ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में इस बार 26 नए सांसद मराठा समुदाय से, जानें अन्य का हाल - Maharashtra Lok Sabha Elections 2024

Maratha MP List: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से सभी लोग हैरान है. वह इसलिए क्योंकि राज्य में बीजेपी को सीटों का काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं इस बार नए कैंडिडेट कई दिग्गजों पर भारी पड़े.

Etv Bharat
फोटो (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 9:38 PM IST

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी ने अबकी पार 400 पार के स्लोगन को साधने के लिए महाराष्ट्र में कई तरीके अपनाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन उसके उलट महाविकास आघाडी (MVA) यानी कि इंडिया अलायंस एनडीए पर भारी पड़ गया. इस बार के चुनावी नतीजों में, महाराष्ट्र के 48 सांसदों में से 26 नए सांसद मराठा समुदाय से हैं. जहां 9 सांसद ओबीसी हैं, वहीं 6 सांसद अनुसूचित जाति से चुने गए हैं. अनुसूचित जनजाति से 4 नये सांसद हैं. पूरे राज्य के जातीय समीकरण पर गौर करें तो 55 फीसदी सांसद मराठा समुदाय से हैं. इसमें 11 सांसद महायुति के हैं.

मराठा आरक्षण का मुद्दा इस साल के लोकसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा बन गया. मनोज जारांगे पाटिल के आंदोलन से राज्य में राजनीतिक माहौल बदल गया था. खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा कि लोकसभा चुनाव में इस आंदोलन का खामियाजा सत्ताधारी महागठबंधन को भुगतना पड़ा. हालांकि, राज्य की 48 सीटों में से 26 सीटों पर मराठा समुदाय के नए सांसद चुने गए हैं. उसके बाद ओबीसी समुदाय से 9 सांसद, अनुसूचित जाति से 6 सांसद और अनुसूचित जनजाति से 4 नए सांसद हैं. वर्षा गायकवाड़ भले ही अनुसूचित जाति से हैं, लेकिन वह ओपन निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाली एकमात्र सांसद बन गई हैं.

जनता ने चुनाव अपने हाथ में लिया
राज्य सरकार मराठों से नहीं डरी तो इस चुनाव में मराठा समुदाय ने एकजुटता दिखाई. मराठा प्रदर्शनकारी मनोज जारांगे पाटिल ने अपील की है कि सरकार को जागना चाहिए और आरक्षण को लेकर फैसला लेना चाहिए. मनोज जारांगे पाटिल ने दावा किया है कि जनता ने इस चुनाव को अपने हाथ में ले लिया है.

मराठा समुदाय के सांसद
श्रीकांत शिंदे, स्मिता वाघ, साहू छत्रपति, नारायण राणे, डॉ. शोभा बच्चव, विशाल पाटिल, उदयनराजे भोसले , नरेश मस्के, सुप्रिया सुले, श्रीरंग बारणे, मुरलीधर मोहोल, दारिशशील मोहिते, संजय देशमुख, प्रतापराव जाधव, अरविंद सावंत, ओमप्रकाशराजे निंबालकर, राजाभाऊ वाजे, नीलेश लंका, संदीपन भुमरे, डॉ. कल्याण काले, बजरंग सोनावणे, अनुप धोत्रे, नागेश अष्टिकर, संजय जाधव, वसंत चव्हाण, दरह्यशील माने.

ओबीसी सांसद
डॉ. अमोल कोल्हे, रक्षा खडसे, प्रतिभा धानोरकर, सुनील तटकरे, डॉ. प्रशांत पडोले, अमर काले, संजय दीना पाटिल, सुरेश बालुमामा म्हात्रे, रवींद्र वायकर

अनुसूचित जाति सांसद
भाऊसाहेब वाकचौरे, प्रणीति शिंदे, वर्षा गायकवाड़, श्याम कुमार बर्वे, डॉ. शिवाजी कलगे, बलवंत वानखेड़े

अनुसूचित जनजाति सांसद
भास्कर भागरे, डॉ. हेमंत सावरा, डॉ. नामदेव किरसन, गोवल पदवी.

