रांची: झारखंड के जाने-माने लोक गायक पद्मश्री मुकुंद नायक की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें रांची के निजी हॉस्पिटल में आज भर्ती कराया गया है. उनके पोते अंश नायक ने ईटीवी भारत को बताया है कि पिछले कुछ दिनों से उनका शरीर शिथिल पड़ रहा था. वह सर्वाइकल परेशानी से गुजर रहे हैं. आज परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.
अंश नायक ने बताया कि उनके दादाजी बातचीत कर पा रहे हैं. उनको एयर एंबुलेंस से एक नवंबर को दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां एक बड़े निजी हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सर्वाइकल सर्जरी करेगी.
आपको बता दें कि पिछले दिनों रांची में संविधान सम्मान सम्मेलन में पद्मश्री मुकुंद नायक ने शिरकत की थी. उस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शामिल हुए थे. इस दौरान पद्मश्री नायक ने संविधान के महत्व पर आधारित एक लोकगीत भी गाया था. उन्हें 2017 में पद्मश्री और 2019 में नाटक अकादमी पुरस्कार मिला था.
पद्मश्री मुकुंद नायक नागपुरी भाषा में लोकगीत गाते हैं. वह अपने गीतों के जरिए झारखंड की संस्कृति, रीति रिवाज का गुणगान करते हैं. अपने लोकगीतों के जरिए अंधविश्वास से लड़ने की सीख देते हैं। चुनाव के समय घूम-घूम कर अपनी मंडली के साथ लोगों को वोट का महत्व बताते हैं. झारखंड के हर बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनकी प्रस्तुति देखते बनती है.
यह भी पढ़ें:
Ranchi News: रांची में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव पांच मई से, कलाकारों का लगेगा महाकुंभ