ETV Bharat / bharat

यूसीसी बिल पर उत्तराखंड विधानसभा में मचा घमासान, विपक्ष ने खोला मोर्चा, प्रावधानों पर उठाये सवाल - यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हगंमा

Uproar over Uniform Civil Code, Uniform Civil Code Bill यूसीसी बिल पर उत्तराखंड विधानसभा में घमासान मचा हुआ है. विपक्ष के विधायकों ने इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है. विपक्ष के नेताओं ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के प्रावधानों पर गंभीर सवाल उठाये हैं. इसके साथ ही विपक्ष ने इस बिल को वोटों के ध्रुवीकरण का बिल बताया है.

Uproar over Uniform Civil Code,
यूसीसी बिल पर उत्तराखंड विधानसभा में मचा घमासान
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 1:10 PM IST

यूसीसी बिल पर उत्तराखंड विधानसभा में मचा घमासान

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार चल रहा है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पर चर्चा चल रही है. जिसमें विपक्ष के विधायकों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल के प्रावधानों पस धामी सरकार को जमकर घेर रहे हैं. विपक्ष की ओर से उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने मोर्चा संभाला.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर सबसे पहले हल्ला बोला. उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड की संस्कृति का हवाला देते हुए इसके प्रावधानों के विरोध में प्वाइंट्स रखे. उन्होंने कहा ये बिल युवाओं की गोपनीयता भंग करने की कोशिश है. उन्होंने कहा यूसीसी में प्रावधान है कि सभी को शादी रजिस्टर्ड करवानी होगी. साथ ही लिव इन रिलेशनशिप को भी रजिस्टर्ड करवाना होगा. उन्होंने कहा इस बिल में सहवास, संभोग जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है, ये राजकीय भाषा का अपमान है.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा इस बिल के बाद दूसरे राज्यों से हमारे प्रदेश में लोग आएंगे. दूसरे राज्यों से यहां लोग आकर कानूनी रूप से रहेंगे. उन्होंने आज तक धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है. इस बिल के बाद उत्तराखंड लिव इन रिलेशनशिप स्टेट के रूप में जाना जाएगा.

उन्होंने कहा लिव इन रिलेशनशिप को बैन किया जाना चाहिए था. भुवन कापड़ा ने कहा यूसीसी ने इसे अब कानूनी कर दिया है. यह सनातन परंपराओं पर हमला है. इसके जरिये जो रिपॉर्ड रखा जाएगा, उस पर सामाजिक दृष्टि होगी, उसका जिम्मेदार कौन होगा? इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि सभी धर्मों की अपनी संस्कृति है. सबकी अपनी अपनी पंरपराएं हैं. सभी की शादी रजिस्टर्ड होती है. हमारे देश में सभी एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. ये ही हमारे देश की खूबी है.

खबरें ये भी हैं

यूसीसी बिल पर उत्तराखंड विधानसभा में मचा घमासान

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार चल रहा है. विधानसभा सत्र के दूसरे दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पर चर्चा चल रही है. जिसमें विपक्ष के विधायकों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल के प्रावधानों पस धामी सरकार को जमकर घेर रहे हैं. विपक्ष की ओर से उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने मोर्चा संभाला.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर सबसे पहले हल्ला बोला. उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड की संस्कृति का हवाला देते हुए इसके प्रावधानों के विरोध में प्वाइंट्स रखे. उन्होंने कहा ये बिल युवाओं की गोपनीयता भंग करने की कोशिश है. उन्होंने कहा यूसीसी में प्रावधान है कि सभी को शादी रजिस्टर्ड करवानी होगी. साथ ही लिव इन रिलेशनशिप को भी रजिस्टर्ड करवाना होगा. उन्होंने कहा इस बिल में सहवास, संभोग जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है, ये राजकीय भाषा का अपमान है.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा इस बिल के बाद दूसरे राज्यों से हमारे प्रदेश में लोग आएंगे. दूसरे राज्यों से यहां लोग आकर कानूनी रूप से रहेंगे. उन्होंने आज तक धार्मिक पर्यटन के लिए जाना जाता है. इस बिल के बाद उत्तराखंड लिव इन रिलेशनशिप स्टेट के रूप में जाना जाएगा.

उन्होंने कहा लिव इन रिलेशनशिप को बैन किया जाना चाहिए था. भुवन कापड़ा ने कहा यूसीसी ने इसे अब कानूनी कर दिया है. यह सनातन परंपराओं पर हमला है. इसके जरिये जो रिपॉर्ड रखा जाएगा, उस पर सामाजिक दृष्टि होगी, उसका जिम्मेदार कौन होगा? इसका जवाब सरकार को देना चाहिए.

उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि सभी धर्मों की अपनी संस्कृति है. सबकी अपनी अपनी पंरपराएं हैं. सभी की शादी रजिस्टर्ड होती है. हमारे देश में सभी एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. ये ही हमारे देश की खूबी है.

खबरें ये भी हैं

Last Updated : Feb 7, 2024, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.