आजमगढ़: सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार के दौरान लग रहे एक आपत्तिजनक नारे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में क्षेत्रीय सपा विधायक की भी मौजूदगी है. वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में क्षेत्रीय सपा विधायक अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव के तहत भ्रमण कर रहे हैं. इसी भ्रमण के दौरान कुछ उत्साही लोग नारेबाजी भी कर रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है, जिसे साथ में चल रहे कुछ बच्चे भी दोहरा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने भी वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है और जांच कर कार्रवाई का निर्देश मुबारकपुर पुलिस को दिया है.
एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करने और वीडियो में आपत्तिजनक नारा लगाने वाले को थाने पर लाकर पूछताछ करने का निर्देश एसओ मुबारकपुर को दिया गया है.
एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच भी कराई जा रही है कि कहीं यह वायरल वीडियो एडिटेड अथवा फेक तो नहीं है. यदि वायरल वीडियो सही होगी तो निश्चित तौर पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः केजीएमयू की डॉक्टर से 85 लाख की साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार