डूंगरपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पातेला मोहल्ले में एक घर पर फिलिस्तीनी झंडा फहराया गया. इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद से ही पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट पर है. वहीं, मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही झंडे को उतार लिया गया, लेकिन पुलिस ने घर से झंडे को बरामद कर लिया है. इधर, झंडा फहराने वाले नाबालिग लड़के और उसकी मां को डिटेन किया गया है. साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर घरवालों के पास फिलिस्तीनी झंडा कहां से आया.
डूंगरपुर के एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि शहर के पातेला मोहल्ले के एक रिहायशी घर पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने की सूचना मिली. घर पर लगे झंडे का फोटो और वीडियो भी वायरल हो रहा था. इस पर पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट हो गई. साथ ही कोतवाली सीआई भगवानलाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक झंडे को उतार लिया गया था. वहीं, घर की पहचान कर पुलिस ने पड़ताल की और मौके से एक नाबालिग और उसकी मां को डिटेन किया गया. एएसपी ने बताया कि डिटेन नाबालिग बच्चे की उम्र 13 साल है और वो कक्षा 10वी का छात्र है. साथ ही घर की तलाशी में फिलिस्तीनी झंडा बरामद हुआ.
इसे भी पढ़ें - जयपुर में ओवैसी पर बरसे भाजपा विधायक टी राजा सिंह, कहा- भाई के साथ चले जाएं फिलिस्तीन - T Raja Singh Big Attack On Owaisi
एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घर पर फिलिस्तीनी झंडे के साथ ही कई दूसरे धार्मिक झंडे भी फहराए हुए थे. पुलिस ने नाबालिग के साथ ही उसकी मां को भी डिटेन किया है. साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर पातेला मोहल्ला निवासी युवक को कैसे और किसने ये झंडा मुहैया कराया. इसको लेकर दोनों से पूछताछ भी की जा रही है.