ETV Bharat / bharat

बनारस से प्रियंका के चुनाव लड़ने पर राजभर बोले- तो रोका किसने था, अजय राय पर कसा तंज- अब तेरा क्या होगा कालिया - OP Rajbhar taunt on Ajay Rai

बीते दिनों राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो मोदी भी हार जाते, जिसका समर्थन यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी किया था. अब सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने अजय राय पर चुटकी ली है.

बनारस से प्रियंका के चुनाव लड़ने पर राजभर का तंज.
बनारस से प्रियंका के चुनाव लड़ने पर राजभर का तंज. (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 7:05 PM IST

लखनऊ: बीते दिनों राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो मोदी भी हार जाते, जिसका समर्थन यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी किया था. अब सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने अजय राय पर चुटकी ली है. गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, प्रियंका गांधी को क्या किसी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने से रोका था. क्यों उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. और अब अजय राय भी कह रहे हैं कि प्रियंका अगली बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो अजय राय, तुम्हारा क्या होगा कालिया. राजभर ने कहा कि यदि प्रियंका वाराणसी से लड़ेंगी तो अजय राय क्या करेंगे.

वहीं लोकसभा चुनाव में जीतने वाले विधायकों के इस्तीफा के बाद अब उपचुजाव होना है. ऐसे में ओपी राजभर ने कहा कि हमने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले चार दिनों से वो मीटिंग्स कर रहे हैं. राजभर ने कहा कि वे साल भर चुनावी मोड में रहते हैं. उप चुनाव भी मजबूती से लड़ा जाएगा. राजभर ने कहा कि लोक सभा चुनाव में हमारे गठबंधन की राजनीतिक गणित कमजोर रही थी, समीक्षा की जा रही है कि आखिर हम कहां कमजोर निकले हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. राजभर के कोटे में घोसी सीट आई थी, जहां उनके बेटे अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया गया था. हालांकि राजभर के सभी जातीय समीकरण ध्वस्त हो गए और सपा के राजीव राय ने एक बड़े अंतराल से अरविंद राजभर को हरा दिया था. जिसके बाद राजभर ने कहा था कि, विपक्ष के संविधान बचाओ के नारे ने सभी समीकरण बिगाड़ दिए थे और हम लोगों को समझाने में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें :अनुप्रिया और राजभर के बड़बोलेपन ने बिगड़ा बीजेपी का खेल, राजा भैया का बढ़ा प्रभाव - Bahubali MLA Raja Bhaiya

लखनऊ: बीते दिनों राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा कि यदि प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो मोदी भी हार जाते, जिसका समर्थन यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी किया था. अब सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने अजय राय पर चुटकी ली है. गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, प्रियंका गांधी को क्या किसी ने वाराणसी से चुनाव लड़ने से रोका था. क्यों उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. और अब अजय राय भी कह रहे हैं कि प्रियंका अगली बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी तो अजय राय, तुम्हारा क्या होगा कालिया. राजभर ने कहा कि यदि प्रियंका वाराणसी से लड़ेंगी तो अजय राय क्या करेंगे.

वहीं लोकसभा चुनाव में जीतने वाले विधायकों के इस्तीफा के बाद अब उपचुजाव होना है. ऐसे में ओपी राजभर ने कहा कि हमने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले चार दिनों से वो मीटिंग्स कर रहे हैं. राजभर ने कहा कि वे साल भर चुनावी मोड में रहते हैं. उप चुनाव भी मजबूती से लड़ा जाएगा. राजभर ने कहा कि लोक सभा चुनाव में हमारे गठबंधन की राजनीतिक गणित कमजोर रही थी, समीक्षा की जा रही है कि आखिर हम कहां कमजोर निकले हैं.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. राजभर के कोटे में घोसी सीट आई थी, जहां उनके बेटे अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया गया था. हालांकि राजभर के सभी जातीय समीकरण ध्वस्त हो गए और सपा के राजीव राय ने एक बड़े अंतराल से अरविंद राजभर को हरा दिया था. जिसके बाद राजभर ने कहा था कि, विपक्ष के संविधान बचाओ के नारे ने सभी समीकरण बिगाड़ दिए थे और हम लोगों को समझाने में नाकाम रहे.

यह भी पढ़ें :अनुप्रिया और राजभर के बड़बोलेपन ने बिगड़ा बीजेपी का खेल, राजा भैया का बढ़ा प्रभाव - Bahubali MLA Raja Bhaiya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.