महाराष्ट्र में नए सियासी गठबंधन बनने के बाद पहली बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडए को करारा झटका लगा है. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है जबकि राज्य में एनडीए को सिर्फ 17 लोकसभा सीटें मिलीं. वहीं, लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी ने जीती. कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने 9 और शरद पवार की एनसीपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, एनडीए को महाराष्ट्र में बीजेपी ने नौ लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना सात और अजित पवार की एनसीपी एक लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. राज्य में एक लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: जीत से उत्साहित कांग्रेस महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए बना रही विशेष रणनीति

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी ने अबकी पार 400 पार के स्लोगन को साधने के लिए महाराष्ट्र में कई तरीके अपनाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन उसके उलट महाविकास आघाडी (MVA) यानी कि इंडिया अलायंस एनडीए पर भारी पड़ गया. इस बार के चुनावी नतीजों में, महाराष्ट्र के 48 सांसदों में से 26 नए सांसद मराठा समुदाय से हैं. जहां 9 सांसद ओबीसी हैं, वहीं 6 सांसद अनुसूचित जाति से चुने गए हैं. अनुसूचित जनजाति से 4 नये सांसद हैं. पूरे राज्य के जातीय समीकरण पर गौर करें तो 55 फीसदी सांसद मराठा समुदाय से हैं. इसमें 11 सांसद महायुति के हैं.

मराठा आरक्षण का मुद्दा इस साल के लोकसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा बन गया. मनोज जारांगे पाटिल के आंदोलन से राज्य में राजनीतिक माहौल बदल गया था. खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कहा कि लोकसभा चुनाव में इस आंदोलन का खामियाजा सत्ताधारी महागठबंधन को भुगतना पड़ा. हालांकि, राज्य की 48 सीटों में से 26 सीटों पर मराठा समुदाय के नए सांसद चुने गए हैं. उसके बाद ओबीसी समुदाय से 9 सांसद, अनुसूचित जाति से 6 सांसद और अनुसूचित जनजाति से 4 नए सांसद हैं. वर्षा गायकवाड़ भले ही अनुसूचित जाति से हैं, लेकिन वह ओपन निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाली एकमात्र सांसद बन गई हैं.

जनता ने चुनाव अपने हाथ में लिया
राज्य सरकार मराठों से नहीं डरी तो इस चुनाव में मराठा समुदाय ने एकजुटता दिखाई. मराठा प्रदर्शनकारी मनोज जारांगे पाटिल ने अपील की है कि सरकार को जागना चाहिए और आरक्षण को लेकर फैसला लेना चाहिए. मनोज जारांगे पाटिल ने दावा किया है कि जनता ने इस चुनाव को अपने हाथ में ले लिया है.

मराठा समुदाय के सांसद
श्रीकांत शिंदे, स्मिता वाघ, साहू छत्रपति, नारायण राणे, डॉ. शोभा बच्चव, विशाल पाटिल, उदयनराजे भोसले , नरेश मस्के, सुप्रिया सुले, श्रीरंग बारणे, मुरलीधर मोहोल, दारिशशील मोहिते, संजय देशमुख, प्रतापराव जाधव, अरविंद सावंत, ओमप्रकाशराजे निंबालकर, राजाभाऊ वाजे, नीलेश लंका, संदीपन भुमरे, डॉ. कल्याण काले, बजरंग सोनावणे, अनुप धोत्रे, नागेश अष्टिकर, संजय जाधव, वसंत चव्हाण, दरह्यशील माने.

ओबीसी सांसद
डॉ. अमोल कोल्हे, रक्षा खडसे, प्रतिभा धानोरकर, सुनील तटकरे, डॉ. प्रशांत पडोले, अमर काले, संजय दीना पाटिल, सुरेश बालुमामा म्हात्रे, रवींद्र वायकर

अनुसूचित जाति सांसद
भाऊसाहेब वाकचौरे, प्रणीति शिंदे, वर्षा गायकवाड़, श्याम कुमार बर्वे, डॉ. शिवाजी कलगे, बलवंत वानखेड़े

अनुसूचित जनजाति सांसद
भास्कर भागरे, डॉ. हेमंत सावरा, डॉ. नामदेव किरसन, गोवल पदवी.

महाराष्ट्र में नए सियासी गठबंधन बनने के बाद पहली बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले एनडए को करारा झटका लगा है. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हुई है जबकि राज्य में एनडीए को सिर्फ 17 लोकसभा सीटें मिलीं. वहीं, लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस पार्टी ने जीती. कांग्रेस पार्टी को महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने 9 और शरद पवार की एनसीपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, एनडीए को महाराष्ट्र में बीजेपी ने नौ लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना सात और अजित पवार की एनसीपी एक लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की. राज्य में एक लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की है.

ये भी पढ़ें: जीत से उत्साहित कांग्रेस महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए बना रही विशेष रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.