहीं देने को लेकर ईसीआई, जम्मू-कश्मीर पुलिस, नागरिक प्रशासन किसी पक्ष की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. उन्होने कहा,'निमंत्रण के बावजूद हमारे प्रतिनिधिमंडल को चुनाव आयोग से मिलने की अनुमति नहीं दी गई. चुनाव आयोग द्वारा किए गए इस व्यहार से नाराज सिंह ने भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि चुनाव आयोग 'केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है.'