ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती: परीक्षा कराने वाली कंपनी का मालिक अमेरिका भागा, पेपरलीक कांड में है तलाश - police recruitment paper leaked

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 11:50 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 2:24 PM IST

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का पेपर परीक्षा करवाने वाली कंपनी की गलती से लीक हुआ था. इसका मालिक अमेरिका भाग गया है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 (photo credit etv bharat)

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का पेपर परीक्षा करवाने वाली कंपनी की गलती से लीक हुआ था. यही वजह है कि परीक्षा करवाने वाली गुजरात की कंपनी ऐजुटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. वहीं अब पता चला है कि इसी कंपनी का मालिक विनीत आर्य विदेश भाग गया है.

17 व 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी STF ने अपनी जांच में पाया है कि पेपर लीक परीक्षा करवाने वाली कंपनी ऐजुटेस्ट द्वारा किया गया था. यूपी STF की जांच में यह सामने आने के बाद इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. वहीं यूपी STF की जांच में कंपनी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर कानूनी करवा करने की भी तैयारी है.

पेपर लीक होने के बाद ही भाग गया अमेरिका

वहीं इस मामले में जांच कर रही एसटीएफ ने पूछताछ करने के लिए गुजरात की एजूटेस्ट कंपनी के मालिक विनीत आर्या को चार बार नोटिस भेजा है. उसके बाद भी विनीत आर्या अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुए. एसटीएफ के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने के बाद से ही विनीत अमेरिका भाग गया है. ऐसे में यदि आर्य एसटीएफ के सामने पेश होकर बयान दर्ज नहीं कराते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसटीएफ को पेपर लीक मामले में कंपनी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. यही वजह है कि बीते चार माह से विनीत को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.

अगस्त से पहले होनी है दोबारा परीक्षा

दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इसी वर्ष 17 व 18 फरवरी को आयोजित कराई थी. इन दोनों दिन की दूसरी पाली का पेपर लीक होने के बाद हंगामा हुआ. जिसके बाद 24 फरवरी को योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी और यूपी के सीएम योगी ने कहा था कि अगले 6 माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 से 25 जून के बीच बोर्ड दोबारा होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर देगी. वहीं पेपर लीक करने के मामले में STF अब तक मास्टरमाइंड रवि अत्री, राजीव नयन मिश्रा समेत एक दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है.

यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक की प्लानिंग फुल प्रूफ थी, एक गलती ने पहुंचा दिया जेल - up police recruitment paper leak

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस; सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का पेपर परीक्षा करवाने वाली कंपनी की गलती से लीक हुआ था. यही वजह है कि परीक्षा करवाने वाली गुजरात की कंपनी ऐजुटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. वहीं अब पता चला है कि इसी कंपनी का मालिक विनीत आर्य विदेश भाग गया है.

17 व 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी STF ने अपनी जांच में पाया है कि पेपर लीक परीक्षा करवाने वाली कंपनी ऐजुटेस्ट द्वारा किया गया था. यूपी STF की जांच में यह सामने आने के बाद इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. वहीं यूपी STF की जांच में कंपनी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने पर कानूनी करवा करने की भी तैयारी है.

पेपर लीक होने के बाद ही भाग गया अमेरिका

वहीं इस मामले में जांच कर रही एसटीएफ ने पूछताछ करने के लिए गुजरात की एजूटेस्ट कंपनी के मालिक विनीत आर्या को चार बार नोटिस भेजा है. उसके बाद भी विनीत आर्या अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश नहीं हुए. एसटीएफ के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा लीक होने के बाद से ही विनीत अमेरिका भाग गया है. ऐसे में यदि आर्य एसटीएफ के सामने पेश होकर बयान दर्ज नहीं कराते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसटीएफ को पेपर लीक मामले में कंपनी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. यही वजह है कि बीते चार माह से विनीत को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.

अगस्त से पहले होनी है दोबारा परीक्षा

दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इसी वर्ष 17 व 18 फरवरी को आयोजित कराई थी. इन दोनों दिन की दूसरी पाली का पेपर लीक होने के बाद हंगामा हुआ. जिसके बाद 24 फरवरी को योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी और यूपी के सीएम योगी ने कहा था कि अगले 6 माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 से 25 जून के बीच बोर्ड दोबारा होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर देगी. वहीं पेपर लीक करने के मामले में STF अब तक मास्टरमाइंड रवि अत्री, राजीव नयन मिश्रा समेत एक दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है.

यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक की प्लानिंग फुल प्रूफ थी, एक गलती ने पहुंचा दिया जेल - up police recruitment paper leak

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस; सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया

Last Updated : Jun 20, 2024, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.