भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (BJD) के वरिष्ठ नेता वीके पांडियन ने पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. पांडियन का दावा है कि, ओडिशा में सत्तारूढ़ पार्टी 147 विधानसभा सीटों में से 115 से अधिक सीटें जीतेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों में 15 सीटें बीजेडी को मिलेंगी. पांडियन का दावा ऐसे दिन आया है जब राज्य में चौथे और अंतिम दौर का चुनाव चल लहा है. पांडियन ने एक्स पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी. पांडियन ने कहा, तीसरे चरण के मतदान के बाद बीजद 85 विधानसभा सीटें जीत रही है और आज चौथे चरण के साथ, वह कुल 147 में से 115 से अधिक सीटें और 21 में से 15 लोकसभा सीटों पर विजयी हासिल करेगी.
पांडियन ने जीत को लेकर किया बड़ा दावा
नौकरशाह से बीजद नेता बने वीके पांडियन ने यह भी कहा कि पार्टी राज्य में तीन-चौथाई से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. बीजद ने 2019 में राज्य में 113 विधानसभा सीटें और 12 लोकसभा सीटें जीती थीं. वहीं, बीजद प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा कि, जनता ने बीजेडी को आशीर्वाद दिया है ,जिसके हम आभारी है. उन्होंने कहा, बीजेडी ओडिशा को मजबूत और परिवर्तनकारी शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ओडिशा में बीजेपी बनाम बीजेडी
इससे पहले, विपक्षी भाजपा ने दावा किया था कि वह ओडिशा में 16 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के अलावा 75 से अधिक विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी और राज्य में सरकार बनाएगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. बता दें कि, चुनाव प्रचार के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के लोगों से 10 जून को राज्य में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का आग्रह किया था. वहीं, बीजेडी ने दावा किया कि वह ओडिशा में छठी बार सरकार बनाएगी और पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक 9 जून को शपथ लेंगे.
पांडियन पर बीजेपी ने लगाए थे आरोप
बता दें कि, कुछ दिन पहले ओडिशा में जारी सियासी घमासन के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बीजू जनता दल (बीजेडी) पर जमकर निशाना साधा था. बीजेपी का आरोप है कि, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को वीके पांडियन ने बंधक बना लिया है. प्रदेश भाजपा ने पुलिस महानिदेशक से सीएम पटनायक को वीके पांडियन के चंगुल से मुक्त करने की अपील की थी. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने ओडिशा के डीजीपी को पत्र लिखकर यह अपील की . उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा था कि, सीएम नवीन पटनायक को वीके पांडियन के चंगुल से मुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने आगे लिखा कि, ओडिशा के लोगों को सीएम की स्थिति के बारे में जानने का पूरा हक है.
ये भी पढ़ें: 'सीएम नवीन पटनायक को वीके पांडियन ने बंधक बना लिया है', ओडिशा में BJP-BJD का 'लेटर वॉर